आईएएस आनंदी का जीवन परिचय | IAS Anandi Biography In Hindi

आईएएस आनंदी का जीवन परिचय, विकी, कैरियर और नेटवर्थ के बारे में बताया ( IAS Anandi Biography in Hindi, Wiki, Age, Family, Educational Qualification, UPSC Rank, Marksheet, career and networth)

आज के समय में कई युवा आईएएस (IAS) बनने का सपना देखते हैं और इसके लिए काफी तैयारी और मेहनत भी करते हैं। लेकिन इनमें से काफी कम ऐसे होते है, जो कि इस सफलता को प्राप्त कर इस पद को प्राप्त करते हैं। उन्ही में से एक ऐसी भी महिला है, जिन्होंने कठोर परिश्रम करके इस मुकाम को हासिल किया है।

आज हम बात करने वाले हैं, IAS आनंदी (IAS Anandi) की जो की, बेच 2007 की IAS रही है। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे कई किए हैं जिसकी वजह से आज वह काफी सुर्खियों में आई है।

आईएएस आनंदी का जीवन परिचय (IAS Anandi Biography In Hindi)

आपको बता दे की आनंदी (Anandi) राजस्थान कैडर में 2007 बीच की अधिकारी रही है और उन्हें जनवरी 2023 में उदयपुर में सचिव् के पद पर पदोन्नति किया गया, इसके बाद उन्होंने कई जिलों में अपना कार्यभार संभाला है। अब तक उन्हें पांच जिलों में कलेक्टर का पदभार ग्रहण विवाह कर चुकी है और उन्हें अहम जिम्मेदारियां को भी सोपा गया है। इसके साथ ही उन्हें HCS की कमान भी शोपि गई है।

IAS Anandi Biography EkJivani
– IAS Anandi Biography In Hindi

IAS Anandi की शिक्षा

आनंदी (Anandi) ने अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन में LLB पूरा किया है, जिसकी वजह से आज उन्हें कानून की भी काफी अच्छी जानकारी है और इसी जानकारी का फायदा आज वह कलेक्टर के पद पर रहते हुए उपयोग करते हुए देखी जाती है।

उदयपुर की पहली महिला कलेक्टर बनी

आनंदी के नाम पर उदयपुर की पहली महिला कलेक्टर बनने का भी गौरव शामिल है। आपको बता दे कि अशोक गहलोत की सरकार द्वारा उन्हें उदयपुर में जिला कलेक्टर के रूप में पहली बार पदोन्नति किया गया था। उदयपुर में अब तक कोई भी महिला कलेक्टर के पड़ पर इसके पहले नही रही थी।

साल 2008 से की अपने करियर की शुरुआत

आपको बता दे की आनंदी (IAS Anandi) तमिलनाडु की रहने वाली है, इसके साथ ही उन्हें 2007 बैच की आईएएस ऑफिसर के पद के लिए चुना गया हैं। आईएएस बनने के बाद, इन्होने साल 2008 में बतौर अंडर ट्रेनी मसूरी से करियर की शुरूआत की। राजस्थान में उन्हें चौथी बार कलेक्टर का जिम्मा सौंपा गया।इसके साथ ही वह 5 जून 2013 से 4 मई 2015 तक बूंदी कलेक्टर, 6 मई 2015 से 22 जून 2016 तक सवाई माधोपुर तथा 4 मई 2018 से 21 जुलाई 2018 तक राजसमंद में जिला कलेक्टर के रूप में रहकर अच्छा कार्य करते हुए देखि गयी हैं। वही उदयपुर जिला कलेक्टर पर निुयक्ति से पूर्व वह 23 जुलाई 2018 से वित्त (कर) विभाग जयपुर में संयुक्त शासन सचिव के रूप में कार्य कर चुकी है।

कड़ी कार्रवाई के लिए जानी जाती हैं।

आपको बता दे की आनंदी को प्रशासनिक कामकाज संभालने का अच्छा तर्जुबा है। आनंदी इस साल की शुरुआत में राजसमंद में अपने 3 महीने के कार्यकाल के लिए काफी प्रसिद्ध रही हैं। उन्होंने विकास कार्यों को समय पर पूरा न कर पाने पर अपनी टीम के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की थी, जिसके कारण वह काफी चर्चाओ में रही है। वह न केवल उन लोगों के प्रति सख्त थीं जो अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह थे, बल्कि स्थानीय जन प्रतिनिधियों जेसे पार्षदों, सरपंचो आदि के साथ भी तालमेल नहीं बिठाते थे, उनके खिलाफ भी उन्होंने कार्यवाही की है।

3 महीने में ही गया तबादला

इन्हें अपने ही अधिकारियों और टीम की वजह से विरोध का भी सामना करना पड़ा है। आपको बता दे की आनंदी राजसमंद जिला कलेक्टर भी रह चुकी है, लेकिन उनका सिर्फ 3 महीने में ही तबादला कर दिया गया। बताया जाता है कि, उन्होंने विकास योजनाओं से लेकर अन्य कार्यों में कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना शुरू कर दी थी, जिसकी वजह से उनकी जन्मप्रतिनिधियों के साथ ज्यादा बातचीत नहीं हुई ऐसे में उनका तबादला सिर्फ 3 महीने में करवा दिया।

Conclusion

इस लेख में हमने आईएएस आनंदी की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, उनकी विकी, कैरियर और नेटवर्थ के बारे में बताया ( IAS Anandi Biography in Hindi, Wiki, Age, Family, Educational Qualification, UPSC Rank, Marksheet, career and networth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

Leave a Comment