Jasmin Walia Biography in Hindi, age, wiki, bio, boyfriend Hardik Pandya (Rumoured), family, height, instagram, birthday, profession, british singer and net worth (जैस्मिन वालिया का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, परिवार और नेटवर्थ)
आज हम आपको भारतीय मूल की ब्रिटिस गायिका अभिनेत्री और एक खूबसूरत आर्टिस्ट जैस्मिन वालिया (Jasmin Walia) के बारे में बताने वाले ,हैं जिनकी चर्चाएं आज हर जगह होते हुए देखी जा सकती है, जैस्मिन वाले एक भारतीय मूल की ब्रिटिश गायिका और टेलीविजन की जानी मानी मॉडल है. इस समय जैस्मिन वालिया (Jasmin Walia) के सुर्खियों में आने की वजह भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या है. इस समय हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया काफी सुर्खियों में बनी हुई है, इसी वजह से सभी लोग आज उनके बारे में जानना चाहते है.
Jasmin Walia Biography In Hindi (जैस्मिन वालिया का जीवन परिचय)
जैस्मिन वालिया (Jasmin Walia) का जन्म 23 में 1992 को यूनाइटेड किंगडम में भारतीय मूल के माता पिता के यहा हुआ है. उनके पिता का नाम पाल वालिया है, वही उनका एक भाई और एक छोटी बहन भी है. जिसका नाम डेनी वालिया है।
जैस्मिन वालिया शिक्षा (Jasmin Walia Education)
जैस्मिन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने गृहनगर से पूरी की, इसके बाद Philosophy की पढाई के लिए कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में आवेदन किया , लेकिन उन्हें वह प्रवेश नही दिया गया, उसने कुछ वर्षों तक नेटवेस्ट बैंक के लिए ग्राहक सलाहकार के रूप में काम किया, वही उन्होंने अकाउंटेंसी कोर्स के लिए ACCA में भी दाखिला लिया , लेकिन बाद में पढ़ाई छोड़ने का फैसला किया और करियर पर ध्यान देने लगी. पढ़ाई के दौरान ही , उन्होंने संगीत और डांस की ट्रेनिंग भी ली।
जैस्मिन वालिया कैरियर (Jasmin Walia Career)
जैस्मिन वालिया (Jasmin Walia) के कैरियर की बात की जाए तो उन्होंने लगभग 7 से 8 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था और वापस अपने परिवार में गाने वाली पहली महिला थी, जिसे गायकी में कदम रखा था, टेलीविजन देखते समय वह अभिनेताओं की नकल किया करती थी और तभी से उन्हें गाने का भी काफी शौक रहा है. वही उन्होंने अपना करियर की शुरुआत 2010 में ब्रिटिश रिलेटिविटी सीरीज द ओनली वे इज एसेक्स (TOWIE) से मिली। इसके बाद 2010 में इन्होंने शो में एक्स्ट्रा के रूप में शुरुआत की, लेकिन जल्द ही अपनी पहचान बनाई और 2012 में तो इन्होंने पूर्ण कास्ट सदस्यों में जगह पा ली।
Sana Makbul Biography in Hindi, Big Boss OTT Winner | सना मकबूल का जीवन परिचय
यहां से जैसमिन वालिया ने लोकप्रियता हासिल की और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान स्थापित की। उसके बाद इन्होने गानों की दुनिया में कदम रखा और वहां भी हिट हुईं। 2014 में जैसमिन ने अपना यूट्यूब चैनल लांच किया, जहां उन्होंने मशहूर गीतों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा और दिग्गज सिगरों के साथ जोड़ी बनाकर गाने गाए, आज उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा बनी हुई है।
जैस्मिन वालिया सोशल मीडिया (Jasmine Walia Social Media)
जैस्मिन वालिया (Jasmin Walia) सोशल मीडिया स्टार के रूप में आज जानी जाती है, आज जैसमिन वालिया की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिल जायेगी, इंस्टाग्राम पर उनके 6.4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। करीब 5.7 लाख यूट्यूब सब्स्क्राइबर्स हैं वही यह बेहतरीन म्यूजिक, बोल्ड फैशन स्टाइल और बिकनी फोटोज के कारण सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चाओ में भी रहती है और वह एक लोकप्रिय इंफ्लुएंसर्स में से एक हैं।
जैक नाइट के साथ किया काम
जैस्मिन वालिया ने 2017 में इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाई है. 2017 में जैसमिन वालिया ने जैक नाइट के साथ बॉम डिगी गाने को रिलीज किया, जिससे उन्हें जबरदस्त सफलता मिली। इस गाने की लोकप्रियता बॉलीवुड में भी देखने को मिली, उसके बाद इस गाने को सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म में इसे गुनगुनाया गया, जिसे लोगो ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था।
वही 29 साल की जैसमिन वालिया ने 2022 में नाइट्स एंड फाइट्स नामक म्यूजिक वीडियो में बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट आसिम रियाज के साथ भी काम किया। इन दोनों की जोड़ी को लोगो ने काफी पसनद भी किया. इस वीडियो को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान भी मिली।
जैस्मिन वालिया नेटवर्थ (Jasmin Walia Networth)
जैस्मिन वालिया (Jasmin Walia) की नेटवर्थ की बात की जाये तो, आज उनकी नेटवर्थ करीब 3 करोड़ रूपये के आस पास देखि जा सकती हैं. उन्होंने यह कमाई सिंगिंग, मॉडलिंग और विज्ञापन से की है और आज यह लगातार काम करते हुए देखि जा रही हैं.
Conclusion
जैस्मिन वालिया का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, परिवार और नेटवर्थ के बारे में बताया (Jasmin Walia Biography In Hindi, age, wiki, bio, boyfriend Hardik Pandya (Rumoured), family, height, instagram, birthday, profession, british singer and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।