IAS Smita Sabharwal Biography in Hindi | आईएएस स्मिता सभरवाल का जीवन परिचय

IAS Smita Sabharwal Biography in Hindi, age, disability, current posting, tweet, husband, instagram, education qualification, net worth, photos and net worth (आईएएस स्मिता सभरवाल का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ)

आज हम आपको आईएएस स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal) के बारे में बताने वाले हैं, IAS Smita Sabharwal पीपुल्स ऑफिसर के रूप में भी जानी जाती है. आज उन्होंने iAS अधिकारी के रूप में जो सराहनीय कार्य किए हैं उनकी वजह से आज वह काफी सुर्खियों में भी बनी हुई है, आज हम आपको आईएएस स्मिता सभरवाल के बारे में सभी जानकारियां प्रदान करने वाले हैं।

IAS Smita Sabharwal Biography In Hindi (आईएएस स्मिता सभरवाल का जीवन परिचय)

आईएएस स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal) के बारे में बता दे कि, इनका जन्म 19 जून 1977 को हुआ है। यह मूल रूप से दार्जिलिंग की रहने वाली है, वही उनके पिता सेवा में एक सेवानिवृत अधिकारी कर्नल पीके दास हैं और पूर्वी दास उनकी माता जी है।

IAS Smita Sabharwal Biography in Hindi
– IAS Smita Sabharwal Biography in Hindi

IAS स्मिता सभरवाल शिक्षा (IAS Smita Sabharwal Education)

आईएएस स्मिता सभरवाल ने हैदराबाद में नौवीं की कक्षा तक पढ़ाई की है, उन्होंने सेंट एन्स, मर्रेदपल्ली, हैदराबाद से 12वीं की पढ़ाई पूरी की, इसके साथ ही उन्होंने अपनी कक्षा XII (ICSE बोर्ड) में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वह बचपन से ही पढ्ने में काफी तेज रही है। इसके बाद उन्होंने सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमेन , हैदराबाद से वाणिज्य में स्नातक किया।

सबसे कम उम्र में बनी IAS अधिकारी

आईएएस स्मिता सभरवाल ने अपनी कॉलेज की डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और उन्होंने पहले अटेम्प्ट दिया, जिसमें वह असफल रही. इसके बाद उन्होने साल 2000 में एक बार फिर से प्रयास किया जिसमे प्रारंभिक परीक्षा पास करने में वह सफल रही थी. इसके साथ ही वह इस बार केवल परीक्षा पास ही नही की बल्कि चौथे नंबर की रैंक भी उन्होंने हासिल की उस समय सिर्फ वह 23 साल की थी और सबसे कम उम्र की एक आईएएस अधिकारी के रूप में भी वह जान गई, उनकी सफलता को देखकर आज कई लोग उनसे प्रेरणा लेते हुए देखे जा सकते हैं।

इस तरह की IAS बनने की तेयारी

आईएएस स्मिता सभरवाल ने IAS बनने के लिए काफी मेहनत भी की है, उन्होंने प्रतिदिन 6 घंटे से अधिक पढ़ाई की है और यह भी सुनिश्चित करती थी कि, वह प्रतिदिन एक घंटा खेले ताकि स्वस्थ भी उनका सही रहे। वह अपने देनिक करंट अफेयर्स के साथ-साथ समाचार पत्रों और पत्रिकाओं पर भी निर्भर थी. उन्होंने हर जगह से अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए प्रयास कि,या उनके वैकल्पिक विषय ना विज्ञान और लोक प्रशासन थे।

2001 में किया IAS प्रशिक्षण पूरा

आईएएस स्मिता सभरवाल ने 2001 में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में प्रशासनिक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद,  उन्हे सबसे पहले परिवीक्षा के दौरान आदिलाबाद जिले में प्रशिक्षित किया गया था। उनका पहला स्वतंत्र कार्यभार चित्तूर में मदनपल्ली में उप कलेक्टर के रूप में था, जहा उन्होंने अपनी सेवाए दी थी। इसके बाद उन्होंने ग्रामीण विकास क्षेत्र में परियोजना निदेशक, डीआरडीए, कडप्पा के रूप में काम किया ।

IAS Aditya Srivastava Biography in Hindi, UPSC Rank 1 | आईएएस आदित्य श्रीवास्तव का जीवन परिचय

उन्होंने वारंगल में नगर निगम आयुक्त के रूप में काम किया, यहा उन्होंने “फंड योर सिटी” योजना को शुरू किया जो काफी फायदेमंद साबित हुई, इसके तहर सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के साथ बड़ी संख्या में सार्वजनिक उपयोगिताएँ जैसे फ़ुट-ओवरब्रिज, बस-स्टॉप, ट्रैफ़िक जंक्शन, , पार्क बनाए गए।

करीमनगर जिला कलेक्टर के रूप में किया काम

अप्रैल 2011 में, उन्होंने करीमनगर जिले के जिला कलेक्टर के रूप में कार्यभार सोंपा गया, जहा स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में काफी बेहतर काम किया, यहा इन्होने सार्वजनिक क्षेत्र में संस्थागत प्रसव को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य पहल जिसे अम्मालालाना के नाम से भी जाना गया है, शुरू की इस पहल को सार्वजनिक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधान मंत्री पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ पहलों में से एक के रूप में भी नामित किया गया था।

IAS Smita Sabharwal Biography in Hindi
– IAS Smita Sabharwal Biography in Hindi

वर्तमान में मुख्यमंत्री की सचिव है (At present Secretary to the Chief Minister)

आईएएस स्मिता सभरवाल ने अपने करियर में काफी ज्यादा बेहतर काम किए हैं और उसकी वजह से उन्हें कई बड़े पदों पर भी देखा गया है. ऐसे में उनके वर्तमान समय की बात की जाए तो, वह तेलंगाना सरकार में मुख्यमंत्री की सचिव है और वह ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग और मिशन भागीरथ के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते हुए देखी जा सकती है।

Conclusion

आईएएस स्मिता सभरवाल का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ के बारे में बताया (IAS Smita Sabharwal Biography In Hindi, age, disability, current posting, tweet, husband, instagram, education qualification, net worth, photos and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

Leave a Comment