IAS Ananya Reddy Biography in Hindi, instagram, qualification, Date of Birth, interview, UPSC, rank, current posting, marksheet, education qualification, age, wiki, strategy and net worth (आईएएस सौम्या शर्मा का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ)
इस समय देश में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, सिविल सेवा परीक्षा 2023 (UPSC Civil Services Exam 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है, जहां पर इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने पहला स्थान प्राप्त किया है, वहीं दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान रहे हैं, लेकिन तीसरे स्थान पर इस रैंक को प्राप्त करने वाली एक ऐसी लड़की है, जिन्होंने पहले ही प्रयास में पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है आपको बता दे कि तेलंगाना की रहने वाली डोनुरु अनन्या रेड्डी (IAS Donuru Ananya Reddy) तीसरे रेंक पर रही है. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में इस मुश्किल परीक्षा को आज पास करके आज कई लड़कियों के लिए प्रेरणा बनी हुई है.
IAS Ananya Reddy Biography In Hindi (आईएएस अनन्या रेड्डी का जीवन परिचय)
डोनुरु अनन्या रेड्डी (IAS Donuru Ananya Reddy) एक सामान्य परिवार से आती है. अन्य रेड्डी के पिता एक सेल्फ एंप्लॉयड है, जबकि उनकी मां एक हाउसवाइफ है. वहीं डोनुरु अनन्या रेड्डी शुरू से ही एक IAS ऑफिसर बनना चाहती थी, ऐसे में उन्होंने इसकी तैयारी काफी पहले ही शुरू कर दी थी और इसी के लिए वह पढ़ाई करने लगी थी, उन्होंने सिविल सर्विस को चुनने का मन काफी समय पहले बना लिया था.
डोनुरु अनन्या रेड्डी शुरुआती पढ़ाई (Donuru Ananya Reddy Education)
शुरुआती पढ़ाई के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से भूगोल में ग्रेजुएशन किया और UPSC की तैयारी में लग गई थी. डोनुरु अनन्या रेड्डी कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उन्होंने अपने अलग रणनीति बनाई और उन्होंने एग्जाम वाले दिन से पहले 12 से 14 घंटे तक पढ़ाई करना शुरू कर दिया था, उन्होंने लगातार इसी क्रम में पढाई करना जारी रखा.
महिलाओं में रहीं शीर्ष पर (UPSC IAS 2023 Topper)
अनन्या (IAS Donuru Ananya Reddy) के मन में शुरुआत से ही समाज के लिए कुछ करने का मन था, ऐसे में वह सिविल सेवा (UPSC) में जाना चाहती थी और देश के लिए कुछ करना चाहती थी. इसलिए उन्होंने सिविल सर्विस का ऑप्शन चुनाव शुरुआती पढ़ाई के बाद उन्होंने इसके लिए नोट्स तैयार करने से लेकर आगे की पढ़ाई की रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दिया.
इसके बाद उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में इसमें सफलता प्राप्त कर ली है जो की, काफी बड़ी बात है. डोनुरू अनन्या रेड्डी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 (upsc civil services exam 2023) में तीसरी और महिलाओं में वह पहली रैंक पर रही है। अनन्या अपने आयुवर्ग के सभी छात्रों/युवाओं के लिए आज प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरी हैं। उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही UPSC जैसी कठिन परीक्षा पास की है।
अनन्या पर परिवार को हुआ गर्व
आज डोनुरु अनन्या रेड्डी के परिवार से कोई भी इसके पहले सिविल सर्विस में नहीं गया था. ऐसे में डोनुरु अनन्या रेड्डी आज पूरे परिवार में सिविल सर्विस में जाने वाली पहली सदस्य बन चुकी है. इसके साथ ही उनके पिता और माता को भी इस पर काफी गर्व है.
क्रिकेट खेल में रही रूचि
अनन्या को पढ़ाई करने के साथ-साथ क्रिकेट देखने का भी काफी शौक रहा है, वह क्रिकेट में काफी रुचि रखती है और वह बच्चों को ट्यूशन भी देती है, जिससे कि वह बच्चों के साथ समय भी बिता सके.
Read Also: अम्बिका रैना का जीवन परिचय | IAS Ambika Raina Biography In Hindi, UPSC
Read Also: शूरा खान का जीवन परिचय | Sura Khan Biography In Hindi, Makeup Artist
1016 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 पिछले साल 28 मई को आयोजित की गई थी, इसके बाद यूपीएससी मुख्य परीक्षा सितंबर 2023 में आयोजित की गई थी। इसके बाद पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए इंटरव्यू जनवरी-अप्रैल 2024 में आयोजित किए गए। और हाल ही इसके रिजल्ट को घोषित किया है, जिसमे आयोग की तरफ से कुल 1016 अभ्यर्थियों का फाइनल रूप से चयन किया गया है।
Conclusion
आईएएस अनन्या रेड्डी का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ के बारे में बताया (IAS Ananya Reddy Biography In Hindi, age, wiki, cast, height, instagram, qualification, Date of Birth, interview, UPSC, rank, current posting, marksheet education qualification, strategy and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।