Anurag Thakur Biography in Hindi | अनुराग ठाकुर का जीवन परिचय

Anurag Thakur Biography in Hindi, age, wiki, a cricketer, industrialist, and agriculturist, politician, Lok Sabha member, Hamirpur, Himachal Pradesh, Wife, Family, Election, Family, Height, Career, Party and net worth (अनुराग ठाकुर का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, नीतियां, परिवार और नेटवर्थ)

आज हम आपको जाने माने नेता अनुराग ठाकुर के बारे में बताने वाले है, जो वर्तमान समय में मोदी सरकार में केंद्रीय सूचना और प्रसारण व खेल मंत्री बने हुए. इस समय उनकी चर्चा हर जगह होते हुए देखी जा सकती है. यह बचपन से ही राजनीतिक परिवार से जुड़े हुए हैं, ऐसे में शुरू से ही यह राजनीति में सक्रिय रहे हैं. आज हम आपको अनुराग ठाकुर से जुड़ी हुई तमाम जानकारियां बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप इस युवा नेता के बारे में अधिक से अधिक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

Anurag Thakur Biography In Hindi (अनुराग ठाकुर का जीवन परिचय)

अनुराग ठाकुर  (Anurag Thakur) का जन्म 28 24 अक्टूबर 1974 को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर में हुआ था, वहीं उनके पिता का नाम प्रेम कुमार धूमल है जो की, एक राजनेता रहे हैं, जो की वर्ष 2007 से लेकर वर्ष 2012 तक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इनके पिता 1991 में हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के राज्य इकाई के अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं वहीं उनकी मां का नाम शीला देवी है जो की एक ग्रहणी है.

Anurag Thakur Biography in Hindi
– Anurag Thakur Biography in Hindi

अनुराग ठाकुर का निजी जीवन (Anurag Thakur Personal Life)

अनुराग ठाकुर की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो, 27 नवंबर 2002 को अनुराग और शेफाली का विवाह हुआ है. अनुराग ठाकुर की पत्नी शेफाली ठाकुर भी राजनीति घराने से ही जुड़ी हुई है, उनके पिता भी हिमाचल प्रदेश के जोगिंदर नगर विधानसभा सीट से सात बार के विधायक रहे चुके हैं, पहले वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते थे, लेकिन 2007 में बीजेपी में आने के बाद उन्होंने BJP से भी चुनाव लड़ा है, वहीं इन दोनों के दो संतान भी है, जिनके नाम जय आदित्य ठाकुर और उदयवीर ठाकुर है.

Full Name Anurag Singh Thakur
Date of Birth 24 Oct 1974
Place of Birth Hamirpur (Himachal Pradesh)
Party Name Bharatiya Janta Party (BJP)
Education Graduate
Profession Social Activist & at Present Member of Lok Sabha & Union Cabinet Minister of Information & Broadcasting & Youth Affairs & Sports
Father’s Name Prem Kumar Dhumal
Mother’s Name Sheela Devi
Religion Hindu
Caste Rajput
Website anuragthakur.in

अनुराग ठाकुर की शिक्षा (Anurag Thakur Education)

अनुराग ठाकुर की शिक्षा की बात करें तो, उनकी प्रारंभिक शिक्षा दयानंद मॉडल स्कूल से हुई है, इसके बाद इन्होंने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी 1994 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया, इसके बाद अमृतसर के दोआब कॉलेज जालंधर से इन्होंने स्नातक किया है.

राजनीतिक कैरियर (Political Career)

अनुराग ठाकुर के जीवन में राजनीतिक कैरियर की शुरुआत बचपन से ही हो चुकी थी, क्योंकि इनका पूरा परिवार राजनीतिक माहौल से जुड़ा हुआ है. ऐसे में यह राजनीतिक गुरु भी जल्दी ही सीख गए, उनके पिता प्रेम कुमार धूमल बीजेपी के सीनियर नेता और राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके थे, लेकिन इसके बावजूद भी उनकी दिलचस्पी राजनीति के साथ-साथ खेलकूद में भी रहि है, विशेषकर वह क्रिकेट खेलना पसंद करते थे, अब यही कारण है कि, अनुराग ठाकुर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है, शुरू से ही उन्हें खेलों में रुचि रही है.

Vice President Venkaiah Naidu Biography in Hindi | उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का जीवन परिचय

2008 में हमीरपुर लोकसभा सीट जीती

अनुराग ठाकुर ने 2008 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर हमीरपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बने थे और उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार औ पी रत्न को डेढ़ लाख अधिक मतों से हराया है, उसके बाद अगले वर्ष 2009 के होने वाले आम चुनाव में भी जीत हासिल की थी, और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से चौथी बार वह विधायक रह चुके थे.

अनुराग ठाकुर को साल 2016 में टेरिटोरियल आर्मी में 124 सिख रेजीमेंट का लेफ्टिनेंट के पद पर नियमित अधिकारी भी नियुक्त किया गया है, उसे पद को धारण करने वाले भारतीय जनता पार्टी के बाद पहले एमपी भी बन गए हैं. इसके साथ ही उन्हें 2021 में कैप्टन के रैंक पर भी प्रमोशन कर दिया गया है.

अनुराग ठाकुर को मिले पुरस्कार

अनुराग ठाकुर को 2019 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संसद रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है, इन्होंने अपने क्षेत्र में कई सारे बेहतर कार्य किए हैं.

इसके अलावा वर्ष 2019 में सामाजिक कल्याण विशेष रूप से हेल्थ केयर शिक्षा और खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चैंपियन ऑफ चेंज 2019 पुरस्कार भी दिया जा चुका है.

Anurag Thakur Biography in Hindi
– Anurag Thakur Biography in Hindi

वर्तमान में केंद्रीय मंत्री के पद पर

वर्तमान समय में अनुराग ठाकुर केन्द्र के मोदी सरकार में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री के पद पर कार्य करते हुए देखे जा सकते हैं, इसके पहले वह वित्त और कॉर्पोरेट राज्य मंत्री भी रह चुके हैं।

Conclusion

अनुराग ठाकुर का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, नीतियां, परिवार और नेटवर्थ के बारे में बताया (Anurag Thakur Biography In Hindi, age, wiki, a cricketer, industrialist, and agriculturist, politician, Lok Sabha member, Hamirpur, Himachal Pradesh, Wife, Family, Election, Family, Height, Career, Party and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

Leave a Comment