IAS Saumya Sharma Biography in Hindi, age, wiki, cast, height, instagram, husband, age, rank, current posting, marksheet, blog, education qualification, strategy and net worth (आईएएस सौम्या शर्मा का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ)
आज हमारे देश में ऐसी कई महिला IAS ऑफिसर हैं, जिनकी कहानी सुनकर आप भी उनसे काफी इंस्पायर होने वाले हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही IAS अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने काफी कठिन परिश्रम करके UPSC के एक्जाम को क्लियर कर अपने इस पद को पाया है।
IAS Saumya Sharma Biography In Hindi (आईएएस सौम्या शर्मा का जीवन परिचय)
सोशल मीडिया पर इस समय कई IAS अफसर की कहानी आपने देखे और पढ़ी होगी, लेकिन आज हम जिसके बारे में बताने जा रहे हैं, उसकी कहानी काफी अलग होने जा रही है। आज हम आपको एक ऐसी IAS अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने सिर्फ 16 साल की उम्र में ही सुनने की शक्ति खो दी थी, उसके बावजूद भी आज वह इस IAS पद पर देश की सेवा कर रही है। आज के समय में लोगो के लिए सौम्या शर्मा की कहानी काफी प्रेरणादायक है।
आईएएस सौम्या शर्मा का जीवन परिचय
सौम्या शर्मा दिल्ली की रहने वाली है और उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई भी दिल्ली में ही की है, शुरुआत से ही यह पढ़ाई में काफी अच्छी रही है। इसके साथ ही इन्होने नेशनल लॉ स्कूल में एडमिशन लेने का फैसला लिया, उसके बाद उन्होंने लॉ की पढ़ाई की और उन्होंने इसमें भी काफी अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त की है।
आईएएस सौम्या शर्मा 16 साल की उम्र से सुनाई नही देता
आपको बता दे कि, सौम्या शर्मा को 16 साल की उम्र से ही सुनाई नही देता है, इसके बाद उन्होंने हियरिंग एड की मदद से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखी है। इतना ही नही सौम्या शर्मा ने साल 2017 में हुई यूपीएससी परीक्षा में काफी अच्छे अंकों से सफलता हासिल की, लेकिन यह तक पहुंचने में उन्हें काफी परिश्रम करना पड़ा है।
Read Also: K K Pathak IAS Biography in Hindi | केके पाठक आईएएस का जीवन परिचय
सौम्या शर्मा का IAS तक का सफर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जाता है कि, सौम्या शर्मा सोमेश शर्मा ने IAS बनने के लिए हमेशा सेल्फ स्टडी को ही जरूरी समझा है और उन्होंने खुद से पढ़ना और समझना बेहतर समझा, इसलिए उन्होंने सेल्फ स्टडी पर सबसे अधिक ध्यान दिया है।
IAS Saumya Sharma Biography बीमार होने के बाद भी दिया मेन्स एग्जाम
सौम्या ने प्री पास तो कर लिया था, लेकिन मेन्स के पेपर में सौम्या को काफी तेज हाई बुखार था। उनकी तबियत इतनी खराब थी कि कभी 102 तो कभी 103 डिग्री बुखार आ जाता था, लेकिन सौम्या पढ़ती रहीं और फिर एग्जाम देने भी गईं इसके साथ ही उन्हें एक दिन में तीन बार सलाइन ड्रिप चढ़ाई जाती थी। इतना ही नहीं परीक्षा के बीच में लंच ब्रेक में भी सौम्या को ड्रिप लगाई गई इस तरह से उन्होंने मेंस का एग्जाम दिया, इन सब के बावजूद सौम्या ने मेंस क्लियर किया और उसमे पास हुई।
IAS Saumya Sharma Biography UPSC में 9वी रेंक हासिल की
आपको बता दे की सौम्या शर्मा ने साल 2017 में यूपीएससी परीक्षा दी और पूरे भारत में उन्होंने 9वी रैंक हासिल की है जो की, एक बहुत बड़ी बात है। आज के समय में इस रैंक को प्राप्त करना सबसे ज्यादा चुनौती पूर्ण है। इस समय सौम्या शर्मा सेल्फ स्टडी करके ही वह पूरे देश में टॉप 10 में जगह बनाकर इस IAS के पद पर पहुंच चुकी है।
Read Also: IAS Ishita Kishore Biography In Hindi, UPSC Topper | आईएएस इशिता किशोर का जीवन परिचय
आईएएस सौम्या शर्मा के पति भी IAS ऑफिसर है
आपको बता दे की, आईएएस सौम्या शर्मा 2018 बैच की आईएएस अफसर हैं। वहीं उनके पति अर्चित चांडक उसी बैच के आईपीएस अफसर हैं और यह दोनों इस समय महाराष्ट्र के नागपुर में पोस्टेड हैं। आईएएस सौम्या शर्मा नागपुर जिला परिषद की सीईओ हैं इसके साथ ही उनके पति IPS अर्चित चांडक नागपुर में डीसीपी के पद पर तेनात है।
अर्चित चांडक के बारे में आपको बात दे की यह आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुके है। इंटर्नशिप के दौरान एक जापानी कंपनी ने उन्हें 35 लाख सैलरी की जॉब ऑफर की थी। लेकिन इन्होने सरकारी सेवा में जाने का मन बना चुके थे। इसलिए उन्होंने वह ऑफर ठुकरा दिया था और 2017 मे यूपीएससी परीक्षा के पहले ही अटेंप्ट में 184वीं रैंक के साथ वह आईपीएस अफसर बन गए थे। उसके बाद इन दोनों की मुलाक़ात टर्निंग के दोरान हुई और यह आज एक दुसरे के जीवन साथी भी है।
Conclusion
आईएएस सौम्या शर्मा का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ के बारे में बताया (Saumya Sharma IAS Biography In Hindi, age, wiki, cast, height, instagram, husband, age, rank, current posting, marksheet, blog, education qualification, strategy and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।