मेधा शंकर का जीवन परिचय | Medha Shankar Biography In Hindi

मेधा शंकर की जीवन परिचय, विकी, कैरियर और नेटवर्थ के बारे में बताया ( Medha Shankar Biography in Hindi, 12th fail, wiki, age, movies, tv shows, father, height, relationships, birthday date, bollywood, upcoming movies, career and networth)

इस समय श्रद्धा जोशी के नाम से मशहूर मेधा शंकर (Medha Shankar) लोगो के बीच सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में देखी जा सकती हैं। आपको बता दे की, मेधा शंकर को फिल्म 12वीं फेल में देखा गया है, जिसके बाद से उनकी काफी तारीफ होते हुए नजर आ रही है ।इसके बाद से ही यह सुर्खियों में छाई हुई है।

आज हम आपको एक्ट्रेस मेधा शंकर के बारे में उनसे जुड़ी हुई तमाम जानकारी आपको बताने वाले हैं, जिससे आप मेरा शंकर के बारे में सब कुछ जान जाएंगे।

मेधा शंकर का जीवन परिचय (Medha Shankar Biography in Hindi)

मेधा शंकर (Medha Shankar) एक महाराष्ट्रीयन परिवार से है और उनका जन्म 1 अगस्त 1989 को नोएडा उत्तर प्रदेश में हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा नोएडा से ही पूरी की है। उनका बचपन अपनी मां से संगीत और डांस सीखते हुए बिता है, उनकी माँ अपने अपार्टमेंट में बच्चो को डांस सिखाया करती थी। मेधा के परिवार में माता-पिता और एक भाई है। उनके पिता का नाम अभय शंकर, माता का नाम रचना राज शंकर है और भाई का नाम अपूर्व शंकर है।

Medha Shankar Biography Ekjivani
– Medha Shankar Biography in Hindi Ekjivani

मेधा शंकर की शिक्षा (Medha Shankar’s Education)

मेधा शंकर (Medha Shankar) एक प्रशिक्षित हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका हैं, उन्हें गाने का काफी शोक रहा है और उनका परिवार भी शास्त्रीय संगीत से जुडा हुआ है। इसके साथ ही मेधा शंकर ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री पूरी की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक लघु फिल्म में भी काम किया था, लेकिन वह फिल्म रिलीज नहीं हुई थी लेकिन इस अनुभव के बाद से ही उनके अंदर एक्ट्रेस बनने की इच्छा जाग गई और 2018 में अभिनय करने के लिए मुंबई चली गयी।

मेधा शंकर के करियर की शुरुआत

मेधा शंकर (Medha Shankar) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म ‘विथ यू फोर यू ऑलवेज’ (With You for You Always) से की थी, इसके बाद ही इन्होने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसमें वह माया नाम के किरदार में नजर आई थीं। मेधा शंकर एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों के लिए जाने जाती है, इन्होने अपने अभिनय करियर की शुरुआत ब्रिटिश मिनिसरीज बीचम हाउस (Beecham House) 2019 से की जो की ज्यादा खास नही रही, लेकिन उसके आड़ इन्होने हिंदी फिल्म शादीस्थान और सीरीज दिल बेकरार (2021) में सहायक भूमिकाएँ निभाईं, जिसने इने एक पहचान दिलाई, उसके बाद हाल ही में उन्हें फिल्म 12वीं फेल (2023) से काफी सफलता मिली है।

बड़े ब्रांड के साथ कर चुकी काम

मेधा शंकर ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी, जहां पर उन्होंने कई प्रोडक्ट की मॉडलिंग भी की है। उन्होंने कोका-कोला, पेटीएम और भी बाजार जैसे विभिन्न बड़े ब्रांडों के लिए भी काम किया है और उन्होंने टेलीविजन विज्ञापन और प्रिंट विज्ञापनों में भी कई बार देखा जा चुका है।

मेधा शंकर सोशल मीडिया अकाउंट (Medha Shankar social media)

मेधा शंकर (Medha Shankar) अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है, और यह अक्सर अपने फोटो और विडियो को शेयर करते हुए देखि जा सकती है। मेधा शंकर अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने अभिनय से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करती है, आज उनके इंस्टाग्राम पर 713k से अधिक फॉलोअर्स है।

इस वजह से आई चर्चाओ में – (Facts About Medha Shankar)

मेधा शंकर (Medha Shankar) हाल ही में आई फिल्म 12वीं फेल से काफी सुर्खियों में बनी है, जिसमें उन्होंने IPS मनोज शर्मा के जीवन से प्रेरित इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ में मुख्य भूमिका में दिखाई दी है। इस फिल्म में उन्होंने मनोज की प्रेमिका श्रद्धा जोशी का किरदार निभाया है। मेधा शंकर ((Medha Shankar Movie) ने फिल्म अपने किरदार और सादगी से सभी लोगो का दिल जीत लिया है, इसी वजह से आज या काफी चर्चाओं में आ गई है।

Medha Shankar Biography Ekjivani
– Medha Shankar Biography

Conclusion

इस लेख में हमने मेधा शंकर की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, उनकी विकी, कैरियर और नेटवर्थ के बारे में बताया ( Medha Shankar Biography in Hindi, Wiki, Age, tv shows, father, height, relationships, birthday date, bollywood, upcoming movies, career and networth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

Leave a Comment