Janki Bodiwala Biography in Hindi, Shaitaan Movie | जानकी बोदीवाला का जीवन परिचय

Janki Bodiwala Biography in Hindi, age, wiki, cast, height, instagram, movies, relationships, new movie, vash, shaitaan and net worth (जानकी बोदीवाला का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ)

इस समय बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक और नई एक्ट्रेस ने कदम रखा है, जिसके बारे में लोग काफी ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। इस एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बड़ी फिल्म बॉलीवुड में की है, जिसकी वजह से यह इस समय चर्चाओं में बनी हुई है। आज हम आपको जानकी बोदीवाला (Janki Bodiwala Biography) एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले है।

Janki Bodiwala Biography In Hindi (जानकी बोदीवाला का जीवन परिचय)

आज हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला (Janki Bodiwala Biography) की, जो इन दिनों फिल्म शैतान को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं उनकी यह फिल्म 8 मार्च 2024 को रिलीज हुई है। अजय देवगन और आर माधवन के साथ जानकी बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। हिंदी ऑडियंस के लिए भले ही जानकी बोड़ीवाला एक नया नाम हो सकता है, आपको बता दे की यह गुजराती फिल्मों में कॉफी अच्छा खासा नाम कमा चुकी है, इन्हें लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी जानकी की फैन फॉलोइंग लाखों में हैं। आइये जानकी से जुडी जानकारियों पर नजर डालते हैं।

janki bodiwala biography in hindi
– Janki Bodiwala Biography in Hindi

जानकी बोदीवाला जन्म (Janki Bodiwala Birth)

जानकी बोदीवाला का जन्म गुजरात के अहमदाबाद शहर में 30 अक्टूबर 1995 को हुआ है, वही उनके पिता का नाम भारत बोदीवाला और उनके माता का नाम कश्मीरा बोदीवाला है। उनका एक भाई भी है, जिसका नाम ध्रुपद है, वही उनकी बहन का नाम निकिता है। इस तरह से यह तीन भाई बहन है, जिसमें से जानकी बड़ी है। बचपन से ही जानकी काफी शरारती लड़कियों में रही है और उन्हें एक्टिंग करने का काफी शौक रहा है।

जानकी बोदीवाला शिक्षा (Janaki Bodiwala Education)

जानकी बोदीवाला की शिक्षा की बात की जाए तो उनकी पढ़ाई अहमदाबाद के MK सेकेण्ड्री एंड हायर सेकेंड्री स्कूल से कंप्लीट की। पढ़ाई के साथ ही उन्हें फिल्मे देखना का भी शौक रहा है, इनोहने स्कूल लेवल पर कई प्ले में भी पार्टिसिपेट किया है।

स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने गांधीनगर के Goenka Research Institute of Dental Science में एडमिशन लिया, जहां से उन्होंने डेंटल साइंस की डिग्री हासिल की। इसके बाद वह एक डेंटिस्ट बन गई, लेकिन वह फिल्मी दुनिया में करियर बनाना चाहती थी, इसलिय यह जॉब करने की बजाय जानकी ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया।

Janki Bodiwala Biography in Hindi – 2015 में हुई करियर की शुरुआत

जानकी बोदीवाला केक्रियर की शुरुआत 2015 में हुई, उन्हें सबसे पहले यश सोनी के साथ गुजराती फिल्म छेलो दिवस में काम करने का मौका मिला और यह फिल्म काफी सफल भी रही, इस फिल्म में जानकी के रोल की भी काफी पसंद किया गया, इसके बाद जानकी को कई गुजराती फिल्मों के ऑफर आने लगे और फिल्मों में उन्होंने शानदार एक्टिंग की, इसके बाद जानकी तम्बूरो, छुट्टी जशे छक्का, बाउ ना विचार, दौड़ पकड़ और नाड़ी दोश जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी है।

Janki Bodiwala Biography – 2023 में रिलीज हुई वश में आई नजर

जानकी बोदीवाला उनकी आखिरी फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम वश था। इस फिल्म को अब अजय देवगन के साथ एक बार फिर बनाया गया है, गुजराती फिल्म वश में जानकी ने आर्या का रोल प्ले किया था। वही शैतान फिल्म में पूरी स्टारकास्ट को चेंज किया गया है, लेकिन जानकी के कैरेक्टर का रोल वह खुद प्ले कर रही है। इस फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका भी मुख्य भुमिकाओं में हैं।

Janki Bodiwala Biography in Hindi
– Janki Bodiwala Biography in Hindi

Janki Bodiwala – इंडिया गुजरात ब्यूटी पेजेंट में ले चुकी हिस्सा

जानकी मॉडलिंग की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनाई चुकी है। साल 2019 में उन्होंने मिस इंडिया गुजरात ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जहा यह टॉप 3 फाइनलिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुई थी। इसी साल उन्हें टाइम्स ने most desirable women की लिस्ट में भी शामिल किया था।

Conclusion

जानकी बोदीवाला का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ के बारे में बताया (Janki Bodiwala Biography In Hindi, age, wiki, cast, height, instagram, movies, relationships, new movie, vash, shaitaan and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

EkJivani:

IAS Ishita Kishore Biography In Hindi, UPSC Topper | आईएएस इशिता किशोर का जीवन परिचय

Leave a Comment