Chhotu Sharma Biography in Hindi, Guru Of Microsoft Technology | छोटू शर्मा का जीवन परिचय

Chhotu Sharma Biography in Hindi, age, wiki, cast, height, instagram, Chandigarh, cs infotech, hometown and net worth (छोटू शर्मा का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ)

आज हम किसी के भी सफल जीवन को देखते हैं तो, हम यही सोचते हैं कि, इनका जीवन काफी सरल और आसान है। लेकिन हम उनके यहां तक पहुंचाने के पीछे के हालातो को नहीं देखते हैं। आज एक ऐसी ही कहानी कुछ छोटू शर्मा की भी है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं, जिन्हें आज माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी का गुरु कहा जाता है और आज वह दो आईटी कंपनियां चला रहे हैं, लेकिन उनकी पीछे की सच्चाई और यहां तक के सफर कितना कठिन रहा है ,वह शायद आज कोई नहीं जानता है।

Chhotu Sharma Biography in Hindi (छोटू शर्मा का जीवन परिचय)

कोन है छोटू शर्मा?
Chhotu Sharma Biography in hindi
– Chhotu Sharma Biography in Hindi

आज हम आपको छोटू शर्मा के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि, हिमाचल प्रदेश के राज्य के कांगड़ा शहर में छोटे से गांव में जन्मे थे। शुरू से ही उनके घर की हालत काफी खराब रही है। इन्होंने अपने जीवन के शुरुआत से ही गरीबी ओर भुखमरी के हालातों का सामना करते हुए किसी प्रकार से अपनी स्कूल तक पहुचे।

Chhotu Sharma Biography in Hindi – छोटू शर्मा शिक्षा

छोटू शर्मा ने अपनी स्कूल शिक्षा पूर्ण करने के बाद पेसे की कमी के कारण मे ढलियारा के एक सरकारी कॉलेज से किसी प्रकार से अपनी ग्रेजुएशन बी। ए। (आर्ट्स) से पूरी की इस तरह ग्रेजुएशन के बाद इन्होंने नौकरी की तलाश मे चंडीगढ़ का रुख किया। किन्तु आर्ट्स से ग्रेजुएशन करने वजह से इन्हे किसी भी प्रकार से एक ढंग की नौकरी नहीं मिल पा रही थी।

Chhotu Sharma – छोटू शर्मा के जीवन का कठिन सफर

छोटू शर्मा 1998 में अपने गाँव से नौकरी की तलाश मे चंडीगढ़ आ गए किन्तु जब इन्होंने नौकरी की तलाश के दौरान देखा की शहर मे या तो कंप्युटर ग्रेजुएट या फिर किसी व्यावसायिक शिक्षा वाले लोगों को नौकरी मे वरीयता मिलती है इसके बाद इन्होने कंप्युटर कोर्स करने की सोची। इसके बाद इन्होने पेसो की कमी के कारण वहा के एपटेक सेंटर मे चपरासी के रूप मे नौकरी भी करने लग गये।

इसके बाद वह वह दिन-रात पढ़ाई करते और काम करते हुए अपना कोर्स पूरा करने लगे। सेंटर पर ऑफिस बॉय का काम करते हुए कोर्स पूरा हो गया और उन्होंने देखा कि उनकी तकनीक पर अच्छी पकड़ है तो उन्होंने उसके बाद सेंटर में पढ़ाने के लिए कहा। सेंटर पर पढ़ाने के साथ-साथ मैंने कुछ बच्चों को उनके घर जाकर भी पढ़ाना शुरू कर दिया था। दिन में चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते रहे और शाम में चार बजे से सेंटर पर काम करने आ जाया करते थे।

साल 2007 में शुरू की खुद की IT कम्पनी

छोटू शर्मा को र्त४ज्ब IT का अच्छा ज्ञान हो गया तब साल 2007 में उन्होंने अपनी ‘CS Infotech’ के नाम से फर्म शुरू की। इसके बाद वह अलग-अलग कंपनियों के प्रोजेक्ट्स लेते थे और इन प्रोजेक्ट्स को करते हुए बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती थी। ताकि छात्रों को पता हो कि इस सेक्टर में काम कैसे होता है। अपने इंस्टीट्यूट से उन्होंने हजार से ज्यादा बच्चों को ट्रेनिंग दी है। उनके पढ़ाये बहुत से छात्र आज मल्टी-नेशनल कंपनियों में काम कर रहे हैं। इसके अलावा, उनके पढ़ाये कई छात्र उनके साथ भी काम कर रहे हैं। अपनी इस कंपनी की सफलता के बाद उन्होंने 2009 अपनी पत्नी, शालिनी शर्मा के साथ मिलकर खुद की ‘सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी,’ CS Soft Solutions शुरू की जो की आज काफी बेहतर तरीके से कार्य कर रही है।

10 करोड़ रुपए से ज्यादा का टर्नओवर

आज छोटू शर्मा की कंपनी में लगभग 400 कर्मचारी काम करते हैं। वही कंपनी का सालाना टर्नओवर 10 करोड़ रुपए से ज्यादा है। आज भी वह जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में मदद करते है और जहाँ तक संभव होता है, लोगों की मदद करते रहते है।

Chhotu Sharma Net Worth – छोटू शर्मा की सम्पति

एक छोटे से चपरासी से नौकरी शुरु करने वाले छोटू शर्मा आज है करोड़ो के मालिक। ऐसा सोच पाना भी जब मुश्किल सा था उसे कर दिखाया छोटू शर्मा ने, आज उनकी कुल सम्पति कुल 100 करोड़ से ज्यादा आंकी गयी है।

हिमाचल गौरव’ सम्मान मिला

आपको बता दे की, छोटू शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए 2007 में ‘हिमाचल गौरव’ सम्मान दिया गया है, इके साथ ही 2015 में भी शिक्षा और सूचना तकनीक के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया गया था। इस तरह से 2016 में उन्हें ‘Young Innovative Entrepreneur of the year 2015’ भी मिला था। आज वह अपने जीवन में काफी सफल हो चुके है और इसके लिए वह हर दिन मेहनत करते है।

Conclusion

छोटू शर्मा का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ के बारे में बताया (Chhotu Sharma Biography In Hindi, age, wiki, cast, height, instagram, Chandigarh, cs infotech, hometown and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

EkJivani:

Leave a Comment