एला डी वर्मा का जीवन परिचय (Ella D Verma Biography in Hindi, Miss Trans Queen, transgender, josh talks)
कुछ कहानियाँ हम आये दिन टीवी सीरिअल्स, वेब सीरीज या फिर फिल्मों के माध्यम से देखते रहते हैं। लेकिन जब ये अचानक हमारे आपके या समाज के सामने हकीकत का रूप लेना शुरू करती है तो स्वीकार करना या विश्वास करना मुश्किल सा लगने लगता है। जीवन के शुरुआत में आपको पता ही ना हो की आप इस दुनिया में एक लड़का बन कर आये हो मगर आपकी हरकतें लड़कियों जैसी हैं। हम बात करने जा रहें ऐसी ही एक शख्सियत Ella D Verma की इनसाइड स्टोरी के बारें में जो आज उभरता हुआ सितारा है इस समाज के लिए। एक सक्सेसफुल मॉडल, कंटेंट क्रिएटर और मोटिवेशनल स्पीकर ने दुनिया को बताया राहें मुश्किल जरूर होती हैं मगर हौसले ही उड़ान भरती है। एला देव वर्मा हाल के दिनों में मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2023 ब्यूटी कन्टेस्ट में फर्स्ट रनरअप का ताज भी मिला है।
एला डी वर्मा का जीवन परिचय (Ella D Verma Biography in Hindi)
25 अगस्त 1998 को दिल्ली, उषा वर्मा के घर में देव वर्मा (Ella D Verma) का जन्म हुआ था, लेकिन उसके हाउ भाउ बचपन से ही कुछ अलग से रहे। एक लड़का जिसे लड़कियों वाली चीजें पसंद थी। लड़कियों के साथ बैठना आम तौर पर हर लड़को को पसंद होता है मगर देव वर्मा जो आज की एला वर्मा है, उसका बैठना कुछ अलग सा था। जैसे लड़कियों को लड़की का साथ चाहिए कुछ वैसा, मतलब जो लड़की अपनी दिनचर्या में आम तौर पर करती हैं।
लड़कियों के इर्द गिर्द अपने आप को सहज समझना, उनकी तरह अपनी चीजों को पसंद करना। फिर वो बड़ी हुई, स्कूल भी गयी मगर उनकी हरकत के वजह से उनका अकसर मजाक बनाया जाता था। फिर वो इन सब से दूर होने लगी मन में हर वक़्त यही ख्याल आता की कब स्कूल खत्म हो और वो घर को पहुंचे। मन ने उनको बहुत विचलित कर दिया था, फिर उम्र बढ़ने शारीरिक बदलाव भी होने लगे। आखिरकार इन्होंने एक दिन बातें अपने परिवार के साथ साझा किया। उनके माता पिता के लिए ये बातें बिल्कुल विचलित कर देने वाली थी। शुरू में उन लोगो ने हल्के तरीके से इसको लेते हुए आपस में डरा धमका, रिश्तेदारों द्वारा समझाने बुझाने की कोशिश की मगर सब बेकार। आखिरकर डॉक्टर की मदद ली गयी, काउंसलिंग हुई फिर पता चला एला बायोलॉजिकल सेक्स और जेंडर आइडेंटिटी का मिस मैच का होना। बात ट्रांसफॉर्मेशन तक आ पहुंची, लेकिन उनके 18 के उम्र तक रुकना था। किसी तरह एला वर्मा ने अपना +2 तक की शिक्षा पूरी की।
एला डी वर्मा का Success Story
पिता के अनुसार देव वर्मा (एला) अपने पढ़ाई लिखाई साथ साथ डांसिंग, सिंगिंग और पेंटिंग में दक्ष थी, मगर पिता के लिए इस बात को मानना बहुत मुश्किल था। लेकिन माँ ने आगे बढ़कर उनका इलाज करवाया। पहले तो एला ऑस्ट्रेलिया जा कर ये सब ट्रीटमेंट करवाने वाली थी मगर उस समय पुरे विश्व में Covid वजह से Lockdown रहा था, जिसने उनके परिवार के बिज़नेस को भी बहुत प्रभावित किया। एक तरफ Covid था तो दूसरे तरफ पैसे की तंगी ने एला को भारत में अपना हार्मोनल ट्रीटमेंट करने को मजबूर हो गयी। फिर उनका मेल हॉर्मोन को दबा कर फीमेल हॉर्मोन को बढ़ाने की प्रक्रिया दवाई दे कर शुरू हो गयी और एला की जीवन में सब कुछ उनके अनुरूप होने लगा।
एला डी वर्मा का Career
एला के अंदर आत्मविश्वास आने लगा, एला ने अकेलेपन से लड़ने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया, जहां उन्होंने ट्रांस लोगों और उन से लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाना शुरू किया। इंस्टाग्राम पर उनका ये अभियान चलता रहा, धीरे धीर फॉलोवर्स बढ़े और लोगों ने उनको जानना शुरू कर दिया। यहाँ तारीफें मिली एला को लगा जैसे नया जीवन मिला हो और सब कुछ अच्छा चलने लगा। एला वर्मा को मॉडलिंग और ब्रांड प्रोमोशन के काफी ऑफर भी आने लगे। एला यही रुकने वाली नहीं थी वो एक मोटिवेशनल स्पीकर भी बन चुकी थी जिसके लिए कई कॉलेज ने उन्हें स्पीकर के लिए भी आमंत्रित किया तो कही चीफ गेस्ट बनकर जाना।
एला डी वर्मा का Social Challenge
एला वर्मा के अनुसार लोगों का नजरिया अभी तक नहीं बदला है। इसे बदलने का सबसे सफल जरिया है हम अपने सोच को बदले। ट्रांस या थर्ड जेंडर को घर घर जाकर या सिग्नल पर भीख मांगने भर मात्र न समझा जाना चाहिए। अगर समाज उन्हें काम नहीं देंगी तो जीने के लिए उन्हें मजबूरी बस इस राह पर चलना पड़ता है, इसलिए हमें भी अपनाइये हम सब में भी छमता है कुछ कर दिखाने की बस जरुरत है तो एक मौके की।
एला को खुद ही अपने अपने सभी डाक्यूमेंट्स में जेंडर चेंज करवाने की जरुरत पड़ी तो, इस सिस्टम ने बिल्कुल सरकारी सिस्टम के प्रति की जो हमारा नजरिया है उसको उजागर कर दिया। उनके अनुसार हर नियम है देश में मगर उसे धरातल पर लाना कैसे है ये किसी को नहीं पता। जरुरत है जागरूकता की।
Conclusion
इस लेख में हमने एला डी वर्मा का जीवन परिचय के बारे में जानकारी साझा की, यहाँ हमनें उनकी जीवनी, ट्रांस, उम्र, मॉडल, कंटेंट क्रिएटर और मोटिवेशनल स्पीकर के बारे में बताया है। (Ella D Verma Biography in Hindi, Miss Trans Queen, transgender, josh talks, model, influencer, motivational speaker) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।