IAS Durga Shakti Nagpal Biography in Hindi | दुर्गा शक्ति नागपाल का जीवन परिचय

IAS Durga Shakti Nagpal Biography in Hindi, age, photo. pic, wiki, Date of Birth, interview, UPSC, rank, current posting, marksheet, education qualification, husband, instagram and net worth (दुर्गा शक्ति नागपाल का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ)

आज हम आपको उत्तर प्रदेश केडर की तेज तर्रार IAS अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के बारे में बताने वाले हैं. इस समय योगी सरकार ने इस दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal) का ट्रांसफर कर दिया है, दुर्गा शक्ति नागपाल को इस समय उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का जिलाधिकार बनाया गया है ,इससे पहले वह जिलाधिकारी पद पर तैनात थी आइये जानते हैं उनके बारे में विस्तार से,,,

IAS Durga Shakti Nagpal Biography In Hindi (दुर्गा शक्ति नागपाल का जीवन परिचय)

आज दुर्गा शक्ति नागपाल (IAS Durga Shakti Nagpal) काफी अधिकारी मानी जाती है और लखीमपुर खीरी में पद संभालती अधिकारी सतर्क हो गए हैं, उन्होंने कई बड़े फैसले लिए है और वह अपने काम में किसी तरह की कोई कमी बर्दाश्त नहीं कर सकती है. बता दे कि, जब मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद था, उस वक्त बांदा की जिम्मेदारी दुर्गा शक्ति नागपाल के ऊपर थी. उस दौरान दुर्गा शक्ति नागपाल जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बैरक की जांच करवाती रहती थी, उनके आगे कहीं माफियाओं ने भी घुटने टेक दिए थे, ऐसे में दुर्गा नागपाल के बारे में सभी लोग जानने के लिए उत्सुक नजर आते हैं. आईए जानते हैं उनके बारे में..

IAS Durga Shakti Nagpal Biography in Hindi
– IAS Durga Shakti Nagpal Biography in Hindi

दुर्गा शक्ति नागपाल का जन्म

IAS Durga Shakti Nagpal का जन्म 25 जून 1985 को आगरा के उत्तर प्रदेश में हुआ था, वह एक सामान्य परिवार से थी लेकिन उनके पिता भारतीय सांख्यिकी सेवा के अधिकारी थे, इसके कारण उन्हें छावनी बोर्ड में उल्लेखनीय काम के चलते दिल्ली में राष्ट्रपति पदक भी मिल चुका था. वही उनके दादाजी भी पुलिस अधिकारी थे, ऐसे में आगे चलकर यह भी पुलिस की सेवा में ही जाना चाहती थी और उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान इसके लिए पहले से ही तैयारी की हुई शुरू कर दी थी.

दुर्गा शक्ति नागपाल शिक्षा (IAS Durga Shakti Nagpal Education)

IAS दुर्गा नागपाल की पढ़ाई के बारे में बात की जाए तो, उनकी पढ़ाई लिखाई 2007 में इंदिरा गांधी तकनीकी विश्वविद्यालय से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की है. इसके बाद दुर्गा नागपाल यूपीएससी की तैयारी करने में लग गई UPSC 2008 में पहले प्रयास में दुर्गा शक्ति का चयन भारतीय राजस्व सेवा में हुआ है, उन्होंने दोबारा प्रयास किया और दूसरे प्रयास में 20वी रैंक पाकर 2009 में IAS बन गई. उसके बाद उन्हें पंजाब कैडर मिला था लेकिन शादी के बाद अपना कैटल बदलकर उत्तर प्रदेश चली आई थी.

Read Also: Janki Bodiwala Biography in Hindi, Shaitaan Movie | जानकी बोदीवाला का जीवन परिचय

दुर्गा शक्ति नागपाल करियर (Durga Shakti Nagpal Career)

IAS बनने के बाद Durga Shakti Nagpal के करियर की बात की जाए तो उन्हें पहले पंजाब केद्र मिला था, जहां मोहाली उनकी पोस्टिंग की गई थी. इस दौरान उन्होंने भूमि घोटाले का भी पर्दाफाश किया था. उत्तर प्रदेश में उनकी पहली तैनाती सितंबर 2012 के दौरान गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में देखी गई थी, यहां पर उन्हें सरकार द्वारा सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया, यहां पर उन्होंने रेट माफिया पर कार्रवाई की इस दौरान दुर्गा नागपाल ने रेट से भरी 300 ट्रालिया को अपने कब्जे में ले लिया था, यहां उनके काम के काफी तारीफ़ की गयी थी।

2013 में किया गया था सस्पेंड

2013 की बात की जाए तो, ग्रेटर नोएडा में उन्हें आवेदन खनन से जुड़े एक मामले में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार ने सस्पेंड कर दिया था. उन पर धार्मिक स्थल की दीवार डालने का भी आरोप लगाया गया था. उस समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के पद पर मौजूद थे, वही उनके निलंबन के बाद इस संगठन द्वारा इसका काफी विरोध भी किया गया था. इसी को देखते हुए 23 सितंबर 2013 को उनका निलंबन रद्द कर दिया गया उसके बाद उन्हें कानपुर देहात बांदा में जिला मजिस्ट्रेट के तौर पर उन्हें नई नियुक्ति मिली थी.

IAS अफसर से की शादी (IAS Durga Shakti Nagpal Personal Life)

दुर्गा नागपाल की निजी जिंदगी की बात की जाए तो, उनकी शादी 2012 में उत्तर प्रदेश के कैडर आईएएस अफसर अभिषेक सिंह से हुई है. वह 2011 भेज के अवसर रह चुके हैं. वही यूपीएससी 2011 में अभिषेक सिंह है 93 रैंक प्रकार आईएएस अफसर बने थे, लेकिन उन्होंने इस पद से इस्तीफा देकर 2023 में बॉलीवुड में चले गए. वह सनी लियोन के साथ एक गाने में भी नजर आए थे. दुर्गा नागपाल और अभिषेक सिंह की मुलाकात 2009 में यूपीएससी की तैयारी के दौरान हुई थी और उसके बाद इन दोनों ने शादी कर ली थी आज उनके दो बच्चे भी हैं

Conclusion

दुर्गा शक्ति नागपाल का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ के बारे में बताया (IAS Durga Shakti Nagpal Biography In Hindi, age, photo. pic, wiki, Date of Birth, interview, UPSC, rank, current posting, marksheet, education qualification, husband, instagram and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

Leave a Comment