Lakshmi Mehta Khatima Biography In Hindi, wiki, age, biography, family, photo, height, Uttarakhand, TV Show Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, contact number and net worth (लक्ष्मी मेहता का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ)
आप सभी ने टेलीविजन पर कई सालों से आ रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को तो जरूर देखा होगा, इस शो को आज बच्चे से लेकर बूढ़े सभी पसंद करते हुए देखे जा सकते हैं. वही इस शो के किरदारों को आज लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है और हर एक किरदार सभी को पसंद भी आ रहा है।
Lakshmi Mehta Khatima Biography In Hindi (लक्ष्मी मेहता का जीवन परिचय)
अब हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में पोपटलाल को उनकी दुल्हनिया मिल गई है और वह दुल्हनिया और कोई और नहीं बल्कि मधुबाला की गोकुलधाम और पोपटलाल लक्ष्मी मेहता (Lakshmi Mehta) है, जिनके बारे में आज सभी लोग जानना चाह रहे हैं. आज हम आपको तारक मेहता में मधुबाला के किरदार में आने वाली लक्ष्मी मेहता (Lakshmi) के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे की पोपटलाल की शादी होने वाली है।
लक्ष्मी मेहता का जन्म (Lakshmi Mehta Born)
लक्ष्मी मेहता (Lakshmi Mehta) का जन्म 1 जनवरी 1995 को हुआ है और आज वह 29 वर्ष की हो चुकी है वही उनका जन्म स्थान देहरादून उत्तरा खंड है उनके पिता का नाम देवासी मेहता है और उनकी माता का नाम चंद्रकला मेहता है जो की, भारतीय सेवा में कार्यरत थे जो कि अब रिटायर हो चुके हैं, वही उनका एक भाई है।
लक्ष्मी मेहता की शिक्षा (Education of Lakshmi Mehta)
लक्ष्मी मेहता (Lakshmi Mehta)ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा अपने गृह निवास खटीमा उत्तराखंड से ही पूरी की यहां तक उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है, इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी देहरादून में प्रवेश से लिया, यहां पर उन्होंने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में बैचलर आफ टेक्नोलॉजी की डिग्री पूरी की 2014 से 2018 के बीच में उन्होंने अपना पढ़ाई को पूरा किया और उसके बाद वह अभिनय की दुनिया में लौटने के लिए तैयारी करने लगी।
2020 में नौकरी छोड़कर मुंबई आई
लक्ष्मी मेहता (Lakshmi Mehta) ने अपनी पढाई होने के बाद के दौरान उन्होंने कई कॉलेज इवेंट्स में भी भाग लिया और मंच पर अपना अभिनय शुरू कर दिया है. इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद उन्होंने नोएडा में HCL टेक्नोलॉजी में वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में भी काम किया है, वही छोटी उम्र से ही वह अभिनेत्री बनना चाहती थी, इसलिए वह ज्यादा दिनों तक नौकरी नहीं कर पाई और उन्होंने अगस्त 2020 में नौकरी छोड़कर मुंबई आने का फैसला कर लिया।
2021 से की कैरियर की शुरुँआत (Started career from 2021)
मुंबई में आने के बाद उन्होंने अभीन्य सीखने के लिए अभिनेता अविनाश सोनी के अभिनय कार्यशाला में शामिल हो गयी, नवंबर 2021 में वह अलीगढ़ से नामक एक मराठी भाषा के संगीत एल्बम के संगीत वीडियो में देखी गई थी।
Simrat Kaur Biography in Hindi, Gadar 2 Fame | सिमरत कौर का जीवन परिचय
लक्ष्मी मेहता कैरियर (Lakshmi Mehta Career)
लक्ष्मी मेहता (Lakshmi Mehta) ने अपने करियर की शुरुआत में कुछ म्यूजिक वीडियो के साथ में भी काम किया इसके बाद में ज़ी टीवी पर भाग्य लक्ष्मी शो पर काम करने का उन्हें मौका मिला, इसके बाद लक्ष्मी ने स्टार भारत पर ‘अलबेला’ और दंगल टीवी के शो ‘पूर्णिमा’ में अपने अभिनय से काफी अधिक लोकप्रियता मिली, यही से तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीम की नजर भी उन पर गई और आज वह पोपटलाल की मधुबाला का किरदार इस शो में निभाते हुए देखी जाएगी।
तारक मेहता शो में हुई शामिल
इस समय लक्ष्मी मेहता (Lakshmi Mehta) तारक मेहता शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की वजह से एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई है, बता दे की तारक मेहता 28 जुलाई 2008 को लांच हुआ था और छोटे पर्दे पर सबसे लंबे समय से चलने वाला टीवी शो भी बन चुका है. वही इसके किरदारों को भी लोगों ने काफी पसंद किया है. आज इस शो के लगभग हर किरदार निर्देशकों के दिलों में एक अपनी इच्छा छोड़ी है, ऐसे में अब पोपटलाल की पत्नी के रूप में लक्ष्मी मेहता का किरदार लोगों को कितना पसंद आएगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इस शो की वजह से एक बार फिर से लक्ष्मी मेहता (Lakshmi Mehta) काफी चर्चाओं में बनी हुई है।
लक्ष्मी मेहता (Lakshmi Mehta) से जुडी रोचक बाते –
लक्ष्मी मेहता के बारे में खास बात बता दे कि, वह कुत्तों से काफी ज्यादा प्यार करती है और उनके पास खुद का भी एक पालतू कुत्ता है. वही वह फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहती है और योजना रोजाना gym और योग करते हुए देखी जाती है।
Conclusion
लक्ष्मी मेहता का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ के बारे में बताया (Lakshmii Mehta Biography In Hindi, wiki, age, biography, family, photo, height, Uttarakhand, TV Show Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, contact number and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।