Arbaaz Khan Biography in Hindi, wiki, actor, director, and producer, relationships, second wife, wife name, sura khan, wife age, GF, girl friend, son age, date of Birth, first wife, brother salman khan, shows, lifestyle, height, and net worth (अरबाज खान का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, परिवार और नेटवर्थ)
अरबाज खान (Arbaaz Khan) आज के समय में एक भारतीय फिल्म निर्माता और एक्टर है, जिन्होंने अब तक कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और कई सफल फिल्मों का निर्माण भी किया है. आज हम आपको इनसे जुड़ी हुई तमाम जानकारियां बताने वाले हैं, जिसके बाद आप भी इनके बारे में सब कुछ जान जायेगे.
Arbaaz Khan Biography In Hindi, Actor, Producer (अरबाज खान का जीवन परिचय)
सबसे पहले बता दे की, अरबाज खान (Arbaaz Khan) का जन्म 4 अगस्त 1959 को हुआ था और यह बॉलीवुड के मशहूर लेखक सलीम खान के बेटे हैं, वही उनकी मां का नाम सलमा खान और वह एक ग्रहणी है. वहीं उनकी सौतेली मां हेलन है जो, अपने जमाने की डांसिंग स्टार के नाम से मशहूर है. वही उनके दो भाई सलमान खान (Salman Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) है, यह दोनों भी बॉलीवुड के सुपर स्टार है.
अरबाज खान की पढ़ाई (Arbaaz Khan’s Education)
अरबाज खान (Arbaaz Khan) की पढ़ाई की बात की जाए तो, इन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद सिंधिया स्कूल ग्वालियर से कॉलेज पूरा किया है.
अरबाज खान का कैरियर (Arbaaz Khan Career)
अरबाज ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1996 में आई फिल्म दरार से की थी। फिल्म दरार में अरबाज एक साइको पति के किरदार में नज़र आये थे इसके बाद उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट विलेन अवार्ड से भी नवाजा जा चूका है. इसके बाद वह कई मल्टी स्टारर फिल्मों में नज़र आ चुके है, जिसमे गर्व-द प्राइड ऑफ़ ऑनर, दबंग,दबंग 2, हलचल ,प्यार किया तो डरना क्या, हेलो ब्रदर जेसी फिल्मे है, जो की काफी ज्यादा चर्च में रही और फेंस को काफी पसंद भी आई है।
अरबाज का फिल्म निर्माण में कैरियर (Arbaaz Film Making)
अरबाज का करियर भले ही बतौर अभिनेता ज्यादा कुछ खास ना रहा हो, लेकिन वह एक सफल फिल्म निर्माता के रूप में सफल रहे हैं, साल 2010 में उन्होंने अपने प्रोडक्शन के तहत सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग का निर्माण किया, जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार कर दिया था। फिल्म दबंग को उस साल सबसे मनोरंजक फिल्म के तहत राष्ट्रिय पुरूस्कार भी मिला था।
Read Also: IAS B Chandrakala Biography in Hindi | आईएएस बी. चंद्रकला का जीवन परिचय
उसके बाद दबंग के सीक्वल दबंग 2 बनाया गया इस फिल्म ने भी फिल्म दबंग की तरह कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उसके बाद इनके प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म स्टारर सोनम कपूर फिल्म डॉली की डोली दर्शकों को ज्यादा पसंद नही आई.
अरबाज खान का विवाद (Arbaaz Khan Controversy)
अरबाज खान (Arbaaz Khan) की शादी काफी सुर्खियों में रही है. 1 जुलाई 2012 को अरबाज खान की लैंड क्रूजर के द्वारा 70 वर्षीय महिला की हत्या हो गई थी, वही हालांकि यह बताया गया की, दुर्घटना के समय अरबाज कार में नहीं थे, लेकिन मृत महिला के परिवार में अरबाज की क्षतिपूर्ति की मांग की, लेकिन खान परिवार ने मुआवजे का भुगतान करने से इनकार कर दिया. उसके बाद 1 जून 2018 को उन्हें IPL सट्टेबाजी घोटाले में भी शामिल होने के लिए पूछताछ के लिए थाने पुलिस द्वारा बुलाया गया था, उन पर IPL के 11वे सीजन के दौरान मेचो पर सट्टेबाजी करने का भी आरोप लग चुका है.
अरबाज खान की शादी (Arbaaz Khan Marriage)
अरबाज खान (Arbaaz Khan) की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चाओं में रही है, वहीं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) खान से उन्होंने 1998 में शादी की थी, जिसे उन्हें एक बेटा अरहान खान है. वही इन्होंने मलाइका अरोड़ा से साल 2017 में तलाक ले लिया और उसके बाद इन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड शुरा खान (Sura Khan) से दूसरी शादी कर ली.
अरबाज खान की कुल संपत्ति (Arbaaz Khan Net Worth)
अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने बतौर अभिनेता और फिल्म निर्माता के रूप में काफी अच्छा पैसा कमाया है, और उनकी अब तक बताई गई कुल संपत्ति लगभग 134 करोड रुपए तक देखी जा सकती है.
सलमान खान से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां – (Some Interesting Facts about Arbaaz Khan)
- अरबाज खान अपने भाई सलमान खान के काफी करीब रहे हैं और इन्होंने एक साथ पढ़ाई की है.
- अरबाज खान सलीम खान और सुशीला चरक के दूसरे पुत्र हैं, और उनकी मां ने बाद में अपना नाम सलमा खान रख लिया था.
- अरबाज ने 1996 में आई फिल्म दरार से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की जिसमें उन्होंने एक खलनायक की भूमिका निभाई थी.
- वर्ष 1992 में, अरबाज़ ने फुटपाथ फिल्म से डेब्यू करना था, जो ठंडे बस्ते में चली गई थी।
- इन्होने अक्षय कुमार की खिलाड़ी फिल्म को साइन करने से मना कर दिया था, जिसकी फुटपाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान पेशकश की गई थी।
फिल्म “प्यार किया तो डरना क्या” में उन्होंने अपने भाई सलमान खान के साथ काम किया जो की काफी हिट फिल्म रही थी।