Bharti Jha Biography in Hindi | भारती झा का जीवन परिचय

Bharti Jha Biography in Hindi, wiki, bio, age, photos, height in feet, real name, movies, instagram id, movies and tv shows, songs, boyfriend, caste, hair colour, husband and net worth (भारती झा का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, परिवार और नेटवर्थ)

दोस्तों नित्य नये प्लेटफॉर्म जो हमारी मनोरंजन की दुनिया को आगे ले जा रहा है, जिसमें  सोशल मीडिया और OTT बदलाव का एक मुख्य जड़िया है।  वेब सीरीज के माध्यम से कई कलाकार अपने को स्थापित करने और खुद को प्रूव करने में कामयाब रहे हैं। जो की उन्हें बॉलीवुड या भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री नहीं दे पायी हो। यहाँ हम आपको ऐसी ही एक बोल्ड अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहें हैं जिनकी चर्चा ने उनकी बोल्ड इमेज और उनकी द्वारा दी गयी सीन ने तहलका मचा रखा है। जी हां आप सही समझ रहे हैं, हम यहाँ बात कर रहे हैं हुस्न की मलिका और वेब सीरीज की सेंसेशन भारती झा की जिसने ULLU  OTT पर रिलीज़ अपने वेब सीरीज पर अपने बोल्ड लुक से तहलका मचा रखा है। एक सेंसेशन जिसने जवां दिलों की होश उड़ा रखी है। आइये जानते हैं भारती झा के बारे में विस्तार से…..

Bharti Jha Biography In Hindi (भारती झा का जीवन परिचय)

बिहार की रहने वाली भारती झा (Bharti Jha), बोल्ड एंड सेंसेशन गर्ल का जन्म 28 अक्टूबर 1997 को एक गरीब परिवार में हुआ था। भारती झा ने अपनी स्कूलिंग बिहार के स्कूल से ही करते हुए अपनी आगे की पढ़ाई भी पटना से ही पूरी करते हुए अपने एक्टिंग और डांसिंग के शौक को आगे बढ़ाया। गरीब परिवार से होने की वजह से भारती अपने मेहनत और एक्टिंग के दम पर उस से बाहर निकलना चाहती थी। यूँ तो इनका ये शौक बचपन से ही था, मगर जैसे जैसे समय निकलता गया था ये शौक भारती ने अपने कैरियर के रूप में लिया और खुद को एक बोल्ड अभिनेत्री के रूप में लोहा मनवाया।

Bharti Jha Biography in Hindi
— Bharti Jha Biography in Hindi

बिहार से होने के कारण भारती झा ने भोजपुरी फिल्म और वेब सीरीज में अपने जलबे बिखेरे। दोराहा  (Doraha) वेब सीरीज जो उल्लू OTT प्लेटफॉर्म पर आयी थी, से सीरीज ने भारती झा को काफी पहचान दिलायी और दर्शक इनको देख इनके दीवाने हो गए। यहाँ पर पाएं फेम ने इन्हें एक से एक फिल्म दिलायी जिस से इनकी शौहरत बढ़ती गयी।

Bharti Jha Career (भारती झा कैरियर)

एक गरीब परिवार से होने के बावजूद भारती ने अपने प्रतिभा के दम पर बहुत ही कम समय में कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया।  जहां लोगों ने उन्हें ना सिर्फ काफी पसंद किया बल्कि उनकी फॉलोवर भी काफी संख्या में बढ़ने लगे। यह भी एक जरिया था जहां लोगों ने इनको भरपूर प्यार दिखाया।  भारती झा ने अपने कई फिल्मों में बोल्डनेस  तड़का देते हुए लोगों को अपने फिल्मो से दीवाना बनाया है।  इनकी वेब सीरीज बाबूजी, फरेबी यार, यस मैम, दोराहा पार्ट 2, अघोरी, शादी बाई चांस,  पगलेट 3, धन्नो दूधवाली, मिस ब्रिगेंजा, फरेबी यार पार्ट 2, डोराहा, पाखी 1, 2 और 3 और फरेबी यार में भर भर कर बोल्ड सीन दिए हैं।

Bharti Jha Web Series List (भारती झा वेब सीरीज लिस्ट)

साल थी 2021, इसी साल से भारती झा ने वेब सीरीज में कैरियर का शुभारंभ किया था। इनके पहले सीरीज का नाम बर्थडे गिफ्ट था। इस सीरीज के कामयाबी के बाद भारती झा बेहद ही बोल्ड और हॉटनेस सीरीज के लिए जाने जानी लगी। लगातार इनकी फिल्में कतार में आने लगी इस बदलाव ने इन्हें कभी पीछे मुड़ कर देखने को मजबूर नहीं किया है।

Bharti Jha Net Worth (भारती झा नेटवर्थ)

अनुमानतः एवं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Bharti Jha की कुल सम्पति 10-15 करोड़ के आस पास आंकी गयी है। इनके आय का जरिया भोजपुरी सिनेमा, वेब सीरीज, मॉडलिंग और टेलीविज़न  है। इन सभी माध्यम से ये अच्छी आय प्राप्त करती हैं। अन्य सूत्रों को देखे तो ब्रांड एडोरस्मेंट एवं सोशल मीडिया भी इनके इनकम का एक दमदार सोर्स है।

Bharti Jha Biography in Hindi
— Bharti Jha Biography in Hindi

Conclusion

भारती झा का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, परिवार और नेटवर्थ के बारे में बताया (Bharti Jha Biography In Hindi, wiki, bio, age, photos, height in feet, real name, movies, instagram id, movies and tv shows, songs, boyfriend, caste, hair colour, husband and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

Read Also:

Leave a Comment