खान सर का जीवन परिचय, विकी, ताजा ख़बर, सीईओ, वीडियो, कैरियर और नेटवर्थ (Khan Sir Patna Biography In Hindi, age, classes, wiki, real name, religion, cast, family, and networth)
आज के समय में बिहार में बच्चो को पढ़ाने वाले खान सर (Khan Sir) का अंदाज सभी लोगों को काफी पसंद आया है, जिसकी वजह से यह आज काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके साथ ही अपने ट्यूशन के वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हुए देखे जाते हैं, जिसके कारण इनकी प्रसिद्धि और भी बढ़ते हुए नजर आ रही है। लेकिन आज कई लोग इनके बारे में जानना चाहते हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल में खान सर से संबंधित सभी जानकारी आपको देने वाले हैं, जिसके बाद आप उनके बारे में सब कुछ जान जाएंगे।
खान सर का जीवन परिचय (Khan Sir Patna Biography In Hindi)
कई लोगों का मानना है कि, खान सर का असली नाम फैसल खान है और कोई उन्हें अमित सिंह नाम से बता रहा है। लेकिन आपको बता दे की असली खान सर का असली नाम फैजल खान और उनका जन्म गोरखपुर 1993 में हुआ था। वही उनके पिता नौसेना में अधिकारी थे और बड़े भाई भी सेना में है और आज देश की सेवा कर रहे है।
खान सर की शिक्षा (Education of Khan Sir)
खान सर (Khan Sir) को बचपन से ही पढ़ने में काफी अधिक रुचि रही है। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमएससी तक की पढ़ाई की है, इसके साथ ही उन्होंने NDA का एग्जाम पास किया, लेकिन एनडीए में उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया था। इसके बाद उन्होंने बच्चो को पढ़ाने में रूचि दिखाई है।
खान सर का कैरियर (Khan Sir Career)
खान सर (Khan Sir) वेसे तो शुरुआत में सेन में जाना चाहते थे, लेकिन उनका NDA में चुनाव नही हो पाया जिसके बाद उन्होंने बच्चो को पढ़ाने में रूचि रखी। आज खान सर पेशे से एक अध्यापक है। यह अपने पढ़ाने के मनोरंजक अंदाज के स्टाइल के कारण खान सर के नाम से सम्पूर्ण भारत देश में प्रसिद्ध हो गए है। इसके अलावा यह ऑफलाइन कोचिंग भी पढ़ाते है। इनकी कोचिंग अटेंड करने के लिए एक बार में लगभग 2000 से ज्यादा विद्यार्थी मोजूद रहते है । इसके साथ ही इन्होने कुछ पुस्तके भी लिखी है, जैसे जनरल नॉलेज, और साइंस आदि पुस्तके और इन्होंने उर्दू भाषा में भी पुस्तक लिखी है।
यूट्यूब पर सबसे चर्चित शिक्षक हैं खान सर
आज के समय में खान सर (Khan Sir) यूट्यूब पर काफी चर्चित शिक्षा में से एक माने जाते हैं और उनके वीडियो काफी वायरल होते हैं उनकी एक वीडियो को लाखों लोगों द्वारा शेयर किया जाता है और उनका देसी और सहज अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आया है जिसकी वजह से उनकी यूट्यूब चैनल पर 1।45 करोड़ फॉलोवर्स मोजूद है। वर्तमान में यह यूट्यूब चैनल पर कोचिंग क्लासेज देते है, इनके चैनल का नाम Khan GS Research Centre है।
कड़ी मेहनत से पाया मुकाम
आज खान सर को सभी लोग काफी अच्छे तरीके से जानते हैं, लेकिन इसके पीछे भी उनकी कड़ी मेहनत है। पटना आने पर उन्होंने अपने कोचिंग इंस्टिट्यूट खोला था, जहां पर कुछ ही बच्चों के साथ उन्होंने अपने कोचिंग की शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और उन्होंने Khan GS Research Centre नाम से एक यूट्यूब चैनल खोल लिया और जब कोरोना कल के समय में लोगों ने सबसे ज्यादा इंटरनेट का उपयोग किया, उस समय उन्होंने अपना देसी अंदाज वाले वीडियो को अपलोड किया जो की, हिट होते चले गए।
इसके बाद उनकी यूट्यूब पर भी फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती गई और धीरे-धीरे उनके इंस्टिट्यूट में भी काफी बच्चे पढ़ने के लिए आने लगे। इस तरह से आज उनकी कोचिंग संस्थान में एक बार में लगभग 2000 से भी अधिक बच्चे पढ़ाई करते हुए नजर आ रहे है और यह यूट्यूब और ऑफलाइन कोचिंग के माध्यम से पैसा कमाते हुए देखे जा सकते हैं।
खान सर का विवादों से रहा नाता
खान सर का पढ़ने का अंदाज काफी अलग है और यह बच्चों को समझाते हुए कई बार विवादों में भी फंस चुके हैं, ऐसा ही कुछ पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को देश से निकलने को लेकर भी मिस्ट्री समझते हुए उन्होंने समुदाय विशेष पर ज्यादा बच्चे पैदा करने को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह काफी सुर्खियों में रहे थे और लोगों ने उनके खिलाफ कार्यवाही की भी मांग की थी।
खान सर की कुल सम्पति (Khan Sir Patna Net Worth)
खान सर शिक्षक के साथ साथ एक यूटूबर भी हैं जहाँ ये अपने क्लासेस के वीडियो अपलोड करते हैं। खान सर अपने यूट्यूब चैनल पर सिर्फ क्लास से जुड़े वीडियो ही नहीं वरन बहुत महवत्पूर्ण जानकारी भी डालते हैं जिसे अन्य लोग भी बड़े चाऊ से देखते हैं। खान सर के यूट्यूब चैनल पर करीब 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं जहां से इनकी आमदनी 10-12 लाख रुपये हर महीने हो जाती है। खान सर पटना अपने प्रसिद्धि के कारन देश के बड़े बड़े शो पर फीचर हो चुके हैं। केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ तो कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी विथ कपिल शर्मा शो इन सब के साथ कई न्यूज़ चैनल ने भी इनको फीचर किया है। खान सर की कुल सम्पति करीब 5 करोड़ आकि गयी है सूत्रों से।
Conclusion
इस लेख में हमने खान सर की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, उनकी विकी, वीडियो, कैरियर और नेटवर्थ के बारे में बताया (Khan Sir Biography In Hindi, age, classes, wiki, real name, religion, cast, family, and networth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।