IAS Richa Sharma Biography in Hindi | आईएएस रिचा शर्मा का जीवन परिचय

IAS Richa Sharma Biography in Hindi, age, wiki, cast, height, husband, chhattisgarh, officers and net worth ( आईएएस रिचा शर्मा का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ)

हमारे देश में अभी तक कई महिलाएं IPS के पद पर आज कार्यरत देखी जा सकती है और यह काफी बेहतर काम भी करते हुए नजर आ रही है. उन्ही में से आज हम आपको IAS रिचा शर्मा के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आज एक IAS अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देश को समर्पित कर रही है. आईए जानते हैं लिए ऐसे रिचा शर्मा के बारे में विस्तार से,,

IAS Richa Sharma Biography In Hindi (आईएएस रिचा शर्मा का जीवन परिचय)

IAS Richa Sharma के बारे में आपको बता दे की, यह या दिल्ली की रहने वाली है और इन्होंने काफी परिश्रम के साथ इस पद को पाने में सफलता प्राप्त की है, उनका जन्म 26 मार्च 1969 को हुआ है। उन्होंने अपनी पदाह्यी में बीए ऑनर्स से स्नातक किया है, उसके बाद MA भी किया है। वही पब्लिक पॉलिसी एंड मैनेजमेंट में उन्होंने पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया है।

IAS Richa Sharma IAS Career

अपनी पढ़ाई पूरी करने के Richa Sharma ने IAS के एग्जाम के लिए काफी तैयारियां शुरू कर दी और उसके बाद उन्होंने इसका एंट्रेंस एग्जाम देना शुरू किया. आपको बता दे की, कठिन मेहनत के तौर पर उन्हें 4 सितंबर 1994 को उन्हें IAS सेवा के लिए शामिल किया गया और वह एक आधिकारिक तौर पर IAS नियुक्त हुई है.

दो बार केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर पहुची

रिचा शर्मा अपने कार्यकाल के दौरान दो बार केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर भी देखी जा चुकी है, वहीं 2015 में वह पहली बार केंद्रीय प्रतिनिधि से लोटी थी और दूसरी बार केंद्रीय प्रति नियुक्ति में जाने पर वह पहले केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्य करती रही, उसके बाद उन्हें उपभोक्ता मामले में और खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग में अतिरिक्त सचिव खाद्य विभाग अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया

Read Also: IAS Ishita Kishore Biography In Hindi, UPSC Topper | आईएएस इशिता किशोर का जीवन परिचय

2019 में एक बार फिर से उन्हें केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर दूसरी बार भेज दिया गया था, इसके साथ इसी वर्ष जनवरी में रिचा शर्मा को अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति किया गया है, जिसके बाद पदोन्नति का लाभ लेने हेतु उन्हें होम केडर छत्तीसगढ़ के लिए केंद्र ने उन्हें रिलीव कर दिया.

सीनरीयर लिस्ट में 5वे नंबर पर मोजूद

इस समय इस रिचा शर्मा काफी बेहतर कार्य करते हुए नजर आ रही है वहीं छत्तीसगढ़ में आईएएस अफसर की सीनरी लिस्ट देखी जाए तो वह फिलहाल पांचवें नंबर पर मौजूद है 1990 बैच के अमिताभ जैन 1991 बैच की रेनू पिल्ले, 1992 बीच के सुब्रत साहू, 1993 बेच के अमित अग्रवाल के बाद 1994 बैच के ऋचा शर्मा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आती है।

Conclusion

आईएएस रिचा शर्मा का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ के बारे में बताया (IAS Richa Sharma Biography In Hindi, age, wiki, cast, height, husband, chhattisgarh, officers and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

Leave a Comment