नूपुर शिखारे की जीवन परिचय, इरा खान के पति और नेटवर्थ के बारे में बताया ( Fitness Trainer Nupur Shikhare Biography in Hindi, age, Education, Family, Age, Career, fitness trainer, wife Ira Khan, Networth)
हाल ही में आमिर खान की बेटी इरा खान द्वारा बॉयफ्रेंड नूपुर शिखारे (Nupur Shikhare) के साथ सगाई की थी और उन्होंने 3 जनवरी 2024 को एक दूसरे से कोर्ट जाकर शादी कर लि है, जिसकी वजह से इस समय नूपुर शिखारे काफी चर्चाओं में भी बने हुए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी काफी ज्यादा चर्चा होते हुए देखी जा सकती है। आज हम आपको नुपूर शिखर के बारे में सारी जानकारी प्रदान करने वाले हैं, जिससे आप जान जाएंगे कि आखिर नूपुर शिखारे कौन है? और यह क्या करते हैं?
नूपुर शिखारे का जीवन परिचय (Fitness Trainer Nupur Shikhare Biography In Hindi)
आपको बता दे कि नूपुर शिखारे (Nupur Shikhare) का जन्म 17 अक्टूबर 1985 को पुणे में हुआ था। इन्होंने अपने स्कूलिंग पूरी करने के बाद मुंबई से आर्य पोद्दार कॉलेज आफ कमर्स एंड इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन पूरा किया है, वही यह हिंदू फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और उनकी माता का नाम प्रीतम सिंह हैं, वह एक डांस टीचर है।
नूपुर शिखारे (Nupur Shikhare) का कैरियर
वहीं नूपुर शिखारे (Nupur Shikhare) के प्रोफेशनल करियर की बात की जाए तो, आज उनकी उम्र 35 साल हो चुकी है और वह एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर है। उन्होंने कई सिलेब्रिटीज को फिटनेस की ट्रेनिंग दी है। वही नुपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड Ira Khan के पापा यानी बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) को भी ट्रेनिंग दी है। उसके बाद उन्होंने आमिर खान की बेटी इरा खान को फिटनेस की ट्रेनिंग प्रदान की है, बताया जाता है, की नूपुर शिखारे ने सुष्मिता सेन को भी फिटनेस ट्रेनिंग दी है। सुष्मिता अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने वर्कआउट के वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किये है, जिसमे नूपुर शिखारे दिखाई देते है। बताया जाता है कि सुष्मिता ने दो साल तक नुपूर से ट्रेनिंग ली थी।
टेनिस प्लेयर हैं नूपुर शिखारे
नूपुर शिखारे (Nupur Shikhare) एक फिटनेस ट्रेनर होने के साथ-साथ वह एक टेनिस खिलाड़ी भी रह चुके हैं और खेलों में भी काफी माहिर है। आपको बता दे कि, उन्हें टेनिस खेलने काफी पसंद है और और लंबे समय से टेनिस खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वह स्टेट लेवल पर भी टेनिस खेल चुके हैं। जहा उन्होंने कई कॉम्पिटीशन में भी हिस्सा लिया है। नूपुर शिखारे 2014 में Ironman 70.3 World Championship और Ultimate Beastmaster Season 2 कॉम्पिटीशन में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं और अपना जलवा दिखा चुके है।
नूपुर शिखारे सोशल मीडिया पर है, एक्टिव
सोशल मीडिया पर नूपुर शिखारे (Nupur Shikhare) काफी एक्टिव रहते हैं। आज उनके इंस्टाग्राम पेज पर करीब 47 हजार से भी अधिक फॉलोअर्स है जो कि, उन्हें फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी मां और अपनी पत्नी इरा खान नूपुर के साथ फोटो शेयर करते हुए देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही वह यहां पर अपने फिटनेस से जुड़े हुए वीडियो को भी शेयर करते हैं।
नूपुर शिखारे और इरा खान का रिश्ता
नूपुर शिखारे (Nupur Shikhare) और इरा खान के रिश्ते की बात की जाए तो इन दोनों के रिश्ते की शुरुआत 2020 में उसे समय हुई जब लॉकडाउन के दौरान इरा ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया था। उसके बाद उन्होंने नूपुर के साथ ट्रेनिंग लेना शुरू की थी। ट्रेनिंग के दौरान ही इन दोनों के बीच में नजदीकियां बड़ी और दोनों एक दूसरे को 2020 से ही डेट करते हुए नजर आ रहे थे।

2021 में नोबेल शिखर ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया था, तब से वह अब तक कई बार इरा के साथ अपना प्यार का इजहार कर चुके हैं। आपको बता दे कि इरा ने भी अपना पहला टैटू नूपुर के हाथ पर ही बनाया था। हाल ही में इरा और नूपुर ने 3 जनवरी 2024 को एक दूसरे के साथ कोर्ट मैरिज की है।
Conclusion
इस लेख में हमने नूपुर शिखारे की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, यहाँ हमनें उनकी उम्र, इरा खान के पति, विकी, कैरियर, प्रेमिका, पत्नी, परिवार और नेटवर्थ के बारे में बताया ( Fitness Trainer Nupur Shikhare Biography in Hindi, age, Education, Family, Age, Career, fitness trainer, wife Ira Khan, Networth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।