के एल राहुल का जीवन परिचय, क्रिकेटर | KL Rahul Biography In Hindi

के एल राहुल का जीवन परिचय, उम्र, शतक, आईपीएल, रिकॉर्ड, ODI, सेंचुरी, सम्पति, नेटवर्थ (KL Rahul Biography in Hindi, ODI, IPL, centuries, age, runs,wife, Records, networth)

मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ जिसने अपने दम पर उस क्रिकेट में जगह बनायीं जहां इस खेल को धर्म की तरह पूजते हैं, वहीं एक से बढ़कर एक दिग्गज शूरमा इस खेल को खेला और उनकी ख्याति पुरे देश दुनिया में फैल गयी। भारत ने क्रिकेट में एक से एक दिग्गज दिये जिन्होंने इस खेल से अपने देश का नाम रौशन किया। इन्ही खिलाड़ियों में एक जिनके प्रतिभा के हर कोई कायल हैं, KL Rahul। राहुल ICC Men’s Cricket World Cup 2023, India में होने वाले भारत के पहले मैच में जो की ऑस्ट्रेलिया से था, विराट कोहली के साथ नाबाद 97 रन बना कर भारत को न सिर्फ जीत दिलाई बल्कि अपने देश का गौरव भी बढ़ाया।

के एल राहुल का जीवन परिचय (KL Rahul Biography In Hindi)

कर्नाटक के मंगलुर में 18 अप्रैल 1992 को हिन्दू परिवार में जन्मे लोकेश राहुल या केएल राहुल एक लोकप्रिय प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ हैं ये एक वैकल्पिक विकेट कीपर भी हैं। इनके पिता केएन लोकेश जो पेशे से एक प्रोफेसर हैं, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में कार्यरत हैं वही माँ राजेश्वरी हिस्ट्री प्रोफेसर, मंगलोर यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं। KL Rahul की आरंभिक शिक्षा NIT, सूरतकल से हुई थी, उसके बाद की शिक्षा इन्होने श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। केएल राहुल का क्रिकेट के प्रति प्रेम बचपन के दिनों से ही दिखता था,यही वजह रही जो उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट अकादमी में दाखिला करा दिया जो उनके स्कूल और घर से काफी दूर था, लेकिन वो कहते हैं न कुछ पाने की इच्छा दिल से हो फिर आपको कोई रोक नहीं सकता। उनके पिता भी क्रिकेट के बहुत प्रशंसक रहे हैं और महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन। यहाँ से राहुल अंडर-13 मैंगलोर की टीम में चयन हो गया और इनकी क्रिकेट जर्नी का आरंभ हो गया।

KL Rahul Biography EkJivani
– KL Rahul Biography EkJivani
नाम (Name) केएल राहुल
पूरा नाम (Full Name) कन्नौर लोकेश राहुल (Lokesh Rahul)
जन्म दिनांक (Date Of Birth) 18 अप्रैल 1992
उम्र (Age) 31 साल
जाति (Caste) हिन्दू
शिक्षा (Education) ग्रेजुएट
स्कूल (School) NITK English Medium School, Surathkal
माता (Mother) राजेश्वरी
धर्म हिंदू
बहन (Sister) भावना
पिता (Fathers) के. एन लोकेश
राष्ट्रीयता भारतीय
गर्ल फ्रेंड्स (GF) एलिकिजर नाहर (मॉडल)
शौक शरीर पर टैटू बनवाना और संगीत
आदर्श क्रिकेटर राहुल द्रविड़

केएल राहुल का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन (Domestic Cricket)

इनका चयन अंडर – 19 के लिए हुआ और अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट विश्वकप टीम की बागडोर भी इनके हाथों में दी गयी थी, जहाँ इनका परफॉरमेंस मिलाजुला रहा। क्योंकि औसतन रन बेहतर नहीं रहा, छः पारी में 143 रन ही बना सके। फिर उसके बाद केएल राहुल का चयन फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए कर्नाटक के लिए हुआ। इनका पहला मुकाबला हैदराबाद से किया था। बेहतर न कर पाने की वजह से इनको फर्स्ट क्लास क्रिकेट से एक साल के लिए ड्राप कर दिया गया था। अगले सत्र में इनकी जोरदार वापसी हुई 2013-14 में इन्होंने बेहतर करते हुए 1033 रन बनाये। ये सर्वाधिक स्कोर करने वाले खिलाडी बन गए और और कर्णाटक को रणजी में जीत भी दिलाई। इनके अगले कदम आईपीएल की और बढ़ चले। उसके बाद दलीप ट्रॉफी 2014-15 में, पहली पारी में 185 रन और दूसरी पारी में 152 रन बना मैन ऑफ द मैच भी रहे। उसके बाद का सत्र 2014-15 में उतरप्रदेश के खिलाफ राहुल ने तिहरा शतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगाकर सबको चौका दिया।

केएल राहुल अंतर्राष्ट्रीय करियर (KL Rahul International Career)

केएल राहुल का टेस्ट  (KL Rahul Test)

घरेलु क्रिकेट में धमाकेदार अंदाज को देख 2014 को बॉक्सिंग डे इंटरनेशनल टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न में राहुल की एंट्री हुई। प्रदर्शन अच्छा ना होने के बाबजूद उन्हें सिडनी में खेलने का मौका मिला। यहाँ इन्होंने अपनी छमता को दर्शाते हुए शतक जड़ा। उसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका के लिए इनका चयन हुआ। 2015 में श्रीलंका के खिलाफ इन्होंने फिर से शतक बनाया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच 2016 में केएल राहुल को ओपनिंग करने का मौका मिला और ओपनिंग मैच में इन्होंने फिर से शतक लगाया। 2021 में इनकी वापसी टेस्ट टीम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उपकप्तान के रूप में हुई और दूसरे ही टेस्ट में उन्हें कप्तान बनने का मौका मिला।

केएल राहुल वनडे (KL Rahul ODI)

केएल राहुल का डेब्यू मैच 11 जून 2016 में जिम्बाबे के खिलाफ हुआ था,इस मैच में भी राहुल ने शतक बनाया था। अपने डेब्यू मैच में वो शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने, इस मैच में इन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज से नवाजा गया। इनके अच्छे परफॉरमेंस की वजह से इन्हें ICC International World Cup 2019 के लिए चयन किया गया जिस में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरी बनाई थी। फिर 2021 में साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले सीरीज में कप्तान बनाया गया।

केएल राहुल टी20 (KL Rahul T20I)

जिम्बाब्बे के खिलाफ ही 18 जून 2016 को इनका T20I डेब्यू हुआ था। यहाँ भी डेब्यू पर इन्होंने शतक बनाया, इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में शतक। न्यूजीलैंड दौरे पर इन्होंने कुल 224 रन बनाये और मैन ऑफ़ द सीरीज भी मिला। T20I के लिए 2021 में वाईस कप्तान बनाये गए।

केएल राहुल का आईपीएल (KL Rahul T20I)

आईपीएल में इनकी एंट्री 2013 में ही हो गयी थी। उस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विकेटकीपर के रूप में ख़रीदा था। फिर अगले सीजन 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद ने इन्हें 1 करोड़ में ख़रीदा। दो सीजन ये कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए। फिर 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में लौट कर अच्छा खेल दिखाया। 2018 में केएल राहुल की उच्चतम बोली लगी और किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ में ख़रीदा। इस सीजन में इनका दमदार प्रदर्शन रहा और 659 रन बनाये। आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक सिर्फ 14 गेंदों पर राहुल के ही नाम है। 2019 में राहुल ने 14 मैचों में 593 रन बनाए तो 2020 में इन्हें अपने टीम का कप्तान बनाया गया, इस सीजन में इन्होंने सबसे ज्यादा 14 मैचों में 670 रन बनाया तो इन्हें ऑरेंज कैप मिली। 2021 में 14 मैचों में 626 रन। राहुल को 2022 में लखनऊ सुपरजॉइंट्स ने 17 करोड़ में ख़रीदा जो इतिहास की सबसे बड़ी बोली थी।

के एल राहुल वाइफ/गर्लफ्रेंड (KL Rahul Wife)

के एल राहुल अपने लॉन्ग टाइम से रही गर्लफ्रेंड और फ़िल्मी जगत की खूबसूरत अभिनेत्री अथिया शेट्टी से 2023 मुंबई के खंडाला में शादी की। अथिया शेट्टी बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी है। फिल्म हीरो से आथिया ने अपने कैरियर की शुरुआत की थी।

KL Rahul Athiya Shetty EkJivani
– KL Rahul Athiya Shetty – EkJivani

के एल राहुल की कुल संपत्ति (KL Rahul Networth)

वैसे तो इनकी सम्पति का कोई स्पष्ट व्योरा नहीं है फिर भी अनुमानतः या फिर मीडिया की माने तो के एल राहुल की कुल सम्पति 100 करोड़ मानी गयी है। क्रिकेट के अलावा उनकी कमाई ब्रांड एंडोरस्मेंट से भी होती है। इनके पास अपना घर भी है साथ ही ये लग्जरी कारों के भी शौकीन है। उनके पास 5 महंगी कारें है जिसमें BMW X7, Range Rover sport, Mercedes GLS 35od, BMW 5Serios, Audi Q7 कार है।

राहुल के बारे में कुछ रोचक तथ्य
  • 7 बार 50 का स्कोर लगातार बनाने वाले राहुल यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह एकमात्र भारतीय हैं।
  • राहुल के पास कितने टैटू हैं ?? कभी सोचा है।
  • राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानते हैं केएल राहुल।

Conclusion

इस लेख में हमने के एल राहुल का जीवन परिचय के बारे में जानकारी साझा की, यहाँ हमनें उनकी जीवनी, उम्र, वाइफ, शतक, आईपीएल, रिकॉर्ड, ODI, सेंचुरी सम्पति, नेटवर्थ के बारे में बताया है। (KL Rahul Biography in Hindi, ODI, IPL, centuries, age, runs,wife, Records, networth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

FAQs

Q- KL राहुल कौन है ?

Ans- भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज

Q- KL राहुल का पूरा नाम क्या है?

Ans- कन्नानूर लोकेश राहुल

Q- केएल राहुल की पत्नी का नाम क्या है?

Ans- अभिनेत्री अथिया शेट्टी जो बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी है

Q- केएल राहुल की उम्र कितनी है?

Ans- 31 साल (Kl Rahul Age)

Q- केएल राहुल का जन्म कब और कहां हुआ था?

Ans- 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के मंगलूर शहर में हुआ था.

Q- Kl Rahul Net Worth?

Ans- 8.5 मिलियन अमरीकी डालर

Q- केएल राहुल का जर्सी नंबर क्या है?

Ans- 11

Q- केएल राहुल की गर्लफ्रेंड कौन है?

Ans- आथिया शेट्टी

Leave a Comment