Nancy Tyagi Biography in Hindi, Cannes Outfit, Fashion Influencer | नैंसी त्यागी का जीवन परिचय

Nancy Tyagi Biography in Hindi, wiki, age, cannes, height, cannes dress, cannes outfit, date of birth, kaun hai, birthday, brother, photos and net worth (नैंसी त्यागी का जीवन परिचय, उम्र , विकी, कौन है, वीडियो, ड्रेस और नेटवर्थ)

इस समय कांस 2024 फेस्टिवल में तारीफ लूटने वाली नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) ने बॉलीवुड अभिनेत्रीयो को भी पीछे छोड़ दीया है. इस लड़की ने जो कामयाबी हासिल की है वह शायद कोई बॉलीवुड अभिनेत्री भी नही पा सकती है. आज नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) ने पूरे बॉलीवुड को बता दिया है कि टैलेंट के दम पर आप कहीं पर भी पहुंच सकते हैं, इसके लिए आपके पास बेहतर बैकग्राउंड की जरूरत नहीं होगी, आज हम आपको खूबसूरत फैशन इन्फ्लुएंस नैंसी त्यागी के जीवन के बारे में बताने वाले हैं कि, कैसे वह आज इस मुकाम पर पहुंची है.

Nancy Tyagi Biography In Hindi (नैंसी त्यागी का जीवन परिचय)

बता दे की नैंसी त्यागी का जन्म 15 अप्रैल 2001 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा गांव में हुआ है और वही की रहने वाली है, इनके परिवार के बारे में बता दे की इनकी माता का नाम माया त्यागी है, जो की एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रह चुकी है और इनका एक छोटा भाई है, जिसका नाम मनु त्यागी है. इस समय नैंसी की उम्र 23 साल हो चुकी है.

Nancy Tyagi Biography In Hindi
– Nancy Tyagi Biography In Hindi

नैंसी त्यागी की पढाई (Nancy Tyagi’s education)

नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) आज आपने फोटो और वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रहती है, इसके साथ ही वह हाल ही में कांस 2024 फेस्टिवल में भी नजर आई है. लेकिन यह काफी कम पढ़ी लिखी है, यहां तक कि उन्हें इंग्लिश भी ठीक तरह से नहीं आती है, उसके बावजूद भी आज उन्होंने वह मुकाम हासिल किया है, जो शायद बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां नहीं कर पा रही है. नैंसी अपने मामा के घर से दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की और 12वीं तक उन्होंने अपने गांव से ही पढ़ाई पूरी की, इसके बाद नैंसी UPSC की तैयारी करने के लिए दिल्ली आ गयी, लेकिन लॉकडाउन के समय वह अपनी फीस नहीं भर पाने की वजह से उन्हें यह पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी.

इस तरह बनी फैशन इनफ्लुएंसर (Nancy Tyagi Fashion Influencer)

पढ़ाई पूरी न कर पाने के बाद नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) के पास जो ट्यूशन के पैसे बचे हुए थे, उससे उन्होंने अपने लिए लाइट कैमरा और मोबाइल फोन खरीद लिया था, covid  कोविद की वजह से वह कोचिंग को पूरा न कर सकी लेकिन वीडियो बनाने शुरू कर दिए और धीरे-धीरे वह सोशल मीडिया पर एक बेहतर इनफ्लुएंसर बन गई, वह इसके साथ ही कई तरह के डिजाइन और आउटफिट को भी रीक्रिएट करने लगी.

Dhruv Rathee Biography in Hindi | ध्रुव राठी का जीवन परिचय, यूट्यूबर, नेटवर्थ

नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) अपने खुद के बनाये हुए कपडे क्रिएट किए और डिजाइनर ड्रेस को पहनती है शुरुआत में जब उनके पास फैब्रिक के पैसे नहीं थे तो, मां के पुराने कपड़ों से कुछ तड़कता भड़कता बनती थी और उन्हें ही वह पहनकर वीडियो बनाती थी, धीरे-धीरे उनके पास पैसा आने लगा और वह एक फैशन स्टाइलिस्ट और फैशन डिजाइनर के तौर पर लोगों के सामने उभरने लगी.

2023 कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुई शामिल (Cannes Film Festival )

धीरे-धीरे नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) की पापुलैरिटी बढ़ती चली गई और उन्हें कई रास्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली. नेंसी त्यागी को 2023 कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने का भी अवसर मिला, यह उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ, कान्स फिल्म फेस्टिवल एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है, जहां दुनिया भर के प्रमुख सेलिब्रिटी और फैशन आईकॉन एक साथ उतरते हैं. नैंसी ने इस फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर भारत का भी नाम आगे बढ़ाया है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में नैन्सी ने विभिन्न डिजाइनरों के खूबसूरत आउटफिट्स पहने और रेड कार्पेट पर उनके ग्लैमरस लुक्स को सभी ना काफी ज्यादा प्रभावित किया।

ऐसे सीखी फैशन डिजाइनिंग

नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) के द्वारा बताया गया है कि, उन्होंने फैशन डिजाइनिंग सीखने के लिए ना किसी तरह की कोई पढ़ाई की ना ही कोई तैयारी की है, उन्होंने यह सिलाई कढ़ाई सिर्फ यूट्यूब पर वीडियो देख कर सीखी है. उन्होंने वीडियो देखकर सिलाई और कढ़ाई करना सीखा है और खुद की क्रिएटिविटी से नए-नए आउटफिट तैयार करने लगी है.

2.5 मिलियन फॉलोअर्स

आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi On Social Media) काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है और आज उनके लगभग 2.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है जो कि, उन्हें फॉलो करते हुए देखे जा सकते हैं. इसके साथ ही उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जहां पर भी कई सारे लोग जुड़े हुए हैं, 2021 में उन्होंने अपने नए यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी, जहां पर आप खुद कपड़े सिलती और वीडियो बनाकर डालती है. कई बार नैंसी को काफी ट्रोल भी किया गया लेकिन, इसके बाद भी वह इस हुनर को उन्होंने पीछे नहीं छोड़ा और आज का सफलता के मुकाम पर पहुंच चुकी है.

Nancy Tyagi Biography In Hindi
– Nancy Tyagi Biography In Hindi

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने की तारीफ़

कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival ) के दोरान नैंसी त्यागी ने खुद अपनी ड्रेस को तैयार किया. पिंक रफल गाउन को उन्होंने करीब महीनेभर में तैयार किया जिसका वजन 20 किलो का था. यह देख बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन आइकन सोनम कपूर ने भी उनकी काफी तारीफ की है।

Conclusion

नैंसी त्यागी का जीवन परिचय, उम्र , विकी, कौन है, वीडियो, ड्रेस और नेटवर्थ के बारे में बताया (Nancy Tyagi Biography In Hindi, wiki, age, cannes, height, cannes dress, cannes outfit, date of birth, kaun hai, birthday, brother, photos and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

Leave a Comment