गौतमी कावले का जीवन परिचय, स्लेय पॉइंट | Gautami Kawale Biography in Hindi, Slayy Point

गौतमी कावले की जीवनी परिचय, स्लेय पॉइंट, विकी, उम्र, हाइट, फैमिली, कैरियर और नेटवर्थ नेटवर्थ के बारे में बताया ( Gautami Kawale Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Family, Career and Networth)

गौतमी कावले (Gautami Kawale ) आज के समय में एक जानी-मानी लोकप्रिय यूट्यूबर स्टार है जिन्हें हम सब स्लेय पॉइंट के नाम से भी जानते हैं और ये आज कल जो कि लोगों के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो चुकी है। आपको बता दे की यह यूट्यूबर के साथ साथ एक कॉमेडियन भी है जो अपने गजब के हास्य अंदाज से लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कराती के साथ साथ उनका मनोरंजन करती है। इसके कारण लोग इन्हें काफी ज्यादा फॉलो भी करते हैं। आईए जानते हैं गौतमी के इस सुखद गुदगुदी वाले जीवनी के बारे में कुछ खास बाते।

गौतमी कावले का जीवन परिचय (Gautami Kawale Biography in Hindi)

गौतमी (Gautami Kawale ) का जन्म साल 1998 में हुआ था और वह मुंबई के रहने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई में ही अपनी स्कूलिंग कंप्लीट की है। उसके बाद उन्होंने ट्रिनिटी कॉलेज लंदन, KC कॉलेज मुंबई से मीडिया और कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की है।

मास मीडिया के कारण उनका यूट्यूब से लगाव रहा और इस लगाव को उन्होंने प्रवाभी तरीके से अपने प्रतिभा और गुणों को लोगों के सामने लाने की कोशिश की। उनके इन्हीं प्रयास ने उनके आगे बढ़ने की प्रेरणा को शक्ति दिया और वो आगे निरंतर बढ़ने लगी, जहां उन्होंने लोगों को गुदगुदाने का काम करने लगी। इस तरह वो पल दर पल यूट्यूब पर प्रभावी बनने लगी।

Name Gautami Kawale
Nick Name Gautami
Birth Place Mumbai, India
Date of Birth October 29, 1998
Age in 2024 25 Years
Profession Youtuber
Zodiac sign Scorpio
Nationality Indian

गौतमी कावले का कैरियर (Gautami Kawale Career)

गौतमी कावले (Gautami Kawale ) के शुरुआती करियर की बात की जाए तो, उन्होंने 2019 में अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था जिसका नाम “नो प्वाइंट विद स्लेय प्वाइंट” रखा गया इस चैनल के अंदर वह कई नए सिलेबस के इंटरव्यू लेते हुए देखी गई साथ ही यहा पर वह रोस्ट वीडियो, गेमिंगवीडियो, रिएक्शन वीडियो और वीलॉग अपलोड करती हैं।उनके इस चैनल पर उनका पहला वीडियो थाIPL के बारे में लोग कितना जानते हैं?’ जिसे कुछ ही दिनों में काफी अच्छा रेस्पोंस मिला और 1 मिलियन से ज्यादा व्यूजयू मिल गए।

Gautami Kawale Biography in hindi - EkJivani
– Gautami Kawale Biography in hindi – EkJivani

इसके साथ ही उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए “नोव नाऊ मेमिंग”नाम से एक नेम रिएक्शन शो भी किया है।इसके साथ 2021 में उन्होंने अपने दोस्त अभ्युदय मोहन के साथ मिलकर निकुंज लोटिया अभिनित “ऑफिस कैंटीन” नामक एक वेब सीरीज पर काम करना शुरू किया। 2023 में वह दोनों महेश केसवाल उर्फ दुर्गेश द्वारा आयोजित “द ठगेश शो”में भी नजर आए हैं जहां पर उन्होंने गेस्ट अपीयरेंस के रूप में भी काम किया है।

Youtube पर अन्य चैनल

गौतमी कावले के Youtube पर मुख्य चेनल के साथ साथ दो और चैनल है जिसका नाम “Slay Popऔर एक गेमिंग चैनल और शॉर्ट्स वीडियो के लिए Slay शोर्टहै, जहां पर यह अक्सर अपने कॉमेडी वीडियो को शेयर करते हुए देखी जाती है।

सोशल मीडिया फॉलोवर्स

गौतमी कावलेके सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की बात की जाए तो, उनके आज फॉलोअर्स काफी ज्यादा संख्या में देखे जाते हैं। यूट्यूब पर उनके 8 मिलियन से भी अधिक सदस्य अब तक चैनल से जुड़ चुके हैं। इसके साथ ही उनके यूट्यूब पर गेमिंग चैनल से भी 2 मिलियन से अधिक सदस्य अब तक जुड़े हुए हैं। वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव है और इंस्टाग्राम पर उनके 759K फॉलोअर्स देखे जा सकते हैं, जहां पर यह अक्सर अपने फोटोस और वीडियो शेयर करते हुए नजर आती है।

Gautami Kawale Biography in hindi - EkJivani
– Gautami Kawale Biography in Hindi

गौतमी कावले कुल संपत्ति (Gautami Kawale Networth)

गौतमी कावले(Gautami Kawale )की आज कुल संपत्ति लगभग 1 करोड रुपए से भी अधिक है. इसके साथ ही गौतमी की मासिक आय लगभग 2 से 3 लख रुपए है जो कि, उनके यूट्यूब चैनल से आज उन्हें प्राप्त होती है. इसके साथ ही वह अन्य शोर्ट और गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर अन्य वेब सीरीज वीडियो में भी काम करते हुए नजर आती है, जिससे उन्हें काफी फायदा हो रहा है.

गौतमी कावले के बारे में रोचक जानकारिया

गौतमी कावले का ‘द क्रैश पैडपै’ नाम से एक इंस्टाग्राम पेज है, जिसकेजरिए वह मानसिक स्वास्थ्य के बारे में लोगो के बिच जागरूकता फैलाते हुए देखि जाती है. वही 2021 में, उन्हें अपने यूट्यूयूबयू चैनल’स्लेयपॉप’ पर 1,00,000सब्सक्राइबर्स को पार करने के लिए सिल्वर क्रिएटर अवॉर्ड भी मिल चूका है।

बेस्ट Youtube चैनल विडियो –

• ‘स्लेय प्वाइंट स्प्रेड अवेयरनेस इन GTA वी'(2020)
• ‘प्लेइंग द वर्स्ट स्पाइडर-मैनमै गेम्स एवर मेड’ (2021)
• ‘नेवर प्लेइंग दिस गेम अगेन’ (2022)
• ‘प्लेइंग वर्स्ट बॉलीवुडमोबाइल गेम्स’ (2023)
• ‘स्कूल गेम मेड बाय करण जौहर'(2023)

Gautami Kawale Biography in hindi - EkJivani
– Gautami Kawale Biography

Conclusion

इस लेख में हमने गौतमी कावले की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, यहाँ हमनें उनकी विकी, उम्र, हाइट, फैमिली, कैरियर और नेटवर्थ के बारे में बताया ( Gautami Kawale In Hindi, Wiki, Age, Height, Family, Career and Networth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

EkJivani – गुनगुन गुप्ता का जीवन परिचय, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और वीडियो क्रिएटर | Gungun Gupta Biography in Hindi

Leave a Comment