(Ankit Baiyanpuria Biography in Hindi, gym trainer, bio, caste, village name, 75day, income, age, networth) अंकित बैयानपुरिया की जीवनी, इन्फ्लुएंसर, फिटनेस ट्रेनर, यूट्यूब, इंस्टग्राम, जाति, गांव का नाम, 75day चैलेंज, कमाई, सम्पति, नेटवर्थ
भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था, “अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।” ऐसा लिखने का हमारा तात्यपर्य आज के Ek Jivani लेख से है। हम बात करने जा रहें हैं फिटनेस इन्फ्लुएंसर अंकित बैयानपुरिया की जिनका कुस्ती कैरियर चोट लगने के कारण ख़तम खत्म हो गया मगर उन्होंने हार नहीं मानी और एक इन्फ्लुएंसर के रूप में तहलका मचा दिया।
अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय (Ankit Baiyanpuria Biography in Hindi)
बयानपुर, सोनीपत, हरियाणा में 31 अगस्त 1993 को अंकित सिंह का जन्म हुआ था, अंकित सिंह उर्फ़ अंकित बैयानपुरिया। इनके माता पिता एक किसान हैं और एक मध्यम परिवार से हैं। इनकी आरंभिक शिक्षा अपने गांव में ही हुई। इसके आगे की शिक्षा सोनीपत के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 12 तक की, उसके बाद इन्होने अपने स्नातक की डिग्री महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से पूरा किया। मजदुर माता पिता के आश्रय में पले बढ़े अंकित का प्रारंभिक जीवन संघर्षो से भड़ा था। जीवन के इस शुरूआती मोड़ से लेकर सोशल मीडिया लाइमलाइट का ये सफर कुछ आसान नहीं था। अंकित बैयानपुरिया ने हमेशा अपना कैरियर कुश्ती में बनाना चाहा, जैसा की हम सब जानते हैं किस प्रकार से ये खेल इनकी मिट्टी के संस्कृति में निहित है। मगर एक चोट ने इनकी राह बदल दी। स्लिप डिस्क या यु कहें कंधे की हड्डी खिसक जाने की वजह ने इनकी कुश्ती यात्रा को समाप्त कर दिया। मगर उनके अंदर के चिंगारी ने उन्हें सोने नहीं दिया।
Real Name | Ankit Singh Baiyanpuria |
Profession | Fitness Influencer |
Date of Birth | 31 August 1993 |
Age | 30 |
Birth Place | Bayanpur, Sonipat, Haryana |
Nationality | Indian |
Home Town | Bayanpur, Sonipat, Haryana |
Marital Status | Unmarried |
Address | Sonipat, Haryana |
अंकित बैयानपुरिया कुछ न कुछ करने को हमेशा प्रतिबद्ध दिखे, इसी खोज में 75-दिवसीय हार्ड चैलेंज दिखा। अंकित बैयानपुरिया ने चुनौतीपूर्ण “75 हार्ड चैलेंज” की शुरुआत 27 जून 2023 को किया। इस चैलेंज को डिज़ाइन एक अमेरिकी author Andy Frisella ने की थी। इस चैलेंज में रोज का पांच टास्क शामिल है, एक प्रोग्रेस की सेल्फी लेना, स्ट्रिक्ट डाइट प्लान का पालन करना, शराब या cheat meals को शामिल नहीं करना है, 4 लीटर पानी पीना, बुक (non-fiction book) पढ़ना काम से काम 10 पेज डेली, और पांचवा 45 मिनट का दो वर्क आउट सेशन मतलब कसरत करना, एक घर में तो एक बाहर जा कर करना चाहे मौसम जैसा भी रहे। अगर आप किसी भी टास्क को पूरा करने में असफल होते हैं तो इस चैलेंज में बने रहने के लिए वो टास्क आपको फिर से पहले दिन से शुरू करना होगा।
अनुसासन और लचीलेपन की एक कठोर परीक्षा, लेकिन अंकित बैयानपुरिया ने इस चुनौती को स्वीकार कर अपने मानसिक दृढ़ता को मजबूत बनाया। केवल 1% पार्टिसिपेंट्स ने सफलतापूर्वक इसे पूरा किया।
अंकित की अपने टास्क को प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें लोकप्रिय बना दिया। इंस्टाग्राम पर सिर्फ 28 दिनों में उनके फॉलोवर्स 2.5 मिलियन हो गए।
अंकित बैयानपुरिया नेटवर्थ (Ankit Baiyanpuria Networth)
अंकित बैयानपुरिया एक सोशल मीडिया सेंसेशन, इन्फ्लुएंसर के रूप में उभरे हैं। इनके कमाई के बहुत सारे माध्यम हैं, Youtube, Instagram जिम ट्रेनर प्रमुख है। अंकित brand endorsements से भी पैसा कमाते हैं। इनके कमाई के बारे में कही भी जानकारी स्पष्ट नहीं है सभी ने बस आकलन मात्रा ही लगा रखा है। अगर सभी रिसोर्स को इकठ्ठा कर एक मिश्रित आकलन किया जाए तो सम्भतः इनकी महीने की कमाई 1.5 से 2 लाख के बीच मानी जा सकती है। इस प्रकार अभी इनका नेटवर्थ ज्यादा न हो कर 30 – 35 लाख जरूर हो गयी होगी।
अंकित बैयानपुरिया के बारे में रोचक तथ्य
- अंकित बैयानपुरिया वर्कआउट के बाद बादाम रगड़ा पीते हैं, इसके अलावा ये दूध, बादाम और घी जैसी चीजें का भी सेवन करते हैं।
- बुल न्यूट्रिशन कैफे, गुरुग्राम के आधिकारिक एथलीट हैं अंकित बैयानपुरिया वो अपने वीडियो में मसलब्लेज़ उत्पादों का प्रचार भी करते हैं।
- 75 हार्ड चैलेंज के दौरान अंकित बैयानपुरिया के कई मीम्स बनाए गए थे, जिसमें भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और प्रसिद्ध भारतीय मनोरंजन उद्योग के पात्रों के वीडियो संपादित करना शामिल था, जिसमें अंकित की आवाज को डब किया गया था।
- वह हिंदू हैं और हिंदू धर्म का पालन करते हैं, भगवान हनुमान, भगवान राम और भगवान कृष्ण सहित विभिन्न हिंदू देवताओं के अनुयायी हैं।
Conclusion
इस लेख में हमने अंकित बैयानपुरिया की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, यहाँ हमनें उनकी जीवनी, यूट्यूब चैनल, इंस्टग्राम, जाति, गांव का नाम, 75day चैलेंज, कमाई, सम्पति, नेटवर्थ के बारे में बताया है. (Ankit Baiyanpuria Biography in Hindi, bio, caste, village name, 75day, income, age, networth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।
FAQs
Q- अंकित बैयानपुरिया क्या करते हैं?
Ans- यूट्यूबर, इन्फ्लुएंसर, फिटनेस ट्रेनर
Q- अंकित बैयानपुरिया का गांव कहाँ है?
Ans- बयानपुर, सोनीपत, हरियाणा
Q- अंकित बैयानपुरिया किस जाति से हैं?
Ans- हिन्दू
Q- अंकित बैयानपुरिया की उम्र कितनी है?
Ans- 30 साल
Q- अंकित बैयानपुरिया कितना कमाते हैं?
Ans- 1.5 से 2 लाख हर महीना