Kajal Aggarwal Biography In Hindi | काजल अग्रवाल का जीवन परिचय, नेटवर्थ

(Kajal Aggarwal Biography In Hindi) Age, Father name, Height, Birth Date, Caste, Networth) काजल अग्रवाल का जीवन परिचय,बायोग्राफी, नेटवर्थ

काजल अग्रवाल का जीवन परिचय (Kajal Aggarwal Biography in Hindi)

आज हम सिंघम की अभिनेत्री काजल अग्रवाल का जीवन परिचय कराने जा रहे हैं जो की तेलगु और तमिल फिल्मों की एक प्रसिद्ध और सबकी पसंदीदा अभिनेत्री है। मुम्बई, महाराष्ट्र में जन्मी इस अदाकारा का जन्म 19 जून 1985 मे एक टेक्सटाइल बिज़नेसमैन विनय अग्रवाल और सुमन अग्रवाल के घर में हुआ था। जो की काजल अग्रवाल के माता पिता ही नहीं जबकि इनकी फ़िल्मी बिज़नेस schedule को भी मैनेज करती हैं। मलयालम फिल्म अभिनेत्री निशा अग्रवाल जो की काजल अग्रवाल की छोटी बहन है।

काजल अग्रवाल का जीवन परिचय,बायोग्राफी, नेटवर्थ
– Kajal Aggarwal Biography

काजल को अपने स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग में बहुत दिलचस्पी थी, इसलिए वो पहले स्कूल फिर कॉलेज में आए दिन किसी कर्यक्रम या किसी स्टेज शो, ड्रामा आदि में पार्टिसिपेट करती रहती थी। काजल ने अपना फ़िल्मी कैरियर बॉलीवुड फिल्मों में काम कर शुरू किया था। शुरुआत में हिंदी फिल्मों में कुछ अच्छा रिस्पांस न मिलने की वजह से वो तमिल और तेलगु फिल्मों के तरफ रुख कर लिया। यहाँ उनका सिक्का चल गया और वहां की काफी पसंदीदा हीरोइन बन गयी।

पूरा नाम (Full Name) काजल अग्रवाल
उपनाम नाम (Nick Name) काजू
जन्म (Birth Date) 19 जून 1985
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age) 37 (2022)
डेब्यू (Debut) क्यूँ! हो गया ना (2004)
होमटाउन (Hometown) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राशि (Zodiac Sign / Sun Sign) मिथुन
धर्म (Religion) हिन्दू
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
पेशा (Profession) अभिनेत्री और मॉडल
स्कूल/विद्यालय सेंट ऐनी हाई स्कूल, मुंबई
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय जय हिंद कॉलेज, मुंबईके.सी. कॉलेज, मुंबई

काजल अग्रवाल एजुकेशन (Education)

काजल अग्रवाल की स्कूली शिक्षा दीक्षा मुंबई में ही हुई। स्कूलिंग सेंट ऐनी हाई स्कूल उसके बाद की पढ़ाई जय हिंद कॉलेज, मुंबई फिर बाद में मास कम्युनिकेशन भी किया जिसकी पढ़ाई KC College मुंबई महाराष्ट्र से समाप्त की।

काजल अग्रवाल अभिनय करियर ( Kajal Aggarwal Filmi Acting Career)

काजल अग्रवाल ने अपने फ़िल्मी जीवन क्यूँ! हो गया ना नामक हिंदी फिल्म से की थी जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय अभिनेत्री की छोटी बहन बानी थी। उसके बाद उन्होंने कई फिल्में की जैसे – लक्ष्मी कल्याणम, चंदामामा इत्यादि मगर ये सब फिल्में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी। लेकिन 2009 में आई एक फिल्म ने सब कुछ बदल दिया। यह फिल्म कमाई के मामले में दक्षिण भारत के सभी फिल्मों को पीछे छोर दिया। इस फिल्म का नाम था मगधीरा जिसमे राम चरण तेजा मुख्य भूमिका में थे, यह फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई और देखते देखते काजल अग्रवाल सिनेमा जगत के मुख्य कलाकार की हस्तियों में शामिल हो गई।

हिंदी फिल्म जगत में भी उन्होंने अच्छा काम किया जिसमे उनकी सिंघम बहुत बड़ी हिट फिल्म रही, इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में अजय देवगन थे। इसके बाद काजल ने स्पेशल 26 आदि अन्य फिल्मो में काम किया।

काजल अग्रवाल की शादी (Kajal Aggarwal Marriage)

काजल अग्रवाल ने एक व्यवसायी गौतम किचलू से साल 2020 में शादी के बंधन में बध गए। इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम नील है और वो अभी एक साल का ही है।

काजल अग्रवाल नेटवर्थ (Kajal Aggarwal Networth)

जैसा की हम सब अब जान चुके हैं की काजल अग्रवाल तमिल, तेलगु फिल्म या यू कहे दक्षिण भारतीय फिल्मों की काफी लोकप्रिय अभिनेत्री हैं जो किसी फिल्म को करने के लिए मोटी रकम वसूलती हैं। अनुमान लगाया जा रहा है की एक फिल्म के लिए काजल अग्रवाल 5 से 10 करोड़ तक फीस के तौर पर लेती हैं। काजल ने इस मुकाम को अपनी दमदार एक्टिंग और उसके पीछे किए गए मेहनत के दम पर अपने ऑडिएंस के दिलों पर राज करती हैं। काजल के आय का अन्य श्रोत विज्ञापन भी है जहां से वो अच्छे पैसे बना लेती हैं। वो कई आलीशान मकान की मालकिन भी हैं, उनके पास luxury car का कलेक्शन भी देखा गया है। अनुमानतः देखा जाए तो काजल की कुल सम्पति या नेटवर्थ 100 करोड़ होंगी।

Conclusion:

आशा करता हू मेरे द्वारा लिखा गया ये लेख, काजल अग्रवाल का जीवन परिचय (Kajal Aggarwal Biography In Hindi) आप सबको पसंद आया होगा। यहाँ तक आप सब के द्वारा पढ़े जाने के लिए शुक्रिया। आने वाले दिनों में आप बहुत सारे लोगो का जीवन परिचय पढ़ पाएंगे।

Faqs

Q- काजल अग्रवाल के पति का क्या काम है?
Ans- गौमत किल्चू

Q- काजल अग्रवाल की उम्र क्या है?
Ans- काजल अग्रवाल की उम्र 38 साल है।

Q- काजल अग्रवाल का जन्म कब हुआ था?
Ans- काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून 1985

Q- काजल अग्रवाल की शादी कब हुई थी?
Ans- 30 अक्टूबर 2020

Q- काजल अग्रवाल को कितने बच्चे हैं?
Ans- 1

Leave a Comment