Nikki Tamboli Biography in Hindi, Bigg Boss Marathi | निक्की तंबोली का जीवन परिचय

Nikki Tamboli Biography in Hindi, wiki, bio, image, movies, husband, boyfriend, brother, big boss hindi, bigg boss season 14, bigg boss marathi, lifestyle, height, and net worth (निक्की तंबोली का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, परिवार और नेटवर्थ)

आज के समय में निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) उन अभिनेत्री में से एक है, जिन्होंने काफी अच्छा नाम इंडस्ट्री में कमाया है. यह बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे लोकप्रिय शो में भी नजर आ चुकी है. निक्की तंबोली (Nikki Tamboli)  आज भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है, जिसके बारे में आज हम आपको तमाम जानकारियां बताने वाले है.

Nikki Tamboli Biography In Hindi (निक्की तंबोली का जीवन परिचय)

सबसे पहले बता दे की निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) का जन्म 21 अगस्त 1996 को भारतीय मराठी परिवार में हुआ है. यह मुख्य रूप से महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली है और यही के मराठी परिवार में इनका जन्म हुआ था. उनका एक भाई है, जिसका नाम जतिन था, जिसकी 2021 में कोविड-19 के कारण उनकी मृत्यु हो चुकी थी. वही उनके पिता का नाम दिगंबर तंबोली है जो की एक्साइड इंडस्ट्री में काम करते हैं, और उनकी माता का नाम प्रमिला बोडखे तंबोली है जो की एक हाउसवाइफ है.

Nikki Tamboli Biography In Hindi
– Nikki Tamboli Biography In Hindi

निक्की तंबोली शिक्षा (Nikki Tamboli Education)

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) की शिक्षा की बात करें तो, उन्हें बचपन से ही पढ़ाई में कुछ ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन उनके माता-पिता चाहते थे कि, वह बेहतर पढ़ाई करके काफी अच्छे व्यवसाय करें और अपना कैरियर बनाए, लेकिन निक्की को शुरू से ही मॉडलिंग और अभिनय करना पसंद था, उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई पोदार इंटरनेशनल स्कूल औरंगाबाद से पूरी की और उसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई ‘Kishinchand Chellaram College’ से पूरी की है, उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा करके मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा.

निक्की तंबोली शुरूआती कैरियर (Nikki Tamboli Career)

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) कि शुरुआती कैरियर की बात करें तो, वह पढ़ाई कर रही थी, उस समय उनके कुछ दोस्त मॉडलिंग के लिए ऑडिशन देने जा रहे थे, तभी निक्की ने भी उनके साथ ऑडिशन देने का फैसला किया और जब वह ऑडिशन देकर आई तब उन्हें उम्मीद नहीं थी कि, वह इसमे सिलेक्ट हो जाएंगे, लेकिन उन्हें कुछ दिनों बाद ही मॉडलिंग के लिए फोन आ गया था. निक्की ने काफी समय तक पढ़ाई के साथ मॉडलिंग की उसके बाद उन्होंने टेलीविजन विज्ञापनों और टीवी शो करना शुरू किया.

Read Also: Parineeti Chopra Biography In Hindi | परिणीति चोपड़ा का जीवन परिचय, नेटवर्थ

निक्की तंबोली का फिल्म डेब्यू (Nikki Tamboli’s film Debut)

मॉडलिंग में करियर बनाने के बाद वह फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करने के लिए ऑडिशन देने लगी, कई सारे ऑडिशन देने के बाद उन्हें तेलुगू कॉमेडी हॉरर फिल्म “कंचना 3” मैं काम करने का मौका मिला और निक्की ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यु किया.

Nikki Tamboli Biography In Hindi
– Nikki Tamboli Biography In Hindi

2019 में उन्होंने कंचन 3 फिल्म में काम किया था जो काफी लोकप्रिय रही, उसके बाद उन्होंने 2019 में तेलुगु फिल्म ‘Thippara Meesam’ में काम किया जिसमें उन्होंने मोनिका का किरदार निभाया था. उसके बाद 2020 में बिग बॉस 14 में भाग लिया था और वह सब की फेवरेट बंद चुकी थी. इस शो में वह सेकंड रनरअप भी रही थी. उसके बाद 2021 में फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में भी भाग लिया, इसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, इस शो में निक्की दसवें स्थान पर रही थी.

2021 में हुई भाई की मौत

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) को तब निराश होना पड़ा था, जब 2021 में उनके भाई का कोविड 19 के कारण निधन हो गया था,  इसके बावजूद निक्की ने काम करना जारी रखा और अपने आप को संभाला,  उन्हें कई म्यूजिक विडियो और टेलीविजन शो में देखा गया है.

निक्की तंबोली अचीवमेंट (Nikki Tamboli Achievement)

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने कई सारे अचीवमेंट अपनी लाइफ में पाए हैं, निक्की टाइम्स आफ इंडिया की 2020 की टेलीविजन पर सबसे चर्चित एक्ट्रेस की सूची में भी दिखाई दि है, जहां उन्हें आठवां स्थान दिया गया था.

Nikki Tamboli Biography In Hindi
– Nikki Tamboli Biography In Hindi

निक्की तंबोली से जुडी रोचक बाते (Interesting facts about Nikki Tamboli)

  • निक्की तंबोली ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अपनी स्कूली शिक्षा और स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
  • निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने एक्टिंग सिखने के लिए मुंबई से अभिनय का कोर्स पूरा किया।
  • उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म “चिकती गाडिलो चिथाकोटुडु” (2019) से की।
  • निक्की तंबोली ने ने अलग अलग ब्रांडों जैसे शीन, स्टालब्यूलोव, आदि के विज्ञापनों भी किये है।

एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया की उन्होंने कभी भी अभिनेत्री बनने का नही सोचा था लेकिन उनकी किस्मत उन्हें यहा ले आ आयी.

Leave a Comment