जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय, क्रिकेटर | Jasprit Bumrah Biography in Hindi

Jasprit Bumrah Biography in Hindi, age, wife, stats, wickets, cast, news, instagram and net worth (जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय, उम्र , पत्नी, रिकॉर्ड, विकी और नेटवर्थ)

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आज के समय में एक जाने माने और मशहूर भारतीय क्रिकेटर है, यह  दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करके अपने दुश्मनों के स्टंप उखाड़ने में माहिर है, इन्होंने आज आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप क्रिकेट तक तहलका मचाया हुआ है, आइये जानते हैं जसप्रीत बुमराह के बारे में विस्तार से

जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय (Jasprit Bumrah Biography In Hindi)

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में स्थित परिवार में हुआ था, उनका नाम जसप्रीत जसबीर सिंह बमराह है, वह जब 7 साल के थे, तब उनके पिता जसबीर सिंह का निधन हो गया था तभी से माँ दिलजीत कौर ने उन्हें पढ़ाया लिखाया और बड़ा किया है.

Jasprit Bumrah Biography in Hindi - Ekjivani.in
– Jasprit Bumrah Biography in Hindi

जसप्रीत बुमराह निजी जीवन (Jasprit Bumrah Personal Life)

जसप्रीत बुमराह का पूरा नाम जसप्रीत जसबीरसिंह बुमराह
जसप्रीत बुमराह का डेट ऑफ बर्थ 6 दिसंबर, 1993
जसप्रीत बुमराह की उम्र 29 साल
जसप्रीत बुमराह का जन्म स्थान अहमदाबाद, गुजरात
जसप्रीत बुमराह के पिता का नाम स्वर्गीय जसबीर सिंह
जसप्रीत बुमराह की माता का नाम दलजीत कौर
जसप्रीत बुमराह की वैवाहिक स्थिति विवाहित
जसप्रीत बुमराह की पत्नी का नाम संजना गणेशन
जसप्रीत बुमराह के बेटे का नाम अंगद जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह की निजी लाइफ के बारे में बात की जाए तो, जसप्रीत बुमराह ने 2016 में मॉडल और स्टार स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से शादी की है, बुमराह इसी वर्ष पिता भी 2023 में पिता भी बने हैं, जहां पर संजना ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम अंगद जसप्रीत बुमराह है।

जसप्रीत बुमराह शिक्षा (Jasprit Bumrah)

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की प्रारंभिक शिक्षा अहमदाबाद की निजी हाई स्कूल में पूरी की, वही उनकी मां प्रिंसिपल भी थी. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई को छोड़ दिया और बचपन से ही क्रिकेट खेलने लगे 14 साल की उम्र में बुमराह ने अपनी मां से कहा कि, वह क्रिकेटर बनना चाहते हैं उसके बाद से ही उन्हें कोच किशोर त्रिवेदी ने उन्हें क्रिकेट की बारी किया सिखाई और उन्हें क्रिकेट सिखाना शुरू कर दिया।

जसप्रीत बुमराह करियर (Jasprit Bumrah Career)

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के क्रिकेट करियर की शुरुआत 2013 में हुई है, जब उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की गुजरात के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में इन्होने काफी शानदार गेंदबाजी की और साथ विकेट हासिल की है, वही रणजी ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है इसके बाद 2012–13 के सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में गुजरात की जीत में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

आपको जानकर हेरानी होगी की अपने स्पेल में बुमराह ने सिर्फ 14 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट चटकाए. इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वे मैन ऑफ द मैच चुने गए. इसके बाद से उन्हें आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कोच जॉन राइट ने बुमराह को देखा और उनके शानदार बॉलिंग की वजह से उन्हें अपनी टीम में लिया.

जसप्रीत बुमराह IPL करियर (Jasprit Bumrah IPL Career)

जसप्रीत बुमराह के IPL करियर को देखे तो इन्होने 19 साल की उम्र में 2013 आईपीएल सीजन में अपना डेब्यू मैच खेला था. जिसमे वह मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते थे, अपने पहले मैच में बुमराह ने रॉयल चैंलेंचर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 3 बड़े विकेट झटके. इसके बाद बुमराह को उस सीजन में सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला. अगले साल मुंबई इंडियंस ने बड़ी रकम 1.40 करोड़ रुपये देकर उन्हें रिटेन किया. 2014 आईपीएल में बुमराह ने 11 मैचों में 7.58 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ 5 विकेट हासिल किए.

इनको भी पढ़े : विराट कोहली का जीवन परिचय, क्रिकेट, नेटवर्थ | Virat Kohli Biography in Hindi

इसके बाद  2016 आईपीएल में बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया, यहा 14 मैच खेले जिसमे 7.80 की इकोनॉमी से 15 विकेट झटके. 2017 आईपीएल में बुमराह ने सर्वश्रेष्ठ 20 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को तीसरी बार ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

जसप्रीत बुमराह का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Jasprit Bumarh’s International Debut)

  • वनडे डेब्यू – 23 जनवरी 2016, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
  • टी20 डेब्यू – 26 जनवरी 2016, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
  • टेस्ट डेब्यू – 5 जनवरी 2018, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ

जसप्रीत बुमराह द्वारा बने गये कुछ खास रिकॉर्ड (Jasprit Bumrah’s Records)

जसप्रीत बुमराह टेस्ट ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है, जेसे –

  • 2019 में, टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने.
  • 2019 में, जसप्रीत बुमराह 100 एकदिवसीय विकेट लेने वाले 21वें भारतीय गेंदबाज बन गये।
  • 12 जुलाई 2022 को, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में बेस्ट 6/19 प्रदर्शन किया, अब तक का इंग्लैंड के लिए सर्वश्रेष्ठप्रदर्शन है।
  • 17 जुलाई 2022 को, बुमराह ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए.
  • बुमराह एक ही सालमें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज हैं
  • 2016 में, बुमराह ने T20I में एक गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

बुमराह द्वारा 145 विकेट के साथ IPL में मुंबई इंडियंस टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी है।

जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट कैरियर

Jasprit Bumrah Biography in Hindi - Ekjivani.in
– Jasprit Bumrah Biography in Hindi

बॉलींग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट इकॉनोमी औसत सर्वश्रेष्ठ
टेस्ट (Test) 36 69 3291 159 2.74 20.69 6/27
वनडे (ODI) 89 88 3509 149 4.59 23.55 6/19
टी20 (T20) 62 61 1455 74 6.56 19.66 3/11
आईपीएल (IPL) 120 120 3380 145 7.4 23.31 5/10

 

बैटिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक दोहराशतक अर्धशतक
टेस्ट (Test) 36 55 271 34* 7.32 43.22 0 0 0
वनडे (ODI) 89 26 91 16 7.58 57.23 0 0 0
टी20 (T20) 62 7 8 7 4.0 61.54 0 0 0
आईपीएल (IPL) 120 26 56 16 8.0 84.85 0 0 0

 

जसप्रीत बुमराह का नेटवर्थ (Jasprit Bumrah’s Networth)

कुल सम्पति का आकलन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 55 से 60 करोड़ है। जिसमें इनका बीसीसीआई बोर्ड , आईपीएल और सभी मैच में खेले जाने वाला फीस शामिल है। इन सब के अलावा इन के पास कई आलिशान बंगला और महँगी गाड़िया हैं जो करोड़ो में है।

Conclusion

जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय, उम्र , पत्नी, रिकॉर्ड, विकी और नेटवर्थ के बारे में बताया (Jasprit Bumrah Biography In Hindi, age, age, wife, stats, wickets, cast, news, instagram and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

Leave a Comment