वर्ल्ड कप क्रिकेट का इतिहास, एक परिचय | ICC Cricket World Cup History in Hindi

क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, क्रिकेट वर्ल्ड कप शेड्यूल (Cricket World Cup History in Hindi, Winners List, icc cricket world cup ka itihaas)

भारत में क्रिकेट एक जूनून है, इसके प्रति दिवानगी और प्यार किसी भी घर्म के बराबर है। भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता इसी बात से समझी जा सकती है की यहाँ इसे बस खेल नहीं बल्कि भावनाओ से देखा जाता है। क्रिकेट को जब आप भारत की नज़र से देखेंगे आपको रोचकता नज़र आएगी। यहाँ क्रिकेट के प्रति उमरा ये पागलपन पहाड़ से लेकर मैदान तक दिखेगा। इसे लेकर एक बार स्टीव वाग ने भी कहा था – भारत में क्रिकेट को कम कर आंकना मूर्खता है क्योंकि यहाँ समुद्र की तलहटियों से लेकर पहाड़ की चोटी तक मैंने लोगों को क्रिकेट खेलते देखा उस खेल के प्रति उनकी भावना देखते ही बनती थी। स्टीव वाग ने द स्प्रिट ऑफ क्रिकेट- इंडिया नाम से एक किताब भी लिखी है जिसने ये बताया है आखिर क्रिकेट यहाँ एक धर्म क्यों हैं।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप, क्रिकेट के कई अन्य फॉर्मेट हो जाने के कारण इसे मेन्स आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Men’s Cricket World Cup) के नाम से भी जाना जाने लगा है। ICC के ही अंतर्गत महिला क्रिकेट विश्व कप, आईसीसी पुरुष T20I विश्व कप और आईसीसी महिला T20I विश्व कप इन फॉर्मेट में भी बांटा गया है। अगर आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप को देखा जाए तो इस टूर्नामेंट का आयोजन हर चार साल के अंतर पर किया जाता है। आज क्रिकेट में अलग अलग फॉर्मेट हो जाने के कारण लोगों का रुझान में थोड़ा अंतर दिखने लगा है। अगर पहले के वर्षों के आयोजन को देखे तो हर भारतवासी इसका इंतज़ार किसी त्यौहार की तरह करते थे। हर घर हर स्टेडियम में एक गजब का माहौल एक उन्माद देखने को मिलता था। पुराने समय में टीवी न के बराबर होने की बाबजूद लोग खेत खलिहानों तक रेडियो से चिपके देखे जाते थे। मानो इस वर्ल्ड कप के समय भारत में हर काम रुक सा जाता था। हर चौक चौराहा क्रिकेट प्रेमियों से भड़ जाता था, लोग आपसी मतभेद भूला कर एक दुसरे से जुड़ जाते थे। समय बदलता गया मगर खेल भाबना वहीं है, अब वो पुराणी बातें नहीं देखि जाती मगर एक दीवानापन वही है।

वर्ल्ड कप क्रिकेट का इतिहास (ICC Cricket World Cup History in Hindi)

ICC Cricket world Cup - History of world cup -EkJivani
– ICC Cricket world Cup 2023

ICC Cricket World Cup Ka Itihaas 1975 to 2023

1975

पहले क्रिकेट विश्व कप की आगाज 1975 से शुरू हुआ, इंग्लैंड ऐतिहासिक नींव डालते हुए पहले विश्व कप की मेजबानी की। अगर देखा जाए तो उस समय के क्रिकेट में इंग्लैंड जैसा आर्थिक मजबूत देश ही इसके मेजबानी को सक्षम था। ऐतिहासिक क्रिकेट विश्व कप आज के समय से कुछ अलग रोचक तरीके से शुरू हुआ था, मसलन 60 ओवर्स का एक मैच होना, मैच में लाल गेंदों से खेला जाना था। पहला विश्व कप टूर्नामेंट 8 टीमों के साथ शुरू हुआ। 6 वो टीमें थी जो टेस्ट मैच खेलती थी मतलब भारत, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान और दो composite team श्रीलंका और ईस्ट अफ्रीका। दक्षिण अफ्रीका को रंगभेद के कारण बैन कर दिया गया था। ऐतिहासिक शुरुआत इंग्लैंड ने किया मगर पहली जीत के साथ वेस्टइंडीज ने भी इसे इतिहास में दर्ज करवा दिया जिसकी कप्तानी सर गारफील्ड (गैरी) सोबर्स कर रहे थे। आईसीसी पहला इंटरनेशनल विश्व कप 1975 वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत लिया।

ICC World Cup winners and runner-up list from 1975 to 2019

Year Winner Runner-up
1975 West Indies Australia
1979 West Indies England
1983 India West Indies
1987 Australia England
1992 Pakistan England
1996 Sri Lanka Australia
1999 Australia Pakistan
2003 Australia India
2007 Australia Sri Lanka
2011 India Sri Lanka
2015 Australia New Zealand
2019 England New Zealand
1979

दूसरा आईसीसी इंटरनेशनल विश्व कप 1979 पिछले हुए विश्व कप के तर्ज पर ही किया गया और इसकी मेजबानी भी इंग्लैंड ने ही किया था। सिर्फ टेस्ट न खेलने वाली टीम में ईस्ट अफ्रीका की जगह कनाडा क्वालीफाई कर के आयी। टीम इस प्रकार थी भारत, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान और दो composite team श्रीलंका और कनाडा। वेस्टइंडीज ने फाइनल में मेजबान इंग्लैंड को 92 रनों से हराकर लगातार दूसरा वर्ल्ड कप 1979 भी अपने नाम कर लिया।

फिर चार साल बाद 1983 में हुए तीसरा आईसीसी इंटरनेशनल विश्व कप की मेजबानी भी इंग्लैंड ने ही किया। इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट भी पहले के ही तरह था बस यहाँ तक आते आते श्रीलंका को टेस्ट टीम का दर्जा मिल चूका था और आठवीं टीम के रूप में जिम्बाब्वे क्वालीफाई कर आ गयी। साथ ही टीम के बीच होने वाले मैचों को बढ़ा दिया गया। 1983 की अच्छी बात ये रही की दो बार के विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज दूसरी तरफ भारत फाइनल में था। जहां भारत की कप्तानी उस समय के आल-राउंडर कपिल देव कर रहे थे। कपिल देव ने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए टीम इंडिया को 183 स्कोर तक ले गयी मगर वेस्टइंडीज 140 के स्कोर पर ढेर हो गयी। एक इतिहास भारत ने भी आईसीसी इंटरनेशनल विश्व कप 1983 जीत कर बनाया। इस प्रकार दो बार लगातार जितने वाली टीम वेस्टइंडीज के बाद भारत दूसरी टीम बानी जो वर्ल्ड कप बिजेता कहलायी।

शुरुआत के तीन वर्ल्ड कप को हम आईसीसी इंटरनेशनल विश्व कप न कह कर प्रुडेंशियल विश्व कप के नाम से जानते थे Prudential World Cups (1975–1983)

1987

इस वर्ल्ड कप में बहुत कुछ बदला, पहली बार इसकी मेजबानी यूरोप से बाहर किसी देश को मिला था। मैच के ओवर्स घट कर 60 से 50 कर दिए गए। इस आईसीसी इंटरनेशनल विश्व कप 1987 की मेजबानी भारत और पाकिस्तान को एक साथ मिली, जहां फाइनल मैच ईडेन गार्डन कोलकाता में हुआ था। फाइनल में भिड़ने वाली टीम इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को इंग्लैंड से 7 रन से जीत लिया था।

1992

चूँकि 1992 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मिल कर कर रहे थे और मौसम क्रिकेट के प्रति अनुकूल न होने के कारण यह पांचवे साल मे खींच गया। यहाँ दक्षिण अफ्रीका की वापसी हुए थी। आईसीसी इंटरनेशनल विश्व कप 1992 इमरान खान के कप्तानी में पकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बना।

1996

एक बार फिर से छठा आईसीसी इंटरनेशनल विश्व कप 1996 की मेजबानी भारत सहित श्रीलंका और पाकिस्तान को मिली। इस बार श्रीलंका विश्व विजेता बनने में सफल रहा। फाइनल में उसने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से पटकनी दी थी।

1999

सातवाँँ आईसीसी इंटरनेशनल विश्व कप 1999 की मेजबानी फिर से इंग्लैंड सहित चार अन्य देशों ने की। इस वर्ल्ड कप में केन्या और स्कॉटलैंड क्वालीफाई करके एंट्री बनायीं थी। क्रिकेट वर्ल्डकप 1999 ऑस्ट्रेलिया ने फिर से जीत लिया, यहाँ ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया और आठ विकेट के अंतर से हरा दिया।

2003

आठवां आईसीसी इंटरनेशनल विश्व कप 2003 की मेजबानी साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे व केन्या द्वारा किया गया था। इस टूर्नामेंट में केन्या बहुत सशक्त टीम बन कर उभरी थी जिसने सेमीफइनल तक का सफर तय किया था। यहाँ भारत फाइनल तक तो पहुंची मगर ऑस्ट्रेलिया के हाथो 125 रन से हार गयी थी।

2007

9वां आईसीसी इंटरनेशनल विश्व कप 2007 की मेजबानी वेस्टइंडीज ने किया था। इस वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 53 रन से हराकर चौथी वर्ल्ड कप टाइटल अपने नाम की।

2011

दसवां आईसीसी इंटरनेशनल विश्व कप 2011 की मेजबानी फिर से भारत और बांग्लादेश के हिस्से आयी। ये दूसरा मौका था जहां 1983 के बाद 2011 में भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर विश्व चैंपियन बना।

2015

ग्यारहवें आईसीसी इंटरनेशनल विश्व कप 2015 की मेजबानी आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड ने किया। टूर्नामेंट में भारत की दावेदारी मजबूत रही मगर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गयी। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड 7 विकेट से हरा दिया और पाँचवी बार वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया।

2019

बारहवाँ आईसीसी इंटरनेशनल विश्व कप 2019 की मेजबानी एक बार फिर से इंग्लैंड ने किया। यहाँ फाइनल मैच का निर्णय सुपर ओवर खेल कर लिया गया। दोनों टीमों का स्कोर एक सामान होने के कारण यह निर्णय लिया गया। फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच था,और इंग्लैंड विजयी रहा।

One Day International Cricket World Cup 2023

तेरहवाँ आईसीसी इंटरनेशनल विश्व कप 2023 (ICC Men’s Cricket World Cup 2023) की मेजबानी भारत कर रहा है। जो 5 अक्टूबर से 19 नवंबर, 2023 तक खेला जायेगा।

ODI Cricket World Cup Winners List
Team Winners Runner-up Years Won Years Runner-up
Australia 5 2 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 1975, 1996
West Indies 2 1 1975, 1979 1983
India 2 1 1983, 2011 2003
Pakistan 1 1 1992 1999
Sri Lanka 1 2 1996 2007, 2011
England 1 3 2019 1979, 1987, 1992
New Zealand 0 2 2015, 2019

Conclusion

इस लेख में हमने क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास और उसका परिचय के बारे में जानकारी साझा की है जो की 1975 से लेकर 2019 तक खेला जा चूका है (Cricket World Cup History in Hindi), ICC World Cup Winners List From 1975 To 2019 आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

FAQs

Q : क्रिकेट वर्ल्ड कप कितने साल पर होता है?
Ans : चार साल पर

Q : अगला वर्ल्ड कप कहा खेला जायेगा?
Ans : अगला क्रिकेट वर्ल्ड कप साल 2023 में भारत में खेला जायेगा।

Q : प्रथम क्रिकेट विश्व कप जीतने वाला देश कौन सा है
Ans : वेस्टइंडीज

Q : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 किस देश ने जीता?
Ans :  इंग्लैंड

Q : इंडिया ने कितने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीते है?
Ans : भारत अब तक 2 बार

Q : ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत कितनी बार फाइनल में गया है?
Ans : 3 बार (1983, 2003, 2011)

Q : सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम कौन सी है?
Ans : ऑस्ट्रेलिया 5 बार

Q : पाकिस्तान वर्ल्ड कप कितनी बार जीती है?
Ans : एक बार

Q : इंग्लैंड ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं
Ans : एक बार

Q : पहला वन डे वर्ल्ड कप कब हुआ था?
Ans : पहला वन डे वर्ल्ड कप वर्ष 1975 में हुआ था।

Q : पहला वन डे वर्ल्ड कप कौन जीता था?
Ans : पहला वन डे वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज ने जीता था।

Leave a Comment