मोहम्मद सिराज जीवन परिचय, नेट वर्थ, क्रिकेटर | Mohammed Siraj Biography in Hindi

मोहम्मद सिराज जीवन परिचय, क्रिकेटर, बायोग्राफी, कहां का है, करियर, बोलिंग स्पीड, उम्र, इमेज, संपत्ति (Mohammed Siraj Biography in Hindi)

मेहनत करने और मेहनत से अपने बुलंदियों तक पहुंचने की कोई सीमा नहीं होती। दिल से की गई मेहनत हमें ख्याति और सम्मान दिलाती है। अगर ये मामला देश से जुड़ा हो तो देश का मान भी बढ़ता है और आप रातों रात देशवासियों के आंखों का तारा बन जाते हैं।

मोहम्मद सिराज जीवन परिचय, क्रिकेटर | Mohammed Siraj Biography in Hindi
– Mohammed Siraj Biography | Source Twitter

कुछ ऐसा ही एक तारा क्रिकेट जगत में काफी बुलंदियों पर चमक रहा है उसका नाम है मोहम्मद सिराज। जिन्होने एशिया कप 2023 के फाइनल में अपने घातक गेंदबाजी से श्रीलंका को घुटनों पर ला दिया जिसकी बदौलत भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात दे दिया। मोहम्मद सिराज जो हैदराबाद की गलियों से यहां तक का सफर तय किया। एशिया कप 2023 में भारत को जीत दिलाने के बाद इनकी राह अब भारत में 5 अक्टूबर 2023 से होने वाले ICC Cricket World Cup 2023 की तरफ बढ़ चुकी है। दिल थाम कर बैठिये गेंदबाज़ी से अपने जलवे बिखेरने आ रहे हैं।

मोहम्मद सिराज जीवन परिचय (Mohammed Siraj Biography in Hindi)

बहुत ही गरीब परिवार में जन्मे मोहमद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 में हुआ था। उनके पिता एक ऑटो रिक्शा चालक थे और उनका नाम मोहम्मद गौस था। उनका बचपन बहुत ही तंगहाली से भरा हुआ था, पिता किसी तरह परिवार का पालन पोषण करतें थे। सिराज के पिता और उनके बड़े भाई ने सिराज को हमेशा अपने दम पर कुछ कर जाने को प्रेरित करते रहें।

नाम मोहम्मद सिराज
जन्म 13 मार्च 1994
जन्म स्थान हैदराबाद
उम्र 28 साल
राष्ट्रीयता भारतीय
स्कूल सफा जूनियर, कॉलेज
शैक्षिक योग्यता 12 वीं
पिता का नाम मोहम्मद गौस
माता का नाम शबाना बेगम
भाई का नाम मोहम्मद इस्माइल
धर्म इस्लाम
जाति मुस्लिम
वैवाहिक स्थिति अविवाहित

हालांकि आज उनके पिता इस दुनिया में नहीं है मगर उनका आशीर्वाद उनके साथ है।

मोहम्मद सिराज का परिवार और संघर्ष ( Mohmmad Siraj’s Family and their Struggles)

  • मोहम्मद सिराज ने अपने आप को एक बल्लेबाज के रूप में स्थापित करने की कोशिश की मगर उनका कौशल एक गेंदबाज के रूप में ज्यादा निखर कर सामने आया, फिर दोस्तों ने भी उनको गेंदबाजी की प्रशंसा कर एक गेंदबाज के रूप में ही तैयार होने को कहा।
  • पिता के बाद उनके बड़े भाई ने हमेशा उनका उनके क्रिकेट प्रेम के लिए सपोर्ट किया और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने तक सहयोग किया।
  • सिराज के पास इतने पैसे नहीं हो पाए जिस से वो किसी कोच से ट्रेनिंग या फिर किसी क्रिकेट एकेडमी में रजिस्ट्रेशन करा पाते।
  • मगर उनके मेहनत ने इन सभी बाधाओं को पार करते हुए वो कर दिखाया जो हर मां बाप का एक सपना होता है।
  • सिराज एक दोस्त के बुलावे पर चारमीनार क्लब, हैदराबाद के तरफ से खेला और वहा उनके खेल से सभी काफी प्रभावित हुए।
  • ये सब सिलसिला चलता रहा मगर जब रणजी में सिराज ने 9 मैचों में 41 विकेट लिए तो वहा से IPL सेलेक्टर्स का रुझान उनकी तरफ दिखने लगा और उनको IPL में चयनित कर लिया गया।

मोहम्मद सिराज आईपीएल (Mohmmad Siraj IPL)

2017 में ही एक नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 2.6 करोड़ में खरीद उनको टीम का हिस्सा बना लिया गया। IPL 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 करोड़ में खरीदा। आईपीएल में बैक टू बैक मेडेन ओवर फेकने की ख्याति भी इन्हीं के नाम है।

जब पैसे आते हैं तो खुशियां और जरुरते दोनों पूरे होते हैं। यही सब सिराज ने अपने परिवार के लिए किया।

जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय, क्रिकेटर | Jasprit Bumrah Biography in Hindi

मोहम्मद सिराज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (Mohammed Siraj International Cricket)

2017 में सिराज को इंटरनेशनल टीम में चयनित कर लिया गया। भारत की टीम के तरफ से खेलने का गौरव इनको 2017 में T 20 मैच के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू कर प्राप्त हुआ। 2019 में एकदिवसीय मैच के लिए Australia के खिलाफ वहीं 2020 में Australia के खिलाफ ही टेस्ट मैच डेब्यू करने का मौका मिला।

और जैसा की हम सब ने देखा Asia Cup 2023, श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में तो उन्होंने 6 विकेट लेकर तहलका ही मचा दिया।

मोहम्मद सिराज की संपत्ति (Mohammed Siraj Net Worth)

यूं तो आकलन करना मुस्किल होता है, मगर जैसा की हम सब जानते हैं उन्होंने हाल में ही करोड़ों का एक आलीशान घर लिया है। IPL फ्रेंचाइजी टीम ने हैं और भारत के लिए भी खेल रहें हैं। इन सब को देखते हुए अगर उनकी Networth देखी जाए तो 50 करोड़ से कम का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।

Conclusion:

हमने अपने प्रयास इस लेख में मोहम्मद सिराज जीवन परिचय ( Mohammed Siraj Biography in Hindi) से सम्बंधित हर संभव जानकारी देने की कोशिश की आशा करता हु आप सब को अच्छी लगी होगी। धन्यवाद !!

FAQ

Q- मोहम्मद सिराज कौन है?
Ans- मोहम्मद सिराज भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है।

Q- मोहम्मद सिराज का उपनाम क्या है?
Ans- मियाँ जादू ।

Q : मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 फाइनल में कितने विकेट लिए
Ans : एशिया कप में 6 विकेट लिए

Q- मोहम्मद सिराज कहां के रहने वाले हैं?
Ans- मोहम्मद सिराज हैदराबाद के रहने वाले हैं।

Q : मोहम्मद सिराज का जन्म कब हुआ था?
Ans : 13 मार्च 1994

Q : मोहम्मद सिराज Wife है ?
Ans : नहीं , ये अबिवाहित हैं।

Q- मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट कब खेलना शुरू किया?
Ans- साल 2015 में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया।

Leave a Comment