इरा खान की जीवनी परिचय, विकी, उम्र, हाइट, फैमिली, कैरियर और नेटवर्थ नेटवर्थ के बारे में बताया ( Ira Khan Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Family, Affairs, Husband, Career and Networth)
आज बॉलीवुड की जाने माने फिल्म स्टार आमिर खान को तो हम सभी जानते हैं जो कि अपनी कई हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आज हम उनकी नहीं बल्कि उनकी बेटी इरा खान (Ira Khan) की बात करने जा रहे हैं जो कि, इस समय सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियों में बनी हुई है। आईए जानते हैं इरा खान से जुडी कुछ खास जानकारियां।
इरा खान का जीवन परिचय (Ira Khan Biography in Hindi)
इरा खान (Ira Khan) का जन्म 8 मई 1997 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। इनके पिता का नाम आमिर खान है, और इरा खान की माता का नाम रीना दत्ता है, वही इनके एक भाई है, जिसका नाम जुनैद खान है।
इरा खान की शिक्षा (Ira Khan’s education)
इरा खान (Ira Khan) की शिक्षा की बात की जाए तो इन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपना स्कूलिंग पूरा किया है। उसके बाद इन्होंने BD इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से 2 साल का IB में डिप्लोमा किया है। उसके बाद उन्होंने नीदरलैंड से अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है।
इरा खान कैरियर (Ira Khan Career)
इरा खान (Ira Khan) वैसे तो आमिर खान की बेटी है लेकिन यह थिएटर निर्देशक और फिल्मों में भी काम करना चाहती है। वेसे यह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में रहती है और वह अपने इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी बोल्ड फोटोस डालते हुए देखी जाती हैं। वही आमिर खान की बेटी होने के कारण और अपनी सुंदरता के ऊपर उनकी फैन फॉलोइंग भी ज्यादा है, और यह अपने पिता आमिर खान की तरह बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं।
बताया जा रहा है, की यह जल्द ही बॉलीवुड में अपना कदम रख सकती हैं। आपको बता दे की, इरा खान ने एक निर्देशक के रूप में थिएटर में भी काम किया है, मीडिया नामक एक नाटक का निर्देशन इरा खान ने किया है उस नाटक में इन्होंने हेजल कीज की एक मुख्य भूमिका निभाई थी, इससे हम यह जान सकते है, की इरा खान बहुत जल्द फिल्म निर्देशक बन सकती है।
इरा खान का बॉयफ्रेंड, अफेयर्स (Ira Khan’s Boyfriend, Affairs)
इरा खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड और अपने अफेयर्स को लेकर काफी चर्चा में रहती है। आपको बता दे की 2019 से पहले इरा खान विशाल कृपलानी को डेट कर चुकी है। लेकिन उनका काफी जल्द ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद उन्होंने अपने कोच नुपुर शिखर को डेट करना शुरू किया। नूपुर शिखर, इरा खान के फिटनेस कोच है। वही एक काफी अच्छे दोस्त भी है। वही हाल ही में 3 जनवरी 2024 को शिखर खान और नूपुर शिखर ने शादी कर ली है, उन्होंने यह शादी कोर्ट रजिस्टर मैरिज के आधार पर की है, जिसके बाद यह एक बार फिर से काफी सुर्खियों में बनी हुई है।
सोशल मीडिया फॉलोअर्स (Social Media Followers)
सोशल मीडिया पर इरा खान (Ira Khan) काफी पॉप्युलर है और उनके आज Instagram पर उनके 637K से भी अधिक फॉलोअर्स देखे जाते हैं। वही आज उनकी आय का प्रमुख स्रोत भी सोशल मीडिया ही है। यह सोशल मीडिया के माध्यम से सालाना 50 से 60 लाख रुपए महिना तक कमाती है।
इरा खान की शादी (Ira Khan Marriage)
आमिर खान की बेटी अपने प्रेमी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare) से 3 जनवरी, 2024 को परिवार की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गयी हैं जो की मुंबई में संपन्न हुआ। इरा खान के पति नूपुर शिखारे एक फिटनेस ट्रेनर हैं। फ़िल्मी तरीके से नूपुर शिखारे ने इरा खान को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था, इनकी ये प्यार की कहानी लॉकडाउन से शुरू हुई थी जो अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
इरा खान का रहा विवादों से नाता (Interesting Facts about Ira Khan) –
• इरा खान (Ira Khan) को कई बार अपने फोटोस और वीडियो की वजह से ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। आपको बता दे की, 2018 में इरा खान को अपने पिता आमिर खान के साथ एक फोटो शेयर करने के बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है, जिसमें वह अपने पिता के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही थी और उन्होंने यह फोटो रमजान के दौरान शेर की थी इसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।
• इसी के साथ 2019 में इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड विशाल कृपलानी के साथ डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने कुछ रोमांटिक फलों को शेयर किया, जिसके बाद उन्हें इस वीडियो से काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है।
• इरा खान अपने 25 से जन्मदिन पर आमिर खान और किरण राव, रीना दत्ता, और अपने प्रेमी नूपुर शिखर के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रही थी। उस समय भी उन्होंने अपने कुछ फोटो शेयर किए थे, जिसमें वह एक पूल पार्टी में बिकनी पहने हुए नजर आई थी। इसके बाद उनकी तस्वीरों को लेकर लोगों द्वारा उन्हें काफी टोल किया गया था।
इरा खान नेटवर्थ (Ira Khan Net Worth)
इरा खान तमाम बॉलीवुड स्टार किड से अलग अपना मुकाम अपने दम पर हासिल करने में विश्वास रखती है, इसलिए इनका रुझान बॉलीवुड के साथ साथ फिल्म निर्देशन में भी है। इस कम उम्र में इस स्टार किड ने अपने लिए बहुत कुछ जोड़ लिए हैं। इन्होंने जोया अख्तर के प्रोडक्शन हाउस में भी काम किया है। ऐसे तो फ़िल्मी दुनिया के बच्चों की खुद की संपत्ति का व्योरा लगाना मुश्किल सा है लेकिन चुकीं इरा ने कुछ हद तक बता रखा है, इसलिए अगर इनके नेटवर्थ की बात करें तो इनकी कुल संपत्ति करीब 5 करोड़ है, साथ ही इनके पिता आमिर खान की कुछ संपत्ति लगभग 1900 करोड़ है।
Conclusion
इस लेख में हमने इरा खान की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, यहाँ हमनें उनकी विकी, उम्र, हाइट, फैमिली, कैरियर और नेटवर्थ के बारे में बताया ( Ira Khan In Hindi, Wiki, Age, Height, Family, Affairs, Husband, Career and Networth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।
EkJivani – कोमल सकलानी का जीवन परिचय, मॉडल सिंगर, टिकटॉक स्टार | Komal Saklani Biography in Hindi