IAS Ruhani Biography In Hindi, UPSC Rank 5 (आईएएस रूहानी का जीवन परिचय)

IAS Ruhani Biography in Hindi, age, photo. pic, wiki, cast, height, instagram, Date of Birth, interview, UPSC, rank, current posting, marksheet, education qualification, strategy and net worth (आईएएस रूहानी का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ)

इस समय संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से हुए सिविल सर्विस एग्जामिनेशन के रिजल्ट (UPSC Results 2023) सामने आ चुके हैं, जहां पर ऑल इंडिया रैंकिंग में पांचवी पोजीशन पर गुरुग्राम की रूहानी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है, आइये जानते है, रूहानि (IAS Ruhani) के बारे में,,,

कौन है? IAS रूहानि (IAS Ruhani)

रूहानी (IAS Ruhani) के बारे में बता दे की, रूहानी हरियाणा के रहने वाली है और आज उन्होंने हरियाणा का नाम रोशन किया है वही उनके माता-पिता दिल्ली की सरकारी स्कूल में टीचर है, उनके पिता का नाम सुरेश है, उनके द्वारा बताया गया है, की रूहानी ने 12वीं की पढ़ाई गुरुग्राम से की है, जबकि डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद इग्नू से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री ली और अपनी UPSC की तेयारी में लग गयी थी।

रूहानी (Ruhani)हमेशा से पढ़ाई में अच्छी रही है, इसके साथ वह IAS बनने का सपना देखते रही और इसी के लिए उन्होंने काफी तैयारी भी की है. इसी वजह से उन्होंने आज अपना ध्यान सिविल सर्विसेज की तरफ फोकस किया और इस लिए आज IPS अफसर बनने के बाद भी वह लगातार आज मेहनत करते हुए देखी जा सकती है.

दो बार UPSC सर्विस क्रैक कर चुकी हैं।  

आपकी जानकारी के लिए पहले बता दे की, रूहानि के लिए IAS के लिए यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने UPSC  परीक्षा को क्रैक किया है, इसके पहले भी उन्होंने दो बार इस परीक्षा को पास किया है, इसके बाद वह आज एक आईएएस ऑफिसर बन पाई है.  रूहानी द्वारा साल 2019 में सिविल सेवा परीक्षा में सफल रही है और उस समय उन्हें IAS का पद मिला था.  अपने 3 साल की सर्विस में वह 2 साल तक नीति आयोग में तैनात रही थी और लगातार UPSC की तैयारी करते हुए देखी गई है.

2022 में बनी IAS

रूहानी (IAS Ruhani)ने 2022 में फिर UPSC की परीक्षा दी, जिसके बाद उनकी कड़ी मेहनत है इस बार रंग लाई है और दूसरी बार भी परीक्षा में सफल रही. इस बार उन्हें 169 की रैंक मिली थी, वही रूहानी फिलहाल हैदराबाद में IPS सर्विस की ट्रेनिंग ले रही है, बता दे कि, उन्हें यूपी कैडर मिला हुआ है.

Read Also: IAS Divya Tanwar Biography in Hindi | आईएएस दिव्या तंवर का जीवन परिचय

इस साल देश में 5वा स्थान प्राप्त किया है

इस बार हुए सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के बाद उनके परिवार के सभी लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. इस बार उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में अपना ही दो बार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार उन्होंने पुरे देश में इस परीक्षा ने 5वा स्थान प्राप्त किया है और सभी लोगों का गौरव बढ़ाया है.

माता पिता गवर्नमेंट स्कूल में टीचर

रूहानी का जब इस समय UPSC रिजल्ट आया तब वह हैदराबाद में ही थी. उसके बाद उनके घर वालों ने उन्हें इसकी जानकारी दी है. वही रूहानी के पिता सुरेश शर्मा और मां नेहा दोनों ही आज गवर्नमेंट स्कूल में टीचर की जॉब करते हैं और बच्चों को पढ़ाते हैं.

पुलिस कांस्टेबल थे

वही रूहानी महिलाओं की शिक्षा उनके स्वावलंबन आत्मनिर्भरता को लेकर काफी कार्य करना चाहती है और इसी उद्देश्य से उन्होंने इस पद को पाने की भी इच्छा जाहिर की है. वही पिता सुरेश बताते हैं कि, वह मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं और हरियाणा पंजाब अलग हुआ था तो, वह यहां आकर बस गए. वहीं उनके परिवार से अभी तक कोई इतने बड़े पद पर नहीं गया है, लेकिन उनके दादा पुलिस कांस्टेबल थे. उनके घर में शुरुआत से ही पढ़ाई का काफी अच्छा माहौल रहा है और इसमें रूहानी के माता-पिता ने भी उनका काफी साथ दिया है, जिसकी वजह से आज रूहानी इस पद को पाने में कामयाब रही है.

Conclusion

आईएएस रूहानी का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ के बारे में बताया (IAS Ruhani Biography In Hindi, age, wiki, photo. pic, cast, height, instagram, Date of Birth, interview, UPSC, rank, current posting, marksheet, education qualification, strategy and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

Leave a Comment