Dhruv Rathee Biography in Hindi, Youtuber | ध्रुव राठी का जीवन परिचय, यूट्यूबर, नेटवर्थ

(Dhruv Rathee Biography in Hindi, Contoraversy, Youtube, Income, Nert Worth) ध्रुव राठी का जीवन परिचय,यूट्यूब चैनल, शिक्षा, कमाई, सम्पति, नेटवर्थ

समय बदलता जा रहा है उसके साथ हम आप भी बदल रहे हैं। समय के साथ चलने में ही समझदारी मानी जाती

है, आज देखा जाए तो डिजिटल प्लेटफॉर्म ने कंटेंट परिभाषा ही बदल दी है। पहले अखबार हुआ करते थे अब सोशल मीडिया का जमाना है, कुछ भी सोचो और लिख दो फिर उसे पोस्ट या अपलोड कर दो। ऐसे लोग पसंद भी करते हैं और एक दुसरे के साथ शेयर भी करते हैं। इसी श्रेणी में एक प्लेटफॉर्म है Youtube, जहां डेटा फ्री होने के बाद जैसे बाढ़ से आ गयी है।

हर कोई यूट्यूब पर वीडियो बना रहा है जैसे कोई इन्फॉर्मेशनल, एजुकेशनल, मेक मनी ऑनलाइन, फनी वीडियो, पोलिटिकल, फैक्ट्स या ट्रेन्डिंग वीडियो। सबके दर्शक भी अलग अलग हैं या मिश्रित है। एक बात तो है यू ही वीडियो नहीं आ जाती बन कर उसके पीछे बनाने वाली की मेहनत उनके द्वारा किया गया उस पर रिसर्च बहुत माईने रखता है फिर बनती है एक अच्छी वीडियो। इन सब बातों को बताने का हमारा उद्देश्य ये थी की आज हम एकजीवनी संग्रह में जिनकी बातें करने जा रहे हैं वो भी एक फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी हैं।

ध्रुव राठी का जीवन परिचय (Dhruv Rathee Biography in Hindi)

ध्रुव राठी और इनके चैनल का नाम भी Dhurv Rathee ही है। इनका बनाया हुआ वीडियो लोगो को बहुत पसंद आता है ये यूट्यूबर के साथ साथ एक अच्छे कंटेंट राइटर भी हैं। इसलिए किसी भी वीडियो को पोस्ट करने से पहले ये उसके स्क्रिप्ट और उस से रिलेटेड बातों पर रिसर्च बहुत करते हैं। उसमे भी अगर मुद्दा सामाजिक हो या देश से जुड़ा हो या फिर धार्मिक या राजनीतिक। जानकारी हर और से लेनी होती है फिर बनता है एक अच्छा वीडियो और इसमें ध्रुव राठी को महारत हासिल है। इनके भी वीडियो इसी मिश्रित कंटेंट पर आधारित होते है जो की बहुत शानदार होता है।

Dhruv Rathee Biography
– Dhruv Rathee

एक भारतीय यूट्यूबर ध्रुव राठी सामाजिक और राजनीतिक पर वीडियो बना कर काफी प्रसिद्धि हासिल की है। हर वीडियो के ऊपर इनका किया गया रिसर्च, हर एक तथ्यों पर बहुत बारीकी से अध्ययन इनके वीडियो को काफी इंटरेस्टिंग बनाता है। जानकारी मानो कूट कूट कर भरी गयी हो मतलब साफ़ है अगर आप ने इनके वीडियो को देखा तो आप के जानकारी में जरूर बदलाब आएगा।

ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को हरियाणा में हुआ था, ये एक जाट (हिंदू) परिवार से आते हैं। प्रारंभिक शिक्षा ध्रुव का हरियाणा में ही सीबीएसई बोर्ड से हुआ हुआ, उसके बाद आगे की पढाई के लिए वो जर्मनी चले गए और वहां से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और मास्टर्स इन रिन्यूएबल एनर्जी की डिग्री प्राप्त की।

Name Dhruv Rathee
Date of Birth October 8th, 1994
Age 28 Years
Birthplace Haryana, India
Profession YouTuber and Vlogger
Famous for His videos
Nationality Indian
Qualification Bachelors in Mechanical enginnering, Germany and Master’s in Renewable Engineering
Religion Hinduism
Star Sign/ Zodiac Sign Libra
Language Known Hindi & English

ध्रुव राठी करियर (Dhruv Rathi Carrier)

पढ़ाई समाप्त होने के बाद ध्रुव राठी ने यूट्यूब वीडियो बनाने की सोची और उस पर काम करने लगा। शुरुआत में उन्होंने ट्रेवल से सम्बंधित वीडियो अपलोड की लेकिन 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद BJP Exposed: Lies Behind The Bullshit टाइटल पर वीडियो बनायीं और वो वायरल हो गया फिर क्या था ध्रुव ने इस से रिलेटेड वीडियो बनाना सही समझा जो सामाजिक और राजनितिक गलियारों को एक्सपोज़ या उसकी सघन जानकारी देता था। फिर देश में एक एक कर कई मुद्दे आये जैसे की उरी, लाइन ऑफ़ कंट्रोल और नोटबंदी। इन सब मुद्दों पर काफी रिसर्च कर वीडियो बनाते गए और पब्लिक में छाते गए। उन्होंने व्यंग्यपूर्ण फर्जी समाचार खंड पी न्यूज लॉन्च किया, जिसमें उन्होंने भाजपा और हिंदुत्व राजनीति की आलोचना की। ध्रुव ने एक सीरीज भी शुरू की जिसका नाम उन्होंने द ध्रुव राठी शो रखा। वह 2017 से दप्रिंट नामक डिजिटल समाचार में लेख लिख रहे हैं।

यूट्यूब में उनकी सफलता का कारन सामाजिक और राजनीति मुद्दों में उनका रूचि होना है, जिसको उन्होंने बिना किसी भेदभाव के आवाज़ उठाते रहे। इनके ये सक्रियता ही इनको कामयाब बनती है।

Dhruv Rathi Controversies

दिल्ली में राठी के खिलाफ एक पुलिस शिकायत भी दर्ज की गई थी। भारतीय जनता पार्टी के स्वयंसेवक विकास पांडे की ओर से ध्रुव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उस पर 15 लाख की मानहानि का दावा किया। वहीं नवंबर 2020 में, अभिनेत्री कंगना रनौत ने ध्रुव राठी के उनके बारे में वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी थी।

Dhruv Rathi Net Worth

हलाकि किसी के बारे में उसके कमाई और नेटवर्थ का सही मूल्यांकन करना मुश्किल है वो भी तब जब कमाई एक इन्फ्लुएंसर के रूप में हो। न ही ध्रुव राठी ने ही अपने कमाई से सम्बंधित कोई जानकारी साझा की है। मगर मन जा रहा है की इनकी नेटवर्थ 40 से 50 करोड़ हो सकता है। इनकी कमाई यूट्यूब वीडियो, ब्लॉग और स्पोंसरशिप से होती है।

Dhruv Rathee Biography in Hindi
– Dhruv Rathee Biography in Hindi
ध्रुव के बारे में कुछ रोचक तथ्य
  • उनकी गर्लफ्रेंड जर्मनी की हैं और उनका नाम Juli Lbr जिस से उन्होंने लंबे समय बाद शादी भी कर ली है।
  • 2011 में दिल्ली में अन्ना हजारे के आंदोलन की शुरुआत के बाद राजनीतिक मुद्दों और सामाजिक जागरूकता में उनकी रुचि बढ़ी।
  • उनके दो यूट्यूब चैनल हैं एक ध्रुव राठी और दूसरा ध्रुव राठी व्लॉग्स।
  • वह पत्रकार रवीश कुमार के प्रशंसक हैं और उनके समाचार चैनल एनडीटीवी को पसंद करते हैं। उन्हें रवीश कुमार से एनडीटीवी पर उनके शो प्राइम टीवी में शामिल होने का निमंत्रण भी मिला।
  • अपने वीडियो में, वह भारत में सुर्खियां बटोरने वाली हर चीज, खासकर सरकारी नीतियों के बारे में सीधे कैमरे से बात करते हैं।
  • पिछले कुछ वर्षों में राठी ने नफरत करने वालों और ट्रोल करने वालों को अपनी ओर आकर्षित किया है।

Conclusion

इस लेख में हमने ध्रुव राठी के जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, यहाँ हमनें उनकी जीवनी, यूट्यूब चैनल, शिक्षा, कमाई, सम्पति, नेटवर्थ के बारे में बताया (Dhruv Rathee Biography in Hindi, Contoraversy, Youtube, Income, Nert Worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

मैं यहाँ इनके द्वारा बनाये गए वीडियो और उस पर किये गए अध्ययन पर चर्चा कर रहा हू, तथ्यों का सही या गलत होने का नहीं।

FAQs

Q- ध्रुव राठी क्या करते हैं?

Ans- यूट्यूबर

Q- ध्रुव राठी किस कार के मालिक हैं?

Ans- टेस्ला मॉडल 3, एक रेंज रोवर, एक बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज

Q- ध्रुव राठी ने अपनी पढ़ाई कहाँ से पूरी की है।

Ans- ध्रुव राठी ने अपनी पढ़ाई जर्मनी से पूरी की हैं

Q- ध्रुव राठी की पत्नी का क्या नाम है?

Ans. ध्रुव राठी की पत्नी का नाम Juli lbr है जो की एक जर्मन है।

Leave a Comment