आईएएस सृष्टि देशमुख का जीवन परिचय | IAS Srushti Deshmukh Biography in Hindi

आईएएस सृष्टि देशमुख की जीवनी हस्बैंड, पोस्टिंग ( IAS Srushti Deshmukh Biography In Hindi, age, husband, marriage, posting, cadre, IAS)

जीवन की सच्चाई यह कहती है की किसी के लिए एक राह पर चलना या चुनंना मुश्किल होता है, मगर हमारी चाहत एक लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ती है तो उस पर चलना ही नहीं बल्कि पाना भी आसान हो जाता है ऐसी ही कुछ कहानी है IAS Srushti Deshmukh की जिसने न सिर्फ चाहा बल्कि उसे अपने चाहत के अनुसार पूरा भी किया। एक इंजीनियर ने उसे पूरा करने को अपनी पहली कदम में ही संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल किया। आज अगर देखा जाए तो भारत की महिला शक्ति देश दुनिया में अपना मान बढ़ा रहीं है। जहाँ तीरंदाजी में तीरंदाज दीपिका कुमारी हैं, जिसने तीरंदाज के क्षेत्र में, वहीं क्रिकेट में स्मृति मंधाना हैं जिसने अपना लोहा क्रिकेट में मनवा चुकी हैं। इसी क्रम में एडमिनिस्ट्रेशन क्षेत्र में IAS Srushti Deshmukh सभी महिला के लिए एक मिशाल है।

आईएएस सृष्टि देशमुख का जीवन परिचय (IAS Srushti Deshmukh Biography in Hindi)

IAS Srushti Deshmukh Biography in Hindi
– IAS Srushti Deshmukh Biography in Hindi

भोपाल, मध्यप्रदेश में 28 मार्च 1995 को जन्मी सृष्टि देशमुख आज एक IAS अधिकारी बन गयी है। सृष्टि के पिता जयंत देशमुख इंजीनियर हैं और माँ सुनीता देशमुख एक प्राइमरी स्कूल की शिक्षक हैं। सृष्टि बचपन से ही अपने गोल के प्रति बहुत फोकस थी उन्होंने वहीं सब किया जो उनके कैरियर को उड़ान दे सके, इन सब में उनके माता पिता ने हमेशा से उनका साथ दिया। यही कारण रहा जो उन्होंने अपने इंजीनियरिंग पढ़ाई के दौरान ही UPSC के बारे में सोच उस में सफलता भी हासिल कर पुरे देश में top रैंक लाते हुए पांचवे नम्बर पर रहीं। सृष्टि देशमुख की प्रारंभिक स्कूली शिक्षा भोपाल के ही कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल भेल से हुई। दसवीं और बारहवीं में इनके बहुत अच्छे मार्क्स रहे,दसवीं में जहां 8CGPA तो बारहवीं में 93% परसेंटेज रहे। आगे इन्होंने इंजीनियरिंग, लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से पूरी की। हालाँकि आईएएस सृष्टि देशमुख सोशल मीडिया सेंसेशन भी रही हैं जहाँ उनके इंस्टाग्राम पर दो मिलियन फॉलोवर्स हैं।

नाम सृष्टि देशमुख
जन्म 28 मार्च 1995
जन्म स्थान कस्तूरबा नगर, भोपाल, मध्य प्रदेश, इंडिया
उम्र 28 साल (2022)
शिक्षा B.Tech
प्रोफेशन आईएएस अधिकारी
पिता जयंत देशमुख
माता सुनीता देशमुख
पति IAS डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा
शादी 23 अप्रैल 2022
शौक Yoga, Book Reading
स्कूल Cormel Convent School BHEL Bhopal
कॉलेज लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ Engineering
UPSC बैच 2018 Batch
रैंक All India 5th Rank
पहली पोस्टिंग मध्य प्रदेश के डिंडौरी में असिस्टेंट कलेक्टर
वर्तमान पोस्टिंग नरसिंगपुर जिले के गाडरवारा
जाति ब्राह्मण
राष्ट्रीयता भारतीय

आईएएस सृष्टि देशमुख कैरियर (IAS Srushti Deshmukh Career)

इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद सृष्टि देशमुख सिविल सर्विसेज पास कर डिंडौरी, भोपाल में असिस्टेंट कलेक्टर पद पर ज्वाइन किया। उसके बाद उनका ट्रांसफर मध्यप्रदेश के ही जिला नरसिंगपुर, गाडरवारा में उपखंड अधिकारी पद पर किया गया। सृष्टि देशमुख शुरू से ही इस पैशन के प्रति तत्पर रहीं थी इसलिए इनके पास NCC का A सर्टिफिकेट भी पहले से रहा।

डॉ चंद्रशेखर सिंह आईएएस का जीवन परिचय | Dr Chandrashekhar Singh IAS Biography in Hindi

सृष्टि देशमुख आईएएस जोड़ी की शादी (IAS Srushti Deshmukh Marriage)

मुश्किल परीक्षाओ में एक UPSC की सिविल सेवा पास होने के बाद सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए मसूरी, उत्तराखंड के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान ही सृष्टि देशमुख की पहचान 2019 बैच के आईएएस नागार्जुन बी गौड़ा से हुई जो धीरे धीरे प्यार में बदल गयी। नागार्जुन बी गौड़ा अपनी MBBS पूरी करने के बाद आईएएस अधिकारी बने। चूँकि दोनों आईपीएस की जोड़ी अलग अलग राज्य से बन रहे थे मगर उन दोनों के परिवार ने इसको किनारे करते हुए दोनों के रिश्तों को स्वीकारा और दोनों की शादी भी 23 अप्रैल 2022 पारिवारिक रजामंदी के तहत करवायी।

ias srushti deshmukh husband ekjivani
– IAS Srushti Deshmukh Biography in Hindi – EkJivani

Conclusion

इस लेख में हमने आईएएस सृष्टि देशमुख की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, यहाँ हमनें उनकी उम्र, हस्बैंड, पोस्टिंग, शादी, के बारे में बताया ( IAS Srushti Deshmukh Biography In Hindi, age, husband, marriage, posting, cadre, IAS) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

FAQs

Q- सृष्टि देशमुख ने 12 के बाद क्या किया?
Ans- इंजीनियरिंग

Q- सृष्टि देशमुख कौन से जिले की कलेक्टर है?
Ans- गाडरवारा, नरसिंगपुर मध्यप्रदेश

Q- आईएएस सृष्टि देशमुख की उम्र कितनी है?
Ans- 28

Q- देशमुख कौन सी कास्ट में आता है?
Ans- ब्राह्मण

Q- क्या देशमुख और गौड़ा एक ही हैं?
Ans- नहीं

Q- सृष्टि देशमुख का 12वीं का प्रतिशत कितना है?
Ans- 93%

Leave a Comment