IAS Srishti Dabas Biography in Hindi, age, wiki, marksheet, height, instagram, husband, answercopy, rank, current posting and net worth (आईएएस सृष्टि डबास का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ)
UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2023 (UPSC Civil Services Exam 2023) का फाइनल रिजल्ट इस साल 16 अप्रैल 2024 को जारी कर दिया गया है, जिसमें कई युवाओं ने बाजी मारी है। इसी तरह से दिल्ली की रहने वाली सृष्टि डबास द्वारा भी ऑल इंडिया रैंक 6 लाकर यह भी टॉपर की सूची में बनी हुई है सृष्टि डबास ने अपना सपना कड़ी मेहनत और अपनी जिद से पूरा किया है, आइये जानते हैं उनकी इस UPSC के सफर के बारे में विस्तार से,,,
IAS Srishti Dabas Biography In Hindi (आईएएस सृष्टि डबास का जीवन परिचय)
सृष्टि डबास (IAS Srishti Dabas) उन उम्मीदवारों में शामिल है, जिसमें देश के लगभग 1016 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। देश भर के हर साल लाखों युवा UPSC परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन इसमें से काफी कम ही सफल हो पाते हैं, लेकिन उन्होंने लड़कियों में से एक सृष्टि डबास (IAS Srishti Dabas) भी शामिल है। आज इन्होने सेल्फ स्टडी से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 ऑल इंडिया रैंक 6 के साथ पास की है, यह ऑल इंडिया में छठा स्थान प्राप्त करने में सफल रही है।
भारतीय रिजर्व बैंक नोकरी के साथ की तेयारी
सृष्टि डबास (Srishti Dabas) इस समय पहले से ही सरकारी नौकरी में कार्यरत रही है, वह मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक में काम करती है, सृष्टि ने अपनी स्कूली शिक्षा और ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली से ही पूरी की है, उसके बाद से ही इन्होंने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के साथ काम किया और वर्तमान में वह मुंबई में तैनात भारतीय रिजर्व बैंक RBI के साथ काम कर रही है। सृष्टि भारतीय रिजर्व बैंक में इस समय मानव संसाधन विभाग में कार्य करते हुए सफलता प्राप्त की है, वह एक बैंक कर्मचारियों के सभी मूल्यांकन का प्रबंध करती है।
सृष्टि डबास (Srishti Dabas) ने की कड़ी मेहनत
सृष्टि डबास (Srishti Dabas) की कड़ी मेहनत से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, यह आरबीआई की नौकरी करने के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी ध्यान देती रही है और इन्होंने यूपीएससी की एग्जाम को आज पास किया है। आज कहीं लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं कि, आखिर वह नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई करके किस तरह से यूपीएससी के एग्जाम पास किया है।
रात में की पढ़ाई
इनके बारे में बता दे कि, वह दिन में RBI में काम करती थी और रात में वह पढ़ाई करती थी। उन्होंने आज दिन और रात दोनों में ही काम करते हुए इस सफलता को प्राप्त कि है। पढ़ाई के अलावा सृष्टि कथक परफॉर्मेंस में भी काफी इंटरेस्टेड रहती है, और इन्होने कत्थक भी सीखा हुआ है।
Read Also: Vandana Singh Chauhan IAS Biography in Hindi | आईएएस वंदना सिंह चौहान का जीवन परिचय
2 जनवरी से 9 अप्रैल तक हुए इंटरव्यू
UPSC द्वारा इस साल 2 जनवरी से 9 अप्रैल 2024 तक इंटरव्यू आयोजित किए गए थे, इसके बाद ही यहां पर UPSC के सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी इसी लिस्ट में पहले नंबर पर आदित्य श्रीवास्तव थे वही छठे नंबर पर सृष्टि डबास नजर आई है। UPSC सीएसई मैंस के लिए लगभग 2916 कैंडीडेट्स क्वालीफाई हुए हैं और इंटरव्यू राउंड में पहुंचे थे, इन्हीं इंटरव्यू में से 1016 उम्मीदवारों का इस परीक्षा के दौरान चयन किया गया है।
Conclusion
आईएएस सृष्टि डबास का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ के बारे में बताया (IAS Srishti Dabas Biography In Hindi, age, wiki, age, wiki, marksheet, height, instagram, husband, answercopy, rank, current posting and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।