IAS Divya Tanwar Biography in Hindi, age, ka mobile number, photo. pic, wiki, cast, height, instagram, qualification, Date of Birth, interview, UPSC, rank, current posting, marksheet, education qualification, strategy and net worth (आईएएस दिव्या तंवर का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ)
आज के समय में कई युवा UPSC एग्जाम के लिए काफी तैयारी करते हैं और IAS बनने का सपना देखते हैं, लेकिन उसमें से कई युवा इसमें असफल होते हैं। कुछ ही युवा आज IPS ऑफिसर बन पाते हैं और कई युवाओं की उम्र काफी अधिक हो जाती है, लेकिन वह इस सफलता को प्राप्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आज एक 22 साल की लड़की ने वह कर दिखाया है जो कि, शायद किसी का सपना होता है। इस लड़की ने 22 साल की उम्र में ही IAS बनने का सपना पूरा किया है, आइये जानते हैं, इनके बारे में,,
IAS Divya Tanwar Biography in Hindi (आईएएस दिव्या तंवर का जीवन परिचय)
आज हम जिस लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं वह एक IAS अधिकारी बन चुकी है, जिनका नाम दिव्या तंवर (IAS Divya Tanwar) है इन्होंने AIR 105 के साथ UPSC परीक्षा 2022 को क्रैक किया है और वर्तमान में वह 2021 बैच की IPS अधिकारी है।
दूसरी बार पायी सफलता
इस समय दिव्या तंवर (IAS Divya Tanwar) पहले से ही एक IPS अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है, लेकिन IPS दिव्या ने अपनी रैंक में सुधार करने के लिए हाई प्रोफाइल परीक्षा एक बार फिर से पास की है। वर्तमान में, वह 2021 बैच की IPS अधिकारी हैं और वर्तमान में उनका दूसरा प्रयास था। अपने शुरुआती प्रयास में, उन्होंने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 438 के साथ परीक्षा पास की और एक IPS अधिकारी बन गईं। वह अभी 24 साल की है।
कौन है? दिव्या तंवर? (Divya Tanwar)
दिव्या तंवर (IAS Divya Tanwar) हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने वाली है और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने गृहनिवास के ही एक सरकारी स्कूल से की है, उसके बाद उन्हें अपने गृह नगर में ही पढ़ाई करने का मौका, नवोदय विद्यालय महेंद्रगढ़ में मिला इसके बाद बाकी की पढाई उन्होंने अपने नवोदय विद्यालय में की, इस समय उनके पास विज्ञान में स्नातक की डिग्री है। ग्रेजुएशन के बाद से ही उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी और उन्होंने 1।5 साल की तैयारी के बाद ही अपना पहला UPSC परीक्षा पास कर लिया, वहीं यूपीएससी इंटरव्यू के उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखे जाते ही और उसे पर लाखों व्यूज भी इस समय आते है।
Read ALso: Bansuri Swaraj Biography in Hindi, Daughter Sushma Swaraj | बांसुरी स्वराज का जीवन परिचय
2011 में हो गयी थी पिता की म्रत्यु
दिव्या तंवर (IAS Divya Tanwar) एक सामन्य परिवार से आती है, जहा पर उनके पिता की अर्थीक स्थति ठीक नही थी, ऐसे में उन्हें सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उनके उनके पिता की मौत 2011 में हो गई थी, उसके बाद से उनके घर की आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई थी। दिव्या तंवर के पास एक समय ऐसा भी आया जब अपनी पढ़ाई से मुंह मोड़ना चाहती थी, लेकिन मैं पढ़ाई में काफी होशियार थी और उनकी मां बबीता तंवर यह जानती थी, इसी वजह से उनकी मां ने उनका काफी साथ दिया और उन्हें आगे की पढ़ाई करने के लिए भी प्रेरित किया।
बिना कोचिंग के पास की परीक्षा
कॉलेज खत्म होने के बाद ही उन्होंने UPSC की तेयारी शुरू कर दी थी, उन्होंने बिना किसी कोचिंग के ही अपनी तैयारी की और पहले ही प्रयास में उन्होंने UPSC की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी UPSC की मुख्य परीक्षा पास करने के बाद टेस्ट सीरीज सहित अलग-अलग ऑनलाइन कोर्सेज से मदद ली है प्रीलिम्स क्लियर करने के बाद वह UPSC कोचिंग मेंटरशिप प्रोग्राम में भी शामिल हुई थी, जिसके बाद उन्हें यह बड़ी सफलता मिली है।
बिना कोचिंग के 22 साल की उम्र में बन गई IAS, दे रही इस समय लाखों लोगों को प्रेरणा
आज के समय में दिव्या तंवर (IAS Divya Tanwar) ने जिस तरह से काफी कम उम्र में कामयाबी हासिल की है वह लोगों के लिए प्रेरणा बनी हुई है। वह अक्सर अपने फोटोस और अपनी पढ़ाई से रिलेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए देखी जा सकती हैं, जिससे कई युवा आज प्रेरणा ले रहे है। आज वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 90,000 फॉलोअर्स है जो कि उन्हें फॉलो करते है।
Conclusion
आईएएस दिव्या तंवर का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ के बारे में बताया (IAS Divya Tanwar Biography In Hindi, age, wiki, ka mobile number, photo. pic, cast, height, instagram, qualification, Date of Birth, interview, UPSC, rank, current posting, marksheet education qualification, strategy and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।