Mahesh Keshwala aka Thugesh Biography In Hindi | महेश केशवाला (ठगेश) का जीवन परिचय

Mahesh Keshwala aka Thugesh Biography In Hindi, age, wiki, instagram, father name, model, family, and networth (महेश केशवाला का जीवन परिचय, विकी, ताजा ख़बर, सीईओ, वीडियो, कैरियर और नेटवर्थ)

महेश केशवाला (ठगेश) आज के समय में अपने फैंस के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से काफी ज्यादा पोपुलर हो गये है, जिन्हें आज ठगेश नाम से जाना जाता है। यह एक लोकप्रिय यूट्यूबर है, आइये जानते है, इनके जीवन से जुडी हुई कुछ अन्य बाते

Mahesh Keshwala aka Thugesh Biography In Hindi (महेश केशवाला (ठगेश) का जीवन परिचय)

महेश केशवाला का जन्म सोमवार 9 सितंबर 1996 को मुंबई महाराष्ट्र भारत में एक सामान्य परिवार में हुआ था। उनके पिता प्राइवेट नौकरी करते थे और मां एक गृहणी थी, वर्तमान में ठगेश की उम्र 26 साल है।

Thugesh (Mahesh Keshwala) - EkJivani1
–  Mahesh Keshwala aka Thugesh Biography In Hindi

Mahesh Keshwala Education – ठगेश (महेश केशवाला) शिक्षा

महेश केशवाला ने अपनी स्कूल की पढाई, मुंबई के एक निजी स्कूल से पूरी की और बाद में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने इसके आगे की शिक्षा के लिए सेंट जेवियर्स कॉलेज और सौम्या विद्या विहार विश्वविद्यालय में दाखिला लिया जहा से उन्होंने स्नातक की गिग्री पूरी की।

महेश केशवाला का कैरियर (Mahesh Keshwala Career)

महेश केशवाला ने महज 16 साल की उम्र में ही काम करना शुरु कर दिया था, दरअसल वह एक मिडिल क्लास फैमिली से आते थे, जब बचपन में उनके घर की वित्तीय स्थति ठीक नही थी तब उन्होंने अपने घर के बारे में की स्थिति को काफी जल्दी समझ लिया और उन्होंने अपनी स्थिति से समझौता करना शुरू कर दिया।

16 साल की उम्र उन्होंने एक पार्क में नोकरी शुरू की इसके उन्हें ₹120 रूपए रोजाना मिलते थे। एक डेढ़ साल बात करने के बाद उन्होंने यह जॉब छोड़ दी और इन्होंने कॉल सेंटर में भी काम किया है, जहां पर 4500 रुपए महिना उन्हें मिलता था। इसके बाद उन्होंने 1 साल कॉल सेंटर में जॉब करने के बाद उन्होंने
कॉल सेंटर की जॉब को भी छोड़ दिया।

महेश केशवाला (ठगेश) मॉडलिंग करियर में रहे असफल

इसके बाद उन्होंने कॉलेज में एडमिशन लिया और कॉलेज की अपनी डिग्री हासिल की इन्होंने कॉलेज के टाइम पर मॉडलिंग में भी ट्राई किया और उन्होंने कहीं बड़े-बड़े शो भी किये लेकिन उन्हें मॉडलिंग के करियर में भी ज्यादा सफलता नहीं मिली और इन्होंने इसके बाद मॉडलिंग को छोड़ दिया।

महेश केशवाला (ठगेश) – यूट्यूब चैनल की शुरुआत की

इसके बाद महेश केशवाला ने 2018 में अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया जहां पर शुरुआत में उन्होंने अपने कुछ वीडियो भी अपलोड किया, लेकिन उन्होंने यूट्यूब में किसी समस्या के चलते उन्होंने यूट्यूब लगभग छ सात महीने के लिए छोड़ दिया ।वीडियो ना अपलोड की वजह से इनका चैनल भी शुरूआत में ही बंद हो चुका था।

Thugesh (Mahesh Keshwala) - EkJivani2
– Mahesh Keshwala aka Thugesh Biography In Hindi

इसके बाद एक बार फिर से उन्होंने अपने करियर संभालने की सोची और वह रोजाना जिम जाने लगे और सेहत पर भी ध्यान देने लगे। इसके साथ ही उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल एक बार फिर से शुरू किया और वह वीडियो अपलोड करने लगे। इस दौरान लॉकडाउन लग गया और इस समय महेश केशवाला अपना टैलेंटे इस्तेमाल किया और एक ही महीने में 5 लाख से एक मिलियन सब्सक्राइबर कर लिए, जिससे यूट्यूब की तरफ से भी इन्हें काफी अच्छा पैसा आने लगा। कुछ टाइम बाद जब उनके उसे डाउन होने लगे तब उन्होंने टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब पर कंट्रोवर्सी वाली वीडियो बनाने लगे, जिसका फायदा उन्हें मिला और वह एक सफल यूट्यूबर बन गये।

महेश केशवाला नेटवर्थ – Net Worth

महेश केशवाला की अभी तक की नेटवर्थ और उनकी इनकम के बारे में बात की जाए तो, इन्हें आज यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से काफी अच्छा पैसा मिलता है और अब तक इन्होंने 10 करोड रुपए से अधिक पैसा कमा लिया, इसके साथ ही वह आज मंथली 15 से 20 लाख रुपए आसानी से कमा लेते हैं।

महेश केशवाला यूट्यूब चैनल

ठगेश महेश केशवाला ने 25 अगस्त 2018 को यूट्यूब पर अपना चैनल ठगेश अनफिल्टर्ड नाम से खोला, जिस पर आज करीब 2।21M से ज्यादा सब्सक्राइबर्स लोग जुड़े हुए हैं, इसके साथ ही यह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर भी काफी एक्टिव देखे जाते है।

महेश केशवाला की पत्नी? (Mahesh Keshwala’s Wife?)

आपको बता दे की, इस समय महेश केशवाला की अभी तक शादी नहीं की है।

महेश केशवाला की गर्लफ्रेंड? (Mahesh Keshwala’s Girlfriend?)

महेश केशवाला की गर्लफ्रेंड को लेकर भी अभी तक खुलासा नही हुआ है, और ना ही महेश केशवाला ने कभी अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी दी है।

Conclusion

इस लेख में हमने महेश केशवाला की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, उनकी विकी, उम्र, वीडियो, कैरियर, मॉडल, हाइट, फैमिली और नेटवर्थ के बारे में बताया (Mahesh Keshwala aka Thugesh Biography In Hindi, age, wiki, instagram, father name, model, family, and networth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

EkJivani:

Leave a Comment