IAS Ishita Kishore Biography In Hindi, UPSC Topper | आईएएस इशिता किशोर का जीवन परिचय

IAS Ishita Kishore Biography in Hindi, age, wiki, cast, marksheet, posting, date of birth, 10th percentage, current posting, optional subject family, and networth (आईएएस इशिता किशोर का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जाति, मार्कशीट, पोस्टिंग, जन्मदिन, कर्रेंट पोस्टिंग, upsc टॉपर, कैरियर और नेटवर्थ)

आज देश में UPSC की परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसके लिए कई युवक और युवतियां प्रयास करते हैं, लेकिन इसमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं। उन्ही में से कुछ ऐसे होते हैं जो कि पूरे देश में टॉप करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी शीर्ष स्थान हासिल करने वाली लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉप किया है। आईए जानते हैं उनके बारे में..

IAS Ishita Kishore Biography In Hindi (आईएएस इशिता किशोर का जीवन परिचय)

IAS Ishita Kishore Biography In Hindi
– IAS Ishita Kishore Biography In Hindi

आज हम जिस लड़की की बात कर रहे हैं, उसका नाम इशिता किशोर है, जिन्होंने पूरे देश में पहला स्थान हासिल कर UPSC में टॉप किया है। इशिता मूल रूप से बिहार की रहने वाली लड़की है मैं उनका परिवार ग्रेटर नोएडा में रहता है। उनके पिता एयरफोर्स में भी कमांडर रह चुके हैं। इशिता जब छोटी थी, तभी उनके पिता का साया उनके सर से उठ गया था, ऐसे में इशिता को पढ़ लिखकर एक बेहतर मुकाम हासिल करना था।

आईएएस इशिता किशोर UPSC टॉपर का जन्म

Ishita Kishore का जन्म साल 1996 में वर्तमाना तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ था। इशिता के पिता का नाम संजय किशोर है जो भारतीय वायुसेना में अधिकारी हैं और माता एक रिटायर्ड शिक्षिका हैं। इसके साथ ही इशिता का एक बडा भाई भी है जो कि, वकालत के पेशे में है और वकालत करता है।

Ishita Kishore Education – इशिता किशोर शिक्षा

इशिता किशोर ने शुरुआती शिक्षा पटना की एयर फोर्स बाल भारती स्कूल में पूरी की है। अपनी 12 वीं कक्षा पूरी करने के बाद, साल 2017 उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया, यहा इन्होने अर्थशास्त्र से ग्रेजुएशन किया है।

Ishita Kishore Beginning – इशिता किशोर की शुरुआत

इशिता किशोर ने बचपन में ही ठान लिया था कि वो, IAS अधिकारी ही बनेंगी। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने एक एडवाइजरी कम्पनी में काम करना शुरू इया और IAS के लिए तेयारी शुरू कर दी। उनके मन में सिविल सेवा परीक्षा देने की जिज्ञासा लगातार बढती गयी और उन्होंने अपना रुख भारतीय प्रशासनिक सेवा की ओर कर लिया। इशिता ने जॉब के साथ साथ सिविल सेवा की तैयारी तो लेकिन पढाई ठीक नही होने के कारण दो बार प्रिलिमिनरी में असफल रही। आपको बता दे की, इशिता ने अपने तीसरे प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की। यह पहली बार था जब उन्होंने इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई किया। IAS के पहले दो प्रयासों में वह UPSC की प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं कर सकीं।

लेकिन असफल होने के बाद भी इन्होने हिम्मत नही हारी और और नौकरी छोड़ पूरी तरह से तैयारी में लग गई और अपने तीसरे प्रयास में सिविल सेवा एग्जाम में टॉप किया। इशिता ने ग्रेजुएशन भले ही अर्थशास्त्र में किया है लेकिन सिविल सेवा परीक्षा में ऑप्शनल सब्जेक्ट पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस को उन्होंने चुना था, वह अपने इंटरव्यू में भी काफी अच्छी रही थी।

Ishita Kishore – घर से ही की पढाई और बनी IAS

इशिता किशोर द्वारा बताया गया है, की उन्होंने UPSC की तेयारी घर पर रहते हुए ही की है। उनके ऑप्शनल सब्जेक्ट पॉलिट‍कल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन थे। इन्होंने इस मुकाम तक पहुचने के लिए काफी मेहनत की थी। इशिता इसके लिए हर सप्ताह 42 से 45 घंटे तक पढ़ाई करती थीं। इसका मतलब है कि वे हर दिन आठ से नौ घंटे पढ़ाई करती थीं।

IAS Ishita Kishore Biography In Hindi
– IAS Ishita Kishore Biography

अक्सर देखा गया है, की UPSC की तैयारी करने वाले लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना कम करते हैं। लेकिन इशिता इस बात पर जोर देती हैं। वह सोशल मीडिया में बनी रहे और तैयारी के दौरान भी इस्तेमाल करती रहती हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर फ़ुटबॉल खेल चुकी है

इशिता बचपन से ही खेलो को लेकर अच्छी रही है. उन्हें टबॉल का काफी शौक़ रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर फ़ुटबॉल खेला है और साल 2012 में सुब्रतो कप फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में खेलने का मौक़ा प्राप्त किया था, जहां वे अपनी टीम की कप्तान रही थी।

Conclusion

इस लेख में हमने आईएएस इशिता किशोर की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, उनकी विकी, उम्र, विकी, जाति, मार्कशीट, पोस्टिंग, जन्मदिन, कर्रेंट पोस्टिंग, upsc टॉपर और नेटवर्थ के बारे में बताया (IAS Ishita Kishore Biography In Hindi, Age, Wiki, Cast, Marksheet, Date of birth, 10th Percentage, Current Posting, Optional Subject, Family and Net Worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

EkJivani:

Leave a Comment