Indian Origin Kamala Harris Biography in Hindi, age, photo, pic, wiki, Date of Birth, iwikipedia, vice president of the united states, nationality, parents, husband, father, mother and net worth (कमला हैरिस का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, नीतियां, परिवार, और तथ्य और नेटवर्थ)
इस समय अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने वाले हैं, जिसमें जो बिडेन दावेदारी के पद से हट गए हैं, वहीं उसके बाद अब इस पड़ की दावेदार के लिए भारतीय मूल की कमला हैरिस (Kamala Harris) का नाम सामने आ चुका। कमला हैरिस (Kamala Harris) इस समय राष्ट्रपति पद के लिए दावेदार के रूप में चुनी गई है जो कि, इस समय वाइस प्रेसिडेंट है। आज हम आपको कमला हैरिस के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं और उनके निजी जीवन से जुड़ी हुई सभी जानकारी को आप यहां पर देख पाएंगे।
Indian Origin Kamala Harris Biography In Hindi (कमला हैरिस का जीवन परिचय)
सबसे पहले बता दे की, कमला हैरिस (Kamala Harris) का जन्म 20 अक्टूबर 1964 को कैलिफोर्निया में हुआ था वही उनकी मां का नाम श्यामल गोपालन हेरिस है, जो कि भारतीय मूल्य की है और जाने-माने कैंसर साइंटिस्ट भी है। गोपालन चेन्नई में जन्मी थी और फिर अमेरिका चली गई थी, वहीं उनके पिता डोनाल्ड हेरिस जेमेका का मूल्य के निवासी है। कमला हैरिस 5 साल की थी, तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था और दोनों अलग-अलग रहने लगे थे। वही तलाक के बाद कमला और उनकी छोटी बहन माया का पालन पोषण उनकी मां श्यामला गोपालन द्वारा ही किया गया है।

कमला हैरिस शिक्षा (Kamala Harris Education)
कमला हैरिस (Kamala Harris) ने अपनी शुरूआतीपढाई एक फ्रेंच भाषी प्राथमिक विद्यालय, नोट्रे-डेम-डेस-नेगेस , से पूरी की उसके बाद वेस्टमाउंट, क्यूबेक में वेस्टमाउंट हाई स्कूल के लिए चली गयी। स्कूलपूर्ण होंने के बाद कमला हैरिस (Kamala Harris) हैरिस ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय भरकाल में पोषण और एंडॉक्रिनलॉजी का अध्ययन करने के बाद 1964 में इन्होंने Phd पर प्राप्त की है, उनके पिता के बारे में बता दे की डोनाल्ड जी हैरिस भी स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे हैं, ऐसे में उनका पढ़ाई में शुरू से ही काफी रुचि भी देखने को मिली है, पढाई के साथ साथ ही उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में भी कदम रखन शुरू कर दिया था।
कमला हैरिस की शादी (Kamala Harris’s wedding)
कमला हैरिस के निजी जीवन के बारे में बता दे की, इन्होने साल 2014 में जाने माने लॉयर डगलस क्रेग एमहॉफ (Douglas Craig Emhoff) से शादी की, जो एक यहूदी मूल के हैं। एमहॉफ की कमला से दूसरी शादी थी, उनकी पहली शादी से बच्चे- एला और कोल हैं।
राजनितिक कैरियर की शुरुआत
जब कमला हैरिस और उनकी बहन माया का मॉन्ट्रियल के स्कूल में दाखिला करा दिया, उसके बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में कमला हैरिस ने कॉलेज के दिनों में कमला हैरिस ने डिबेट क्लब की शुरुआत की, जिसमे धीरे-धीरे पूरी यूनिवर्सिटी में उनकी पहचान बन गई। उनकी डिबेटिंग स्किल्स शानदार थी ऐसे में वह इसमे भाग लेने लगी।
अटॉर्नी से बनी सिनेटर
कमला हैरिस को सबसे पहले साल 2003 में पहली बार सैन फ्रांसिस्को की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के रूप में चुना गया, उसके बाद साल 2010 और 2014 मैं कैलिफोर्निया की इलेक्टेड अटॉर्नी जनरल रहीं, यहा लगातार बेहतर काम करने के बाद कैलिफोर्निया की जूनियर सीनेटर चुनी गईं। वह अमेरिकी सिनेट में शामिल होने वालीं दूसरे अफ्रीकी-अमेरिकी और पहली साउथ एशियन महिला बनी, राजनीति में आने के बाद कमला हैरिस पहली बार तब सबसे ज्यादा सुर्खियों आईं जब उन्होंने अमेरिका में गन कंट्रोल के लिए कानून की मुहिम शुरू की साथ ही प्रवासियों की नागरिकता का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया, इसमें उनके साथ कई लोग जुड़े और उनका समर्थन भी काफी अच्छा मिला।
Vice President Venkaiah Naidu Biography in Hindi | उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का जीवन परिचय
वाइस प्रेसिडेंट तक का सफर
राजनीती में आने के बाद 2019 आते-आते कमला हैरिस (Kamla Harris) ने डेमोक्रेट्स की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर दावा ठोक दिया उसके बाद इन्होने अपने बड़े लेवल पर जोर-शोर से कैंपेन शुरू कर किया। हैरिस करीब साल भर तक प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट के लिए कैंपेन करती रहीं। वही डेमोक्रेट्स ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन को अपना उम्मीदवार बनाया, बाद में कमला हैरिस ने पार्टी की बात मानते हुए बिडेन को समर्थन दे दिया। इसके बाद वह वाइस प्रेसिडेंट चुनी गईं। लेकिन इस समय वह एक बार फिर से इस रेस में बनी हुई है और 2024 के चुनाव में उन्हें समर्थन मिलते हुए नजर आ रहा है।

कमला हैरिस (Kamla Harris) रोचक जानकारिया –
- जोजो बाइडेन के तहत 2021 सेसंयुक्त राज्य अमेरिका के 49वें और वर्तमान उपराष्ट्रपति रही।
- कमला हैरिस पहली महिला उपराष्ट्रपति हैं, जो उन्हें अमेरिकी इतिहास में सर्वोच्च रैंकिंग महिला अधिकारी बनाती हैं।
- कमला हैरिस ने PHD किया है।
- यह पहली अफ्रीकी अमेरिकीऔर पहली एशियाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति भी हैं।
- डेमोक्रेटिक पार्टीकी सदस्य 2017 से 2021 तक कैलिफोर्निया से अमेरिकी सीनेटरके रूप में कार्य किया
कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल2024 के राष्ट्रपति चुनावमें डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हैं।
Conclusion
कमला हैरिस का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, नीतियां, परिवार, और तथ्य और नेटवर्थ के बारे में बताया (Indian Origin Kamala Harris Biography In Hindi, age, photo, pic, wiki, Date of Birth, wikipedia, vice president of the united states, nationality, parents, husband, father, mother and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।