अम्बिका रैना का जीवन परिचय | IAS Ambika Raina Biography In Hindi, UPSC

अम्बिका रैना का जीवन परिचय, विकी, कैरियर और नेटवर्थ के बारे में बताया ( IAS Ambika Raina Biography in Hindi, Wiki, Age, Family, Educational Qualification, UPSC Rank, Marksheet, career and networth)

जम्मू कश्मीर की रहने वाली अंबिका रैना (IAS Ambika Raina) ने आज देशभर में काफी अच्छा नाम कमाया है। आपको बता दे की अंबिका UPSC 2022 की परीक्षा में 164 की रैंक हासिल करने वाली IAS ऑफिसर रही है, और इनकी चर्चाये आज हर जगह पर देखने को मिल जायेगी। आज हम आपको इनसे जुड़ी हुई तमाम जानकारियां आपको देने वाले है, जिससे आप IAS Ambika Raina के बारे में सब कुछ जान जायेगे।

अम्बिका रैना का जीवन परिचय (IAS Ambika Raina Biography In Hindi)

अंबिका रैना (IAS Ambika Raina) जम्मू कश्मीर की रहने वाली है, साथ ही उनके पिता एक आर्मी अफसर है। उनका बचपन अलग-अलग राज्यों में बीता है, जिसकी वजह से उन्होंने अक्सर अलग-अलग राज्यों में रहकर ही अपनी पढ़ाई को पूरा किया है। लेकिन जिस तरह से उनके पिता सरकारी अफसर थे, उसी तरह से वहां भी एक सरकारी ऑफीसर बनकर देश की सेवा करना चाहती थी।

Ambika Raina Biography in Hindi
– Ambika Raina Biography in Hindi

अंबिका रैना (Ambika Raina UPSC Education Qualification)

अंबिका रैना ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपना ग्रेजुएशन गुजरात के अहमदाबाद में स्थित CEPT यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन पूरा है। उनका 2020 में ग्रेजुएशन पूरा हो चूका था, उसके बाद उन्हें स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में स्थित एक कंपनी में इंटर्नशिप करने का मौका मिल गया था, जो की उनके जीवन का एक बड़ा मोका था, लेकिन उन्होंने अपना फेसला बदल लिया और भारत में रहकर IAS बनाने के लिए तेयारी शुरू कर दी, और स्विट्जरलैंड में मिली नोकरी को छोड दिया।

अंबिका रैना तीसरे प्रयास में हुई सफल (Succeeded in The Third Attempt)

जब उन्होंने IAS बनने का फेसला कर लिया उसके बाद उन्होंने काफी कठिन परिश्रम किया और यह जब यह तेयारी कर रही थी उस समय यह अपने पहले प्रयास में दो बार असफल हुई। उसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और फिर से उन्होंने अपनी नई रणनीतियों के साथ पढ़ाई करना शुरू किया और इस तरह से उन्होंने 2022 में UPSC परीक्षा के तीसरे प्रयास में पूरे देश में 164वी रैंक को हासिल कर लिया।

चुनोतियो को किया स्वीकार

IAS बनने तक का सफर अंबिका रैना (IAS Ambika Raina) का काफी परेशानियों से भरा रहा है, उन्होंने शुरुआत में कहीं गलतियां की, जिनको समझने में उन्हें भी समय लगा। उसके बाद उन्होंने अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव किया और एक बार फिर से उन्होंने नई शुरुआत की, इस बार उन्होंने मॉक टेस्ट पर ज्यादा फोकस किया, लेकिन वह पहले मॉक टेस्ट पर फोकस नहीं करती थी। लेकिन उन्हें उसके बाद समझ में आया कि, मॉक टेस्ट से 70% तक तैयारी की जा सकती है। वही अंबिका रेना का कहना है कि, आज के समय में इंटरनेट की दुनिया में आपको काफी कुछ सीखने को मिल जाता है। ऐसे में आप उसे फिल्टर कर वहां से कई चीजों को ले सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पिछले सालों के प्रश्न पत्र को भी सॉल्व किया है।

Ambika Raina Biography in Hindi
– Ambika Raina Biography

100 से ज्यादा टॉपर्स के देखे इंटरव्यू

तैयारी करने के दौरान उन्होंने करीब 100 से ज्यादा टॉपर्स के इंटरव्यू को भी देखा है और उनकी स्ट्रेटजी को समझ कर ही अपनी स्टडी को प्लान किया है। इसके साथ UPSC मेंस परीक्षा के लिए उन्होंने सिलेबस में पिछले सालों के प्रश्न पत्र, टॉपर्स कॉपी और इंटरव्यू को आंसर राइटिंग प्रैक्टिस करना भी शुरू किया है।

Conclusion

इस लेख में हमने अम्बिका रैना की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, उनकी विकी, कैरियर और नेटवर्थ के बारे में बताया ( IAS Ambika Raina Biography in Hindi, Wiki, Age, Family, Educational Qualification, UPSC Rank, Marksheet, career and networth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

EkJivani: आईएएस सृष्टि देशमुख का जीवन परिचय | IAS Srushti Deshmukh Biography in Hindi

Leave a Comment