Manu Bhaker Biography in Hindi, olympics, medals, winner, records, age, cast, wikipedia, instagram, education, village, salary and net worth (मनु भाकर का जीवन परिचय, मेडल्स, रिकॉर्ड्स, उम्र , विकी, जीवनी, नीतियां, परिवार, और तथ्य और नेटवर्थ)
इस समय पेरिस ओलंपिक 2024 चल रहा है, जिसमें अब तक भारत कई मेडल अपने नाम कर चूका है, वही इसके दूसरे दिन ही भारत ने अपना खाता खोलते हुए पहला मेडल जीत लिया है और यह मेडल मनु भाकर (Manu Bhaker) द्वारा लाया गया है जो कि, आज देश की युवा शूटर में से एक है. आज हम आपको बतायेगे की मनु भाकर (Manu Bhaker) कोन है और आज इन्होने किस चीज में मैडल अपने नाम किया है.
Manu Bhaker Biography In Hindi (मनु भाकर का जीवन परिचय)
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कास्य पदक हासिल किया है. इस वजह से आज मनु भाकर की काफी चर्चाएं भी हर जगह होते हुए देखी जा सकती है. सबसे पहले बता दे की मनु हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली है, इनका जन्म जन्म 18 फरवरी, 2002 को हुआ है. था और यहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई भी वही से पूरी की है, उनकी रुचि शुरू से ही खेलों में काफी अच्छी रही है और उन्हें शूटिंग का काफी शौक था. ऐसे में यह बचपन से हुई शूटिंग में हाथ आजमाने लगी थी. उनके पिता एक इंजीनियर है और वह मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं.
मनु भाकर शिक्षा (Manu Bhaker Education)
मनु भाकर (Manu Bhaker) की शुरुआती पढ़ाई यूनिवर्सल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर, हरियाणा के ही गांव से हुई है, मनु भाकर की शुरूआती पढ़ाई लिखाई उनके गृह निवास झज्जर से होने के बाद उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई लेडी श्री राम कॉलेज से पूरी की है, जिसमें उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में BA ऑनर्स किया हुआ है. मनु भाकर (Manu Bhaker) के बारे में बता दे कि, वह मार्शल आर्ट में भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक अपने नाम कर चुकी है.
मनु भाकर का कैरियर (Manu Bhaker Career)
इस समय मनु भाकर का नाम भारतीय खेल में सम्मानपूर्वक लिया जा रहा है, और इन्होने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है, वही मनु ने निशानेबाजी में आने से पहले मुक्केबाजी टेनिस और स्केटिंग जैसे खेलों में भी गहरी रुचि दिखाइए, इसके साथ ही वह मार्शल आर्ट में भी कई पदक प्राप्त कर चुकी है, लेकिन उनका इंटरनेशनल डेब्यू 2017 में हुआ है, ऐसे में उन्होंने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से जल्द ही अपनी एक पहचान बना ली और वह इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच चुकी है.
मनु भाकर के अचीवमेंट्स (Manu Bhaker Achievements)
स्वर्ण पदक किया अपने नाम
मनु भाकर (Manu Bhaker) के बारे में बता दे की, ब्यूनस आयर्स में 2018 के युवा ओलिंपिक खेलों में मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अपने लिए स्वर्ण पदक जीता था, इसके बाद वह युवा ओलिंपिक में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गईं थी।
ISSF में जीता पदक
मनु भाकर (Manu Bhaker) ने आईएसएसएफ विश्व कप प्रतियोगिताओं में भी कई पदक जीते हैं, जिनमें व्यक्तिगत और मिक्स टीम प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक शामिल हैं।
इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में उनकी सफलता जारी रही, जहां उन्होंने उसी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके बाद उनकी मोजुदगी एक शीर्ष निशानेबाज के रूप में गिनी गयी.
Sheetal Devi Archer Biography in Hindi | शीतल देवी का जीवन परिचय, पैरा ओलंपिक्स
अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया
मनु भाकर इसके पहले भी कई सारे अवार्ड अपने नाम कर चुकी है, उन्ही अवार्ड में एक अर्जुन अवार्ड भी है, मनु भाकर को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है, भारतीय खेलों में अहम योगदान की वजह से 2020 में उन्हें प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड प्रदान किया गया है.
पेरिस ओलंपिक 2024 में जीता मेडल
इस समय मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेन इवेंट के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है.
भारत को पहला मेडल दिलाने वाली खिलाडी
आज 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली खिलाडी भी मनु भाकर बनी है, उन्होंने ब्रोंज मेडल जीतकर यह साबित कर दिखाया की वह भी किसी से कम नहीं है। इस ओलंपिक्स में कांस्य पदक जितने के बाद खुद भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी ने मनु को कॉल कर इसके लिए बधाई दी है।
Year | Competition | Event | Medal |
---|---|---|---|
2018 | Commonwealth Games | Women’s 10m Air Pistol | Gold |
2019 | ISSF World Cup (multiple) | 10m Air Pistol Mixed | Gold (with Saurabh Chaudhary) |
2022 | Asian Games | Women’s 25m Pistol Team | Gold |
2022 | World Championships | Women’s 25m Pistol | Silver |
2024 | Olympics | Women’s 10m Air Pistol | Bronze |
Conclusion
मनु भाकर का जीवन परिचय, मेडल्स, रिकॉर्ड्स, उम्र , विकी, जीवनी, नीतियां, परिवार, और तथ्य और नेटवर्थ के बारे में बताया (Manu Bhaker Biography In Hindi, olympics, medals, winner, records, age, cast, wikipedia, instagram, education, village, salary and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।