(Rupali Ganguly Biography in Hindi, bio, wife, income, age, husband, family, networth) रुपाली गांगुली का जीवन परिचय के बारे में जानकारी साझा की, यहाँ हमनें इनकी जीवनी, शादी, पति, परिवार, बायोग्राफी, उम्र, कमाई, सम्पति, नेटवर्थ, के बारे में बताया है।
भारत में एक आदर्श बहू और उस पर बनने वाली फिल्म और सीरियल का हमेशा से बोलबाला रहा है। हर एक भारतीय नारी उसे खुद को जोड़ कर देखती हैं, यही कारण है हमारे देश में सीरियल ख़ास कर महिला और ख़ास कर गृहिणी महिला को ध्यान में रख कर बनाया जाता है। इसी कड़ी में एक दशक पहले स्मृति ईरानी (यू तो वर्तमान में वो बीजेपी की सांसद हैं जो कांग्रेस अध्यछ राहुल गाँधी को हरा कर आयी हैं) द्वारा अभिनीत एक सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने टेलीविज़न जगत में तहलका मचा दिया था। आज के वक़्त ने उस वक़्त की पुनरावृत्ति की है जहां रुपाली गांगुली ने भी एक ऐसी गृहिणी की दमदार भूमिका निभाई है जिसे देखने को हर एक महिला बेचैन सी रहती हैं। दर्शकों का यही प्यार उनके सीरियल अनुपमा को पिछले दो साल से TRP में टॉप पर रखा है। यू तो रुपाली गांगुली कई सीरियल में काम कर चुकी साथ ही वो एक थिएटर कलाकार भी हैं।
रुपाली गांगुली का जीवन परिचय (Rupali Ganguly Biography in Hindi)
कोलकाता, पश्चिम बंगाल में जन्मी रुपाली गांगुली का जन्म 5 अप्रैल 1977 को हुआ था। ये एक बंगाली हिन्दू परिवार से हैं। रुपाली के पिता अनिल गांगुली जो पहले से फिल्म और निर्देशन से जुड़े थे और माँ रजनी गांगुली भी एक फिल्म निर्माता रहीं, वहीं उनका भाई विजय गांगुली भी पेशे से एक एक्टर और प्रोडूसर हैं। यही कारण है की इन्होंने बचपन से फिल्म इंडस्ट्री को बेहद करीब पाया जिसकी वजह से इनका समय के साथ अभिनय निखर कर आया और टीवी पर एक सशक्त अभिनेत्री के रूप में काम किया। इन्होंने होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है।
रूपाली गांगुली एक्टिंग कैरियर (Rupali Ganguly Acting Career)
रुपाली गांगुली ने अपने पिता की फिल्म साहेब से 1985 में अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की थी जब वह महज सात साल की थी। टेलीविज़न डेब्यू या उस पर उनकी शुरुआत सुकन्या से सन 2000 में हुई, उसके बाद भाभी और संजीवनी नामक सीरियल में भी नज़र आयी। फिर उनकी काफी चर्चित सीरियल साराभाई बनाम साराभाई आई, जिसमें उन्होंने एक मध्यम वर्गीय महिला का किरदार निभाया था जो बहुत ही उच्च घराने या सोसाइटी में व्याही जाती हैं। मोनिशा साराभाई के किरदार ने सबका मन मोह लिया था, उस किरदार को लोगो ने खूब सराहा और व्यापक प्यार भी दिया। इस सीरियल ने इनके कद को और ऊँचा कर दिया, इसके बाद उन्हें एक पर एक सीरियल ऑफर होने लगे जिन सब में उन्होंने काम किया। बाद में किये गए सीरियल जो काफी नाम तो नहीं कमा पायी मगर इनको दर्शको का प्यार हमेशा मिला वो हैं कब्यांजलि, कहानी घर घर की, अंतरा और परवरिश – कुछ खट्टी कुछ मीठी।
टीवी सीरियल से हट कर रुपाली गांगुली ने Big Boss Season 1, Khatro ke khiladi & Kitchen Champion 2 जैसे रियलिटी शो में भी नज़र आ चुकी हैं। इन सब के अलावा इन्होंने फिल्म में भी अपने हाथ आजमा चुकी हैं, दो आंखें बारह हाथ, मेरा यार मेरा दुश्मन और सत्रंगी पैराशूट इनके द्वारा किये गए कुछ फिल्में हैं। बहुत लम्बे अंतराल के बाद इन्होंने अपनी वापसी की, लोग समझ रहे थे शायद उन्होंने टीवी जगत से ब्रेक ले लिया है। लेकिन वापसी इतनी दमदार होगी किसी ने सोचा न था। स्टार प्लस पे आने वाली सीरियल अनुपमा ने इनको घर घर का हीरो बना दिया। महिला इनको देखना बहुत पसंद करती हैं। इस सीरियल ने इनको बहुत मशहूर कर दिया जिसे इनकी आय के स्रोत भी बढ़ गए क्योकि इनको ब्रांड एंडोरमेंट भी मिलने लगा।
रूपाली गांगुली की शादी एवं पति (Rupali Ganguly Marriage and Husband)
इनके पति का नाम अश्विन वर्मा है जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। जिस से इनको एक बेटा भी है जिसका नाम रुद्रांश है। इनकी शादी 13 फरवरी 2013 को हुई थी।
Interesting Facts about Rupali Ganguly
- रूपाली गांगुली का जन्म एक बंगाली हिन्दू परिवार में हुआ है।
- एक्टिंग की दुनिया में इन्होने सात साल के उम्र में ही कदम रख दिया था।
- इन्होंने एनिमेटेड फिल्म में भी अपनी आवाज़ दी है जिसका नाम दशावतार है।
- इनका बिज़नेस से भी लागब रहा है इसलिए ये एक एडवरटाइजिंग एजेंसी भी चलती हैं।
- अनुपमा नमस्ते अमेरिका के साथ अपना डिजिटल डेब्यू Disney+ Hotstar के साथ कर चली हैं।
रुपाली गांगुली नेटवर्थ ( Rupali Ganguly Networth)
हालांकि इनके नेटवर्थ का कोई आधार नहीं है फिर भी अगर सूत्रों या सोशल मीडिया को माने तो ये करीब 15 से 20 करोड़ की मालकिन हैं। ये अपने एक एपिसोड का करीब 70 हजार लेती हैं इसके अलावा ब्रांड इंडोर्समेंट है। इनको गाड़ियों का भी बहुत शौक है, इनके पास जगुआर एक्सजे के अलावा महिंद्रा थार भी है।
Conclusion
इस लेख में हमने रुपाली गांगुली की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, यहाँ हमनें इनकी जीवनी, शादी, पति, परिवार, बायोग्राफी, उम्र, कमाई, सम्पति, नेटवर्थ, के बारे में बताया है। (Rupali Ganguly Biography in Hindi, bio, wife, income, age, husband, family, networth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।
FAQs
Q- रुपाली गांगुली फर्स्ट सीरियल?
Ans- सुकन्या
Q- रूपाली गांगुली के कितने बच्चे हैं?
Ans- एक बेटा है।
Q- रुपाली गांगुली की फ़िल्में?
Ans- दो आंखें बारह हाथ, मेरा यार मेरा दुश्मन और सत्रंगी पैराशूट
Q : रूपाली गांगुली के पति का क्या नाम है?
Ans : अश्विन के वर्मा
Q : रूपाली गांगुली यानि अनुपमा कितने साल की है?
Ans : 45 साल की हैं।
Q : रूपाली गांगुली यानि अनुपमा की सैलरी कितनी है?
Ans : 70 हजार प्रति एपिसोड
Q : रूपाली गांगुली का जन्मदिन कब है?
Ans : 5 अप्रैल