IAS Aditya Srivastava Biography in Hindi, age, wiki, cast, height, instagram, qualification, Date of Birth, interview, UPSC, rank, current posting, marksheet, education qualification, strategy and net worth (आईएएस आदित्य श्रीवास्तव का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ)
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में इस साल देश से कुल 1016 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिनमें से आज हम आपको लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव (IAS Aditya Srivastava) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है, आईए जानते हैं आदित्य श्रीवास्तव के बारे में।।
IAS Aditya Srivastava Biography In Hindi (आईएएस आदित्य श्रीवास्तव का जीवन परिचय)
जानकारी के लिए बता दे की, इस समय आदित्य श्रीवास्तव हैदराबाद की पुलिस अकादमी में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रहे हैं। आदित्य ने अपनी IAS की जर्नी काफी परिश्रम और लगन के साथ पूरी की है और आज यह इस मुकाम पर पहुचे है।
आदित्य श्रीवास्तव का परिवार (Aditya Srivastava’s Family)
आदित्य श्रीवास्तव (IAS Aditya Srivastava) के परिवार की बात की जाए तो, उनके पिता आदेश श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्मेंट में सहायक लेखाकार के पद पर इस समय कार्यरत थे, वहीं उनकी मां ग्रहणी है। उनका नाम आभा श्रीवास्तव है, वही दादा शिवराम श्रीवास्तव ITI से सेवानिवृत हो चुके हैं और छोटी बहन प्रियांशी नई दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की इस समय तैयारी करते हुए देखी जा सकती है और वह भी अपने भाई की तरह ही IPS ऑफिसर बनना चाहती है।
आईएएस आदित्य श्रीवास्तव शिक्षा (IAS Aditya Srivastava Education)
आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) की शिक्षा की बात की जाए तो आदित्य श्रीवास्तव ने अपनी स्कूली शिक्षा CMS लखनऊ की अलीगंज शाखा से पूरी की और उन्होंने 12वीं में 95% अंकों के साथ पास की थी, यह पढ़ने में काफी होनहार रहे हैं। 12वीं की परीक्षा के पास करने के बाद उन्होंने आईटीआई कानपुर से B।Tech और M। Tech किया है, इसके बाद उन्होंने प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करने के साथ ही सिविल सेवा की भी तैयारी शुरू कर दी थी।
पहले प्रयास में हुए असफल
आदित्य को पढ़ाई करने के दौरान पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल नहीं हुई है। उन्होंने शुरुआत में IPS के लिए क्वालीफाई करने के बारे में सोचा था, लेकिन वह पहले प्रयास में असफल रहे थे। आदित्य को IPS बनने की प्रेरणा उनकी मां के मामा विनोद कुमार से मिली है जो की, लवासना ट्रेनिंग एकेडमी मसूरी के डारेक्टर रहे हैं। बीटेक करने के बाद ही उन्होंने इसकी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर दी थी, लेकिन पहले प्रयास में वह असफल रहे, पिछली परीक्षा में 236वीं रैंकिंग के साथ आईपीएस के रूप में उन्हें चयनित होने के बाद अब IPS बनने में सफलता प्राप्त कर पाए हैं।
Read Also: IAS Srishti Dabas Biography in Hindi | आईएएस सृष्टि डबास का जीवन परिचय
आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava)ने वैकल्पिक विषय के रूप में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के साथ सिविल सेवा परीक्षा पास की है। साल 2021 में आदित्य ने यूपीएससी में 485 रैंक हासिल की थी और वो अभी हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं, 2022 में उनका चयन IPS में हुआ था।
काफी परिश्रम कर बने IPS
आदित्य ने अपनी IPS (IAS Aditya Srivastava) की जर्नी के बारे में बताया है कि, उन्होंने इसके लिए काफी परिश्रम किया है। इसके लिए वह पिछले साल से जुड़े हुए कई सवालों के जवाब देने का भी अभ्यास करते थे, वहीं टेस्ट सीरीज हल करने से काफी आत्मविश्वास बढ़ा। इसके साथ सिलेबस को देखकर उन्हें हल करने की भी रणनीति बनाई जो कि, उन्हें काफी कम आई है इससे परीक्षा में लिखना भी उनके लिए काफी आसान हो गया था।
IPS बनने के बाद दिया युवाओ को संदेश
आदित्य श्रीवास्तव (IAS Aditya Srivastava) का इस पद पर पहुंचने के बाद जो भी स्टूडेंट IPS की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए उन्होंने संदेश दिया है और उनका कहना है कि, सिविल सेवा की तैयारी काफी समय लेती है। इसलिए उन्हें अपने धैर्य से काम लेना चाहिए और उन्हें पढ़ाई करते समय कभी भी धैर्य नहीं खोना चाहिए। संभव है कि, एक बार में सफलता न मिले पर इससे हताश होने के बजाय दोबारा दोगुनी उत्साह के साथ फिर से प्रयास करना चाहिए। सिलेबस के सभी भाग को अच्छी तरह से पढ़े तथा नोट्स बना कर तेयारी करने से सफलता जरूर मिलेगी और लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करते रहे।
Conclusion
आईएएस आदित्य श्रीवास्तव का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ के बारे में बताया (IAS Aditya Srivastava Biography In Hindi, age, wiki, cast, height, instagram, qualification, Date of Birth, interview, UPSC, rank, current posting, marksheet education qualification, strategy and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।