शूरा खान का जीवन परिचय | Sura Khan Biography In Hindi, Makeup Artist

शूरा खान का जीवन परिचय, विकी, कैरियर और नेटवर्थ के बारे में बताया ( Sura Khan Biography in Hindi, Wiki, Age, film, bollywood, Husband, second wife of the Arbaaz Khan, career and networth)

इस समय सभी जगह पर शूरा खान (Sura Khan)  का नाम काफी चर्चाओं में बना हुआ है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर Shura Khan कौन है और यह इस समय इतनी ज्यादा चर्चाओं में अचानक से कैसे आई है, तो आपको आज हम Sura Khan से जुडी तमाम जानकारिया देने वाले है, जिससे आप इनके बारे में और भी बेहतर तरीके से जान पायेगे।

शूरा खान का जीवन परिचय (Sura Khan Biography In Hindi)

शूरा खान (Shura Khan) के जन्म की बात की जाये तो, इनका जन्म 5 जुलाई 1982 लंदन में हुआ था। सूरा खान की माता और पिता के बारे में बताये तो, एक मुस्लिम परिवार से हैं, वही उनकी माता एक हिंदू शास्त्रीय संगीत की अच्छी जानकार भी रही है। शूरा खान ने अपनी स्कूली शिक्षा जानकीदेवी पब्लिक स्कूल, मुंबई से की है, जिसके बाद उन्होंने दुबई जाकर अमेरिकन साइंटिफिक स्कूल, संयुक्त अरब अमीरात से आगे की पढाई पूरी की है।

शूरा खान करियर (Sura Khan Career)

शूरा खान (Shura Khan) ने अपने करियर की शुरुआत से ही एक बेहतर मेकअप आर्टिस्ट बनने के बारे में सोचा है। क्योंकि उन्हें इस फील्ड में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रहा है। वह बचपन से पढ़ाई में काफी अच्छी रही है, इसलिए उन्होंने अपने प्रोफेशनल कोर्स के रूप में इस प्रोफेशनल को चुना और मेकअप आर्टिस्ट के तोर पर काम शुरू किया। शूरा खान टाउन मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर बॉलीवुड में दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी की प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट भी हैं। इसके साथ ही वह छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस टीना दत्ता की भी मेकअप आर्टिस्ट रह चुकी है। इस तरह से शूरा खान की सेलेब्स की लिस्ट में कई नाम शामिल हैं।

Sura Khan Biography in Hindi EkJivani
– Sura Khan Biography in Hindi

शूरा खान का बॉलीवुड में डेब्यू – Bollywood Debut

वैसे तो शूरा खान (Shura Khan) ने अपने करियर की शुरुआत एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में की थी, लेकिन उन्होंने जल्द ही फ़िल्मी दुनिया में भी कदम रखने के बारे में सोच लिया। आपको बता दे कि, यह बचपन से ही मेकअप आर्टिस्ट और एक बड़ी एक्टर बनना चाहती थी। उन्होंने 16 साल की उम्र से ही अभिनय करना शुरू कर दिया था।

उन्होंने बॉलीवुड में अपने फिल्में करियर की शुरुआत अर्जुन कपूर की फिल्म औरंगजेब से की है जो की, साल 2023 में आई थी। उसके बाद उन्होंने “देसी कट्टे (Desi Kattey)” के रूप में एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर कार्य किया है, जिसमें उन्होंने लीड बेहतर अभिनय किया है, जिसमें उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ की गई है।

शूरा खान ने गाये फिल्मो में गाने – Film Songs

शूरा खान (Shura Khan) गाने की भी काफी शौकीन रही है और उन्होंने कई फिल्मो के गानों में अपनी आवाज दी है। उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 2019 में शुरू की थी और उसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में बैक टू बैक कई गाने गए। आपको बता दे की शूरा खान (Shura Khan) ने अपना पहला गाना “पंजाबन गाना गया था जो, एक सुपर डुपर हिट रहा था। इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म “सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate) के लिए भी सुसु कुसु गाने को अपनी आवाज दी है। उनके इस गाने को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है।

शूरा खान की चर्चा में आने का कारण

हम सभी जानते हैं कि, मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के बाद अरबाज खान  (Arbaaz khan) जॉर्जिया एंड्रॉयड के साथ अफेयर को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में रहे थे, लेकिन अचानक नया मोड़ लेते हुए अरबाज खान ने शूरा खान के साथ शादी करने का फैसला लिया। अरबाज खान और शूरा खान (Shura Khan) ने रविवार 24 दिसंबर 2023 को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं।

इन दोनों की शादी अर्पिता खान के घर पर निजी तरीके से हुई है, आपको बता दे की अरबाज खान  (Arbaaz khan) की उम्र इस समय 56 साल है, वही शुरा की उम्र 41 साल है। दोनों के बीच में 15 साल की उम्र का भी फासला है, लेकिन इन दोनों के बीच में प्यार की शुरुआत काफी समय पहले हो गई थी और लगभग 9 महीने एक दूसरे के साथ डेटिंग करने के बाद यह एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बांध गये।

Sura Khan Biography in Hindi EkJivani
– Sura Khan Biography

शूरा खान “सोशल मीडिया”

सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। इस समय उनके इंस्टाग्राम पर कई फॉलोअर्स देखने को मिल जाएंगे। इसके साथ ही शूरा खान (Shura Khan) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर विडियो के मध्यम से कई तरह के मेकअप टिप्स भी प्रदान करते हुए देखी जाती है, जिसकी वजह से वह अच्छी खासी कमाई भी सोशल मीडिया के माध्यम से करती है।

शूरा खान की सम्पति (Sura Khan Net Worth)

शूरा खान ने हाल ही में सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ शादी की है, अगर शादी से पहले इनके सम्पति की बात की जाए तो ये भी अपना मुकाम अच्छी रखती हैं यहाँ तक बॉलीवुड में इन्होंने अपने खुशल अदाएगी और गायकी के जलबे बिखेर चुकीं हैं। अगर सूत्रो की माने तो करीब करीब 4 से 5 करोड़ की मालकिन हैं। चुकीं शूरा खान पेशे से एक कुशल Makeup Artist भी हैं और बॉलीवुड में कई जानी मानी हस्तियों की मेकअप आर्टिस्ट रह चुकीं हैं।

Conclusion

इस लेख में हमने शूरा खान की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, उनकी विकी, कैरियर और नेटवर्थ के बारे में बताया ( Sura Khan Biography in Hindi, Wiki, Age, education, film, bollywood, Husband, Arbaaz Khan Wife, career and networth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

EkJivani: 

Leave a Comment