IAS Animesh Pradhan Biography in Hindi, age, wiki, cast, height, instagram, rank, current posting, upsc and net worth (आईएएस सौम्या शर्मा का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ)
आज के समय में लाखों युवा UPSC की तैयारी करते हुए देखे जाते हैं, जिनमें से कई लोग ऐसे हैं जो कि, आज कई बार प्रयास करने के बाद भी इस सफलता को प्राप्त नही कर पाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे युवा के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने हाल ही में पहली कोशिश में ही सफलता को प्राप्त कर लिया है।
IAS Animesh Pradhan Biography In Hindi (आईएएस अनिमेष प्रधान का जीवन परिचय)
अनिमेष प्रधान (IAS Animesh Pradhan Biography) ने हाल ही में हुई UPSC 2023 परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 2 हासिल की है। आपको हेरानी होगी की यह उनकी पहली ही कोशिश थी और उन्होंने यह उपलब्धि NIT राउरकेला से ग्रेजुएशन (B.Tech) करने के बाद हासिल की है।
IAS अनिमेष प्रधान स्कूली शिक्षा (IAS Animesh Pradhan School Education)
अनिमेष प्रधान (IAS Animesh Pradhan) अंगुल जिले के भालुगड़िया गांव के निवासी है, इसके साथ ही उनकी स्कूली शिक्षा DAV पब्लिक स्कूल, एमसीएल, कलिंगा क्षेत्र से पूरी की, और उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट परीक्षा में भी 98.8% अंक हासिल किए हैं। अनिमेष बचपन से ही पढ़ाई में काफी अव्वल रहे हैं और उन्हें शुरू से ही पढ़ाई करना काफी पसंद था, ऐसे में उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट परीक्षा में भी काफी अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त की है और इसमें उन्होंने इसके साथ ही वह शैक्षणिक वर्ष 2016-17 के लिए स्कूल के हेड बॉय भी रह चुके है।
Read Also: IAS Srishti Dabas Biography in Hindi | आईएएस सृष्टि डबास का जीवन परिचय
अनिमेष प्रधान ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), राउरकेला से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की है। स्नातक होने के बाद वह सूचना प्रणाली अधिकारी के रूप में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में शामिल होकर नोकरी में अपना करियर शुरू कर दिया था।
पारिवारिक कठनाई का किया सामना
अमिनेश ने अपने जीवन में पारिवारिक कठनाई का भी काफी सामना किया है. बता दे की, माता-पिता दोनों को खो दिया है, उनके पिता, प्रभाकर प्रधान, हिंगुला महाविद्यालय, तालचेर के अध्यक्ष थे और 2017 में उनका निधन हो गया. अनिमेष उस समय सिर्फ 11वीं में पढ़ते थे, वही हाल में उन्होंने पिछले जनवरी में अपनी मां अरुणा पात्रा को भी खो दिया था। इस समय उनकी एक बहन है, जो बागवानी विभाग में कार्यरत है।
IAS बनने के लिए इस तरह की तेयारी
हाल ही में दिए हुए इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि, अपनी पूरी पढ़ाई खत्म करने के बाद 2022 में सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी शुरू करना उन्होंने शुरू कर दिया था. उसके बाद से ही वह रोजाना 6 से 7 घंटे तक पढ़ाई करते थे. इसके लिए उन्होंने अलग से किसी कोचिंग क्लास का भी सहारा नहीं लिया था, बल्कि वह अपने लेवल पर ही पढ़ाई को जारी रखी. सिविल सर्विस में उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट सोशियोलॉजी था. बताते हैं कि, दोनों ही चीजों ने उन्हें हर मुश्किल और विपरीत हालात का सामना करने में मदद की है, जिसकी वजह से वह धैर्य और कठोर परिश्रम से आज सफलता को प्राप्त कर पाए.
अनिमेष प्रधान यूपीएससी टॉपर 2023 पुरे देश में दुसरे स्थान पर रहे
इस समय उनकी रेंक को देखकर सभी लोग काफी खुश है. भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में इस साल कुल 1016 उम्मीदवार पास हुए हैं, जिसमें से अनिमेष प्रधान की रैंक दूसरे नंबर पर रही है. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023
3 पिछले साल 28 मई को आयोजित की गई थी, इसके बाद यूपीएससी मुख्य परीक्षा सितंबर 2023 में आयोजित की गई थी। फिर, पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए इंटरव्यू जनवरी-अप्रैल 2024 में आयोजित किए गए। अनिमेष प्रधान के अलावा ओडिशा के प्रजनंदन गिरी ने 24वीं रैंक, ओडिशा की आयुषी प्रधान ने 36वीं रैंक और जयश्री प्रधान ने 52वीं रैंक हासिल की है।
Conclusion
आईएएस अनिमेष प्रधान का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ के बारे में बताया (IAS Animesh Pradhan Biography In Hindi, age, wiki, cast, height, instagram, rank, current posting, upsc and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।