Aryaka Akhoury IAS Biography in Hindi, age, wiki, marksheet, height, instagram, husband, posting details, rank, home town,twitter, current posting and net worth (आईएएस आर्यका अखौरी का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ)
यह तो हम सभी जानते हैं कि, आईएएस बनना काफी कठिन होता है और उसके लिए काफी मेहनत करना होती है, लेकिन सिर्फ IAS बनना ही काफी नहीं होता है, बनने के बाद इस पद पर जो जिम्मेदारियां होती है, उन्हें बखूबी निभाने भी एक बड़ी चुनौती बनकर उभरता है।

आज के समय में कई ऐसे आईएएस हैं जो कि बेखोफ होकर अपनी जिम्मेदारियां को पूरा करते हैं और अपने दायित्व को निभाते हुए देखे जा सकते हैं, ऐसी ही एक IAS महिला ऑफिसर के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं, जिन्होंने बेखोफ होकर अपनी जिम्मेदारियां को निभाया है।
Aryaka Akhoury IAS Biography In Hindi (आईएएस आर्यका अखौरी का जीवन परिचय)
आपने अब तक का फिल्मों में सख्त अधिकारियों को देखा होगा, लेकिन यहां हम आपको उत्तर प्रदेश की एक ऐसी ही दमदार IAS के बारे में बताने वाले हैं जो कि, अपने कड़े रुकी की वजह से इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के रहने वाली गाजीपुर जनपद की जिला अधिकारी आर्यका अखौरी (IAS Aryaka Akhoury) आज काफी चर्चाओं में बनी हुई है यह अपने सख्त फैसले के लिए जानी जाती है।
कौन है आईएएस आर्यका अखौरी ( Who is Aryaka Akhoury IAS?)
आईएएस आर्यका अखौरी (IAS Aryaka Akhoury) के बारे में बता दे की यह उत्तर प्रदेश की 2013 बेच की आईएएस ऑफिसर है। मूलत बिहार राज्य की राजधानी पटना के रहने वाली है, इनका जन्म 14 दिसंबर 1985 को हुआ है, वहीं उनकी स्कूली शिक्षा बिहार में हुई है। उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से 2008 में एमएससी बायोटेक की डिग्री ली है, उसके बाद उन्होंने आईएएस बनने के लिए तैयारी शुरू कर दी।
इसे भी पढ़े: IAS Ishita Kishore Biography In Hindi, UPSC Topper | आईएएस इशिता किशोर का जीवन परिचय
वाराणसी में मिली पहली पोस्टिंग
2013 में IAS बनकर पहले मसूरी में ट्रेनिंग के बाद उन्हें पहली पोस्टिंग ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वाराणसी के पद पर मिला, जहां मेरठ जिले में मुख्य विकास अधिकारी बनी एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव भी रह चुकी है, इसके साथ ही 11 फरवरी 2022 को भदोही जिले में कलेक्टर के तौर पर भी उनकी पहली तैनाती देखी गई है।

जींस और टी शर्ट पहनने पर लगा चुकी रोक
वह पहली बार जिलाधिकारी के रूप में भी चर्चा में तब आई थी, जब उन्होंने अपने जिले में अधिकारियों को जींस और टी शर्ट पहनने पर रोक लगा दिया था। साथ ही इस नियम को उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कड़ी चेतावनी भी दी थी।
मुख्तार अंसारी के जनाजे को लेकर आई चर्चा में
आर्यका अखौरी (IAS Aryaka Akhoury) इस समय एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनी हुई है, क्योंकि इस समय माफिया मुख्तार अंसारी की जनाजे में आपत्तिजनक नारेबाजी करने वालों के खिलाफ उन्होंने अपना सख्त रुख दिखाया है, उन्होंने कहा है कि, ऐसे लोगों की वीडियोग्राफी कर ली गई है, उन लोगों को किसी भी हाल में बच्चा नहीं जाएगा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गैंगस्टर्स पर कसा था शिकंजा
यह पहली बार नहीं है जब आर्यका अखौरी ऐसे किसी नामी चेहरों के साथ भीड़ीं हों। इससे पहले वह भदोही में गैंगस्टर और हथियार पर अपनी कार्रवाई को लेकर चर्चा में रह चुकी है, उन्होंने भदोही जिले में पूर्व विधायक विजय मिश्र के खिलाफ गैंगस्टर लगाने के साथ ही उनके कई असलहों का लाइसेंस निरस्त करने समेत कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख रखा अपनाया था उसके बाद से इनका नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ था।
मुख्तार अंसारी के भाई से भी हुई भिडंत
आर्यका अखौरी (IAS Aryaka Akhoury) को जब भदोही से जब गाजीपुर भेजा गया, तब गाजीपुर में बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी से भी उनकी भिड़ंत हो गई थी, दरअसल मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उन्हें मिट्टी देने वालों की भीड़ वाली जगह पर धारा 144 लगाई गई थी

लेकिन यहा भीड़ बढ़ने लगी थी, ऐसे में बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी से उनकी कहासुनी हुई जिसमे, उन्होंने उन्हें 144 के उल्लंघन पर चेतावनी देते हुए फटकार लगाई थी।
Conclusion
आईएएस आर्यका अखौरी का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ के बारे में बताया (Aryaka Akhoury IAS Biography in Hindi, age, wiki, marksheet, height, instagram, husband, posting details, rank, home town,twitter, current posting and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।