कोमल सकलानी का जीवन परिचय, मॉडल सिंगर, टिकटॉक स्टार | Komal Saklani Biography in Hindi

कोमल सकलानी की जीवनी हस्बैंड, वीकी, मॉडलिंग ( Komal Saklani Biography In Hindi, age, husband, model, singer, networth )

सोशल मीडिया में नित्य नए इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर्स बहुआयामी मुकाम हासिल कर रहें हैं। जिनसे उनकी ख्याति और जीवन जीने के स्टाइल में बढ़ोतरी होती है। आज हम ऐसे ही प्रसिद्ध सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने काबिलियत के दम पर एक मुकाम हासिल किया है। ऐसे तो कोमल सकलानी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं फिर भी मैं आज उनके व्यक्तिगत जीवनी साथ ही उनके कैरियर संबंधित जानकारी आप सब से साझा करेंगे।

कोमल सकलानी का जीवन परिचय (Komal Saklani Biography in Hindi)

Komal Saklani Biography hindi - EkJivani
– Komal Saklani Biography – EkJivani

हिमाचल प्रदेश, भारत 1996 में जन्मी कोमल सकलानी पेशे से एक कुशल अभिनेत्री, यूट्यूबर और सिंगर हैं। इनके भक्ति संगीत की दुनिया दीवानी हैं। यही वजह है की इनके चाहने वालों की तादात करोड़ों में है। अलग अलग सोशल प्लेटफार्म पर इनके चैनल हैं जहां इनके चाहने वाले इनसे जुड़ कर इनके संगीत का आनंद लेते हैं। कोमल सकलानी को इनके चाहने वाले कोमल के नाम से भी जानते हैं। कोमल सकलानी के पिता राजेश सकलानी जो की भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहें हैं और मां एक गृहणी भारतीय नारी हैं। इनके एक भाई भी हैं जिनका नाम राहुल सकलानी है।

कोमल सकलानी कैरियर (Komal Saklani Career)

कोमल सकलानी ने अपना कैरियर टिकटॉक वीडियो से स्टार्ट किया था। टिकटॉक पर इन्होंने लिप-सिंक वीडियो डाल कर अपने इस सोशल मीडिया की जर्नी की शुरुआत की। कहते हैं ना अगर सच्चे दिल से अपने काम को मुकाम तक ले जाओ तो भगवान् भी आपकी मदद करते हैं, ऐसा ही कुछ हुआ कोमल के साथ। टिकटॉक ने इन्हें कम समय में इन्हें एक स्टार बना दिया। कुछ समय बाद टिकटॉक को भारत में बैन कर दिया गया मगर कोमल सकलानी की पहचान ने इंस्टाग्राम पर आते ही इनके फोल्लोवेर्स इनसे जुड़ गए। कोमल सकलानी एक अभिनेत्री और मॉडल भी हैं और अपने सुंदरता से जलवे बिखेरती रहीं हैं। इसी दौरान कोमल सकलानी, हंसराज रघुवंशी के संपर्क में आयी जहां दोनों ने मिलकर काम किया।

कोमल सकलानी और हंसराज रघुवंशी ने मुख्यतः संगीत के एल्बम एवं वीडियो में मिल कर काम किया है, जहां इन दोनों की केमिस्ट्री वीडियो पर बहुत धूम मचायी है। इनदोनों के कुछ मुख्य एल्बम जिसे लोगों ने भरपूर प्यार दिया मायेन नी मेरिये, जय कारा केदारा, बम बम भोले, और काशी में कैलाशी वहीं कुछ मुख्य वीडियो जिसमें कोमल सकलानी जो की हंसराज रघुवंशी के साथ दिखी उनका नाम है, लागी लगन शंकरा, लागी लगन शंकरा 2, फकीरी, और गौरी शंकर। ये दोनों एल्बम और वीडियो संगीत 2021 से लेकर 2023 के समय काल का है, जहां इन दोनों ने खूब ख्याति बटोरी।

कोमल सकलानी पति (Komal Saklani Husband)

मेरा भोला है भंडारी गाने से रातों रात स्टारडम तक पहुंचने वाले हंसराज रघुवंशी से कोमल सकलानी ने वियाह रचाई है। कहते हैं न प्यार तो प्यार की राह ताकता है ऐसा ही कुछ इन दोनों जोड़ियों के साथ है। जब से कोमल सकलानी और हंसराज रघुवंशी एक दुसरे से मिले, दूरियां मिटने लगी और नजदीकियां बढ़ने लगी। यूँ तो दोनों ने एक दुसरे के साथ 6 साल बिताए, कैरियर के मुकाम को भी छुआ और अन्तःतः मार्च 2023 में सगाई एवं 21 अक्टूबर, 2023 को हिमाचल प्रदेश के मंडी में शादी शादी कर ली।

Komal Saklani Biography EkJivani
– Komal Saklani – EkJivani

कोमल सकलानी नेटवर्थ (Komal Saklani Net Worth)

ऐसे तो इनके बारे में कुछ अंदाजा लगा पाना मुश्किल सा है,मगर फिर भी कुछ सोशल मीडिया एवं अन्य सूत्रों से इनके नेटवर्थ का आकलन किया जा सकता है। इन्होने कई एल्बम एवं वीडियो बनाये हैं साथ ही कोमल सकलानी एक यूटूबर भी हैं। फिर हम सब एक यूटूबर कमाई का अंदाज़ा लगा सकते हैं क्योंकि हम सबको एक फेमस यूटूबर एल्‍विश यादव के बारे में भली भांति पता है। उसी प्रकार कोमल सकलानी की कुल नेटवर्थ 2 से 3 करोड़ मानी जाती है।

कोमल सकलानी के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • कोमल सकलानी टिकटॉक पर लिप-सिंक वीडियो डाल कर अपने कैरियर की शुरुआत की थी।
  • कोमल सकलानी एक प्रोफेशनल एवं कुशल अभिनेत्री, मॉडल, यूट्यूबर और सिंगर हैं।
  • कोमल सकलानी ने अपनी शादी मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी से की है।
  • कोमल सकलानी की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैन फॉलोविंग बहुत है।

Conclusion

इस लेख में हमने कोमल सकलानी की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, यहाँ हमनें उनकी उम्र, वीकी, मॉडलिंग, पति, नेटवर्थ के बारे में बताया ( Komal Saklani Biography In Hindi, Wiki, Age, Husband, Birth Palace, Net Worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

FAQs

Q- कोमल सकलानी कौन है?

Ans- एक कुशल अभिनेत्री, मॉडल, यूट्यूबर और सिंगर

Q- कोमल सकलानी को सबसे ज्यादा क्या पसंद है?

Ans- सिंगिंग

Q- कोमल सकलानी शादीशुदा है?

Ans- हाँ

Q- कोमल सकलानी के पति कौन हैं ?

Ans- फेमस गायक हंसराज रघुवंशी

Q- कोमल सकलानी की संपत्ति कितनी है?

Ans- 2 से 3 करोड़

Leave a Comment