K K Pathak IAS Biography in Hindi | केके पाठक आईएएस का जीवन परिचय, बायोग्राफी इन हिंदी

K K Pathak IAS Biography in Hindi, wikipedia, age, current posting, family details, kon hai, retirement and net worth (केके पाठक आईएएस का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कैरियर, उम्र, रिटायरमेंट, परिवार, रैंक, कौन है, कर्रेंट पोस्टिंग और नेटवर्थ)

जब से बिहार में शिक्षा विभाग को संभालने की जिम्मेदारी केके पाठक (K K Pathak IAS Biography) को सौंप गई है तभी से यह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। केके पाठक जिनके नाम से शिक्षा विभाग बिहार में दहशत छा जाता है। इन्होंने बिहार के शिक्षा विभाग में कई तरह के नए बदलाव लाने में काफी सफलता हासिल की है। आज हम आपको IAS ऑफिसर केके पाठक ( IAS KK Pathak) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इनके बारे में आसानी से जान पाएंगे।

K K Pathak IAS Biography in Hindi (केके पाठक आईएएस का जीवन परिचय, बायोग्राफी इन हिंदी)

आपको बता दे की केके पाठक (केशव कुमार पाठक) का जन्म 15 जनवरी 1968 को उत्तर प्रदेश में हुआ है, और यह एक सामन्य परिवार से आते है। उनके पिता का नाम मेजर जी.एस. पाठक है।

KK Pathak Biography in Hindi
– KK Pathak Biography in Hindi

K K Pathak IAS Education – शिक्षा

केके पाठक बचपन से पढ़ाई में मेधावी रहे है, और उन्हें पढने का काफी शोक रहा है । इसके साथ ही उन्होंने स्कूल करने के बाद दो महत्वपूर्ण डिग्रियां हासिल कर रखी हैं। उन्होंने अर्थशास्त्र (Economics) से स्नातक किया है और  इसके बाद उन्होंने अर्थशास्त्र से ही एम.फिल (M.phil in Economics) भी किया हुआ है।

IAS केके पाठक का सफर

केके पाठक ने डिग्री हासिल करने के बाद UPSC की तेयारी शूरू की और उन्होंने इस एग्जाम को पास करते हुए उनकी रैंक टॉप 40 में रही है। इसके बाद उनकी पहली पोस्टिंग 1990 में कटिहार में हुई थी

यहा पर इन्हें डीएम के रूप में पहली पोस्टिंग 1996 में मिली। उसके बाद साल 2005 में नीतीश कुमार की सरकार बनी तो केके पाठक को बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के एमडी की जिम्मेदारी सोपी गयी। इसके बाद इन्हें बिहार आवास बोर्ड का सीएमडी भी बनाया गया।

2010 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गये

2010 में इन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजा गया, लेकिन फिर 2015 में नीतीश कुमार की रिक्वेस्ट पर केंद्र ने उन्हें दुबारा बिहार भेज दिया। 2016 में ही शराबबंदी अभियान में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे उन्हें काफी अच्छे से निभाया। 2021 में उन्हें फिर से उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया।

2023 में बने बिहार शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव

उनके बेहतर कार्यो को देखते हुए उन्हें जून 2023 में बिहार शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया, जहा पर उन्होंने काफी बेहतर काम किया है। शिक्षा विभाग में आते ही उन्हें कई बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए और इसका असर भी आज बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर साफ़ देखा जा सकता है।

K K Pathak IAS – फेम इंडिया मैगजीन में मिली जगह

केके पाठक (kk pathak) वेसे तो अपने काम की वजह से जानते है, जिसको देखरक उन्हें 2021 में फेम इंडिया मैगजीन- एशियो पोस्ट  में प्रभावशाली नौकरशाह के रूप में भी उन्हें चुना गया है। यह जगह उन्हें उनकी कार्यशैली, व्यवस्था में सुधार लाने के लिए और उनके दवारा की गयी  त्वरिक कार्रवाई के लिए मिली है।

KK Pathak Biography in Hindi
– KK Pathak Biography in Hindi

केके पाठक के पिता भी रहे ऊंचे पद पर

आपको बता दे की केके पाठक के पिता भी बिहार में लघु जल संसाधन विभाग में प्रधान सचिव के पड़ पर कार्य कर चुके थे। केके पाठक के पिता का नाम मेजर जीएस पाठक था।

कई बार लगे गंभीर आरोप –
  • 1990 में खबर आई थी कि एक पत्रकार के प्रति केके पाठक का काफी आक्रामक व्यवहार रहा था, जब पाठक गिरिडीह के डिप्टी कमिश्नर के रूप में कार्यरत, थे। उस समय ग़लती दर्ज करने पर उन्होंने एक पत्रकार की पिटाई कर दी थी।
  • 2018 में पटना हाई कोर्ट ने उनके उपर 1.75 लाख रु जुर्माना लगाया था, उन पर बेंक शाखा प्रबंधकों पर मनमानी करने का आरोप लगा था।
  • 2019 में जब वह प्रिंसिपल पद पर कार्यरत थे, उस समय लघु सिंचाई विभाग के सचिव एवं निर्देशक कुमुद राज सिंह के साथ उन्होंने मारपीट की थी, जिसके बाद उन्होए इन पर जान से मारने का आरोप लगाया था।

Conclusion

इस लेख में हमने केके पाठक आईएएस की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, उनकी बायोग्राफी, कैरियर, उम्र, रिटायरमेंट, परिवार, रैंक, कौन है, कर्रेंट पोस्टिंग और नेटवर्थ के बारे में बताया है (K K Pathak IAS Biography in Hindi, wikipedia, age, current posting, family details, kon hai, retirement and net Worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

EkJivani :-

Leave a Comment