pranjali awasthi biography in hindi, AI startup, wiki, age, founder
Age जस्ट ए नंबर ऐसा हम कई बार सुंनते आ रहें हैं आज उसे चरितार्थ होते हुए भी देखा जा सकता है। जी हाँ ऐसा कुछ कर दिखाया है प्रांजली अवस्थी ने जिनकी उम्र महज 16 साल है। जिस उम्र में टीन्स को देखा गया है वो अपने स्कूल, एग्जाम और दोस्ती में खुद को पाती हैं वहीं अमेरिका में रहने वाली प्रांजली अवस्थी ने 100 करोड़ की कंपनी खड़ी कर ली है। Delv AI कंपनी की संस्थापक हैं प्रांजली अवस्थी।
प्रांजली अवस्थी का जीवन परिचय (Pranjali Awasthi Biography In Hindi)
ब्राह्मण परिवार में प्रांजली अवस्थी का जन्म 2007 भारत में हुआ था, कुछ सालो तक ये यही भारत में रही। मगर पिता का मियामी, फ्लोरिडा, संयुक्त राज्य अमेरिका में कार्यरत होने के कारण 11 वर्ष की उम्र में उनके साथ वहां चली गयी। इनकी स्कूली शिक्षा अमेरिका में ही डोरल एकेडमी चार्टर हाई स्कूल से 2021 में पूरी हुई।
प्रांजली अवस्थी कैरियर (Pranjali Awasthi Career)
पिता का इंजीनियर होना प्रांजली के लिए एक बहुत सहायक रहा, यही एक वजह रही जो उनका कंप्यूटर के प्रति प्यार बचपन से दिखने लगा था। पिता से कंप्यूटर सीखते सीखते 11 उम्र से कोड लिखना भी सीखने लगी और कब ये उनका पैशन बन गया पता ही नहीं चला। फिर उन्होंने 13 साल के उम्र में इंटर्नशिप, रिसर्च इंटर्न के रूप में भी शुरू किया Florida International University से उसके बाद वर्कशॉप हेड के रूप में Upsilon Pi Epsilon के साथ काम किया। इन सब के बाद इन्होने 2022 में अपनी AI कंपनी लॉच कीऔर 10 लोगों की टीम बनाई।
प्रांजली अवस्थी स्टार्टअप (Pranjali Awasthi Start-Up)
Delv AI जो की एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप के अंतर्गत आती है। 16 वर्ष की प्रांजलि अवस्थी ने AI टेक्नोलॉजी में एक तरह से भारत का डंका बजा दिया, इनके उम्र को देख कर अमेरिका भी हैरान ही हो गयी। चूकी हर स्टार्टअप अपने आइडियोलॉजी के तहत फंडिंग डिपेंडेंट होती है, इनको भी 2022 में करीब 3.7 करोड़ की फंडिंग हुई। Delv AI, का काम AI के द्वारा research data extraction को सुव्यवस्थित करना होगा। 10 लोगों को रोजगार देकर शुरू हुए कंपनी का कुल वैल्यूएशन करीब 12 मिलियन डॉलर आंका गया है।
प्रांजली अवस्थी नेटवर्थ (Pranjali Awasthi Net Worth)
प्रांजली अवस्थी data extraction AI कंपनी Delv AI की फाउंडर हैं जिसका वैल्यूएशन करीब करीब 12 मिलियन डॉलर आँका गया है।
Conclusion
इस लेख में हमने प्रांजली अवस्थी की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, यहाँ हमनें उनकी उम्र, ai, वीकी, स्टार्टअप, नेटवर्थ के बारे में बताया ( Pranjali Awasthi Biography In Hindi, age, AI, Startup, Networth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।
FAQs
Q- प्रांजलि अवस्थी कौन है?
Ans- प्रांजली अवस्थी डेल्व एआई की संस्थापक हैं
Q- प्रांजली अवस्थी की उम्र कितनी है?
Ans- 16 साल
Q- प्रांजलि अवस्थी के माता-पिता कौन हैं?
Ans- श्री अवस्थी (पिता) और श्रीमती अवस्थी (माँ)
Q- प्रांजलि अवस्थी की कुल संपत्ति क्या है?
Ans- लगभग 12 मिलियन डॉलर
Q- प्रांजलि अवस्थी का धर्म क्या है?
Ans- हिन्दू धर्म