IAS B Chandrakala Biography in Hindi | आईएएस बी. चंद्रकला का जीवन परिचय

IAS B Chandrakala Biography in Hindi, age, photo, pic, wiki, Date of Birth, interview, UPSC, rank, current posting, marksheet, news, hindi, news in hindi, father,instagram, case, rank, mother and net worth (आईएएस बी. चंद्रकला का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ)

यूपी में ईमानदारी की मिसाल कायम रखने वाली चर्चित महिला IAS बी चंद्रकला (IAS B Chandrakala Biography) के बारे में आज हमको बताने वाले हैं जो कि, इस समय काफी चर्चाओं में बनी हुई है आपको बता दे की हाल ही में उनके यहां पर CBI टीम द्वारा हाई कोर्ट के आदेश पर छापा मारा गया था, इस समय सभी लोग जानना चाहते हैं कि, आखिर आईएएस चंद्रकला कौन है?

IAS B Chandrakala Biography In Hindi (आईएएस बी. चंद्रकला का जीवन परिचय)

बी. चंद्रकला (IAS B Chandrakala ) का जन्म 27 सितंबर 1979 को करीमनगर तेलंगाना में एक सहायक और मेहनती परिवार में हुआ था वही उनके पिता भी किशन भारती उर्वरक निगम के सेवानिवृत मुख्य अभियंता भी रह चुके हैं, वहीं उनकी मां लक्ष्मी एक व्यवसाय है और उन्होंने ही इन्हें पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया है, इनके चार भाई बहनों में तीसरी चंद्रकला है और दो उनके बड़े भाई B. रघुवीर और भी महावीर है, वही एक छोटी बहन B. मीणा है जो एक जौहरी का कार्य करती है।

IAS B Chandrakala Biography in Hindi
– IAS B Chandrakala Biography in Hindi

बी. चंद्रकला का निजी जीवन

बी. चंद्रकला (IAS B Chandrakala ) के निजी जीवन को देखे तो उनका विवाह ए. रुमुलु से हुआ है जो रामसागर परियोजना में शामिल एक वरिष्ठ इंजीनियर हैं, उनकी शादी जब वाह पढाई कर रही थी तभी हो चुकी थी, वही बी. चंद्रकला क इअप्नी एक बिही है, जिसका नाम कीर्ति चंद्रा है।

10 वीं की परीक्षा में रहा खराब प्रदर्शन

बी. चंद्रकला (IAS B Chandrakala ) शुरुआत से पढ़ाई में ज्यादा अच्छी नहीं रही थी, वही दसवीं की परीक्षा में भी उनका प्रदर्शन काफी खराब था, जिसके कारण उन्हें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में वाणिज्य और गणित में प्रवेश नहीं दिया गया था, जिसके चलते उन्हें कला में इसे स्नातक करना पड़ा, लेकिन ग्रेजुएशन करने के दूसरे वर्ष में ही उनकी शादी कर दी गई. वही शादी के बाद भी उन्होंने UPSC की तैयारी करना नहीं छोड़ा और लगातार वह यूपीएससी की तैयारी करते हुए देखी गई.

IAS B Chandrakala की UPSC रैंक (UPSC rank of IAS B Chandrakala)

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, बी. चंद्रकला (IAS B Chandrakala ) ने इस की तैयारी काफी जल्दी शुरू कर दी थी और उन्होंने चौथे प्रयास में UPSC की परीक्षा को पास किया है. आज UPSC की परीक्षा पास करना सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक माना जाता है, लेकिन उन्होंने हौसला नहीं हरा र यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2008 में पास कर ली, उस समय उनकी अखिल भारतीय रैंक- 409 प्राप्त कर सराहनीय रैंक प्राप्त की है, जो उनकी पूरी मेहनत और समर्पण को दिखाती है और परीक्षा में उनकी सफलता ने उन्हें उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण प्रशासनिक भूमिकाओं में सेवा करने में सक्षम बनाया, 2008 में यह रेंक हासिल करने के बाद वह प्रशासनिक कार्यक से जुड़ गयी।

IAS Durga Shakti Nagpal Biography in Hindi | दुर्गा शक्ति नागपाल का जीवन परिचय

IAS B Chandrakala की पहली पोस्टिंग

IAS B Chandrakala साल 2008 बैच के यूपी कैडर की IAS अधिकारी बनीं, जिसके चलते उन्हें मथुरा, बुलंदशहर, में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के रूप में नियुक्त किया गया था, वह अपनी मां के बहुत करीब रही हैं। उनकी मां बी. लक्ष्मी एक उद्यमी हैं। एक अशिक्षित महिला (बी. लक्ष्मी) होने के कारण उन्हें शिक्षा के महत्व का बहुत अच्छे से ज्ञान था। उन्होंने अपने अपने सभी बच्चों को एक अच्छा रास्ता दिखाया। जिसके कारण बी. चंद्रकला ने अपनी सफलता के पीछे अपनी मां को श्रेय दिया।

इस समय कहा है IAS B Chandrakala?

साल 2008 बेच की IAS अधिकारी Chandrakala वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण में पंचायती राज विभाग में सचिन के पद पर लखनऊ में पोस्टेड है, इससे पहले साल 2012 में वह से 2017 तक का मथुरा बुलंदशहर, बिजनौर और मेरठ जैसे जिलों की DM रह चुकी है. वही 1 जनवरी 2017 से चंद्रकला सीनियर स्केल की इस बन गई है, तब से सचिव स्तर की पोस्टिंग पाते हुए देखी जा सकती है.

IAS Srishti Dabas Biography in Hindi | आईएएस सृष्टि डबास का जीवन परिचय

बुलंद होसलो के लिए जनि जाती है –

बी.चंद्रकला जब उत्तर प्रदेश के जिलों के कलेक्टर रही थी, उसे समय वह अवैध निर्माण और अवैध खनन और स्वच्छता अभियान को लेकर यूपी सरकार तक से बढ़ चुकी थी. इन मुद्दों पर स्थानीय राजनेताओं प्रशासनिक अधिकारियों तक के साथ भी चंद्रकला का टकराव देखने को मिला था, इसी बात ने उन्हें इस समय देश की पॉपुलर महिला डीएम भी बना दिया है.

IAS चंद्रकला के घर पड़ा था CBI छापा

बी. चंद्रकला (IAS B Chandrakala ) के बारे में बता दे की, 2019 में उनके घर पर CBI द्वारा छापा मारा गया था, उन पर साल 2019 के बालूखनन और रेट घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, हालांकि इन्हें बाद में खारिज कर दिया गया और उन्होंने खुद के खिलाफ एक राजनीतिक साजिश बताया था।

IAS B Chandrakala Biography in Hindi
– IAS B Chandrakala Biography in Hindi

Conclusion

आईएएस बी. चंद्रकला का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ के बारे में बताया (IAS B Chandrakala Biography In Hindi, age, photo, pic, wiki, Date of Birth, interview, UPSC, rank, current posting, marksheet, news, hindi, news in hindi, father,instagram, case, rank, mother and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

Leave a Comment