फुकरे पुलकित सम्राट का जीवन परिचय | Fukrey Pulkit Samrat Biography in Hindi

Pulkit Samrat Biography in Hindi, wikipedia, movies, age, ex-wife, relationships, net worth and movies list (पुलकित सम्राट का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कैरियर, फ़िल्में, उम्र, परिवार और नेटवर्थ)

पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) आज बॉलीवुड के जाने माने मॉडल और अभिनेता है। वह टीवी धारावाहिक “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” मैं निभाए गए अपने किरदार की वजह से लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हुए हैं। आईए जानते हैं, पुलकित सम्राट के बारे में कुछ ख़ास बाते

पुलकित सम्राट का जीवन परिचय (Pulkit Samrat Biography in Hindi)

पुलकित का जन्म 29 दिसंबर 1983 को दिल्ली में हुआ है। उनके पिता का नाम सुनील सम्राट है और उनकी माता का नाम दीपा सम्राट है। आपको बता दे की , उनकी शादी श्वेता रोहिरा से हुई थी, जो की एक टीवी पत्रकार और फिल्मी दुनिया के स्टार सलमान खान की मुंहबोली बहन भी है। उनकी शादी 2014 में हुई थी, लेकिन साल 2017 में यह एक दूसरे से अलग हो गए और इन्होंने अपने रिश्ते को यहीं खत्म कर लिया।

Pulkit Samrat biography in hindi - EkJivani
– Pulkit Samrat Biography in Hindi

पुलकित सम्राट शिक्षा (Pulkit Samrat Education)

पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने इन्होने अपनी स्कूल की शुरूआती पढाई मानव स्थली स्कूल दिल्ली से पूरी की है, इसके बाद इन्होने नई राजेंद्र नगर मोंटफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वी उत्तीर्ण की, इसके बाद इन्होने दिल्ली महाविद्यालय, एपीजे इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाईन, से विज्ञापन में अपनी डिग्री हासिल की और इसके बाद यह अभिनय सिखने के लिए अभिनय स्कूल चले गये।

पुलकित सम्राट कैरियर (Pulkit Samrat Career)

पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) पहले दिल्ली में रहते थे और दिल्ली में ही इनका जन्म भी हुआ है। 2005 को यह दिल्ली से मुंबई आए और किशोर नामित कपूर से उन्होंने अभीनय सीखा है। पुलकित के करियर की शुरूआत बहुचर्चित टीवी धारावाहिक ‘क्योंकि सांस भी कभी बहू थी’ से हुई थी। इसी धारावाहिक ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई और उनका इसमें किरदार लोगो को काफी पसंद भी आया। इसके बाद उन्होंने “कहो ना यार है” और “कॉमेडी सर्कस का जादू” जैसे अन्य लोकप्रिय टीवी शो में दिखाई दिए।

अब तक कई फिल्मो में किया काम

इसके साथ ही उनके फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘बिट्टू बॉस’ से हुई थी, जो की साल 2012 में आई थी। हालांकि, उन्होंने फिल्म “फुकरे” (2013) में की जिसमे वह अपनी भूमिका के लिए पहचाने गये यह फिल्म काफी हिट रही थी। उन्होंने इसके बाद फिल्म के सीक्वल “फुकरे रिटर्न्स” (2017) में अपनी भूमिका दोहराई थी। ।

सम्राट अन्य बॉलीवुड फिल्मों जैसे “ओ तेरी” (2014), “बैंगिस्तान” (2015), “सनम रे” (2016), “जुनूनियत” (2016), “वीरे की वेडिंग” (2018), और में भी दिखाई दिए थे, इन्होंने सलमान खान के साथ अभी काम किया है, इन्होंने सलमान खान की फिल्म “जय हो” मैं एक पुलिस वाले का किरदार निभाया था जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे, लेकिन यह फिल्म में ज्यादा सफल नहीं रही थी।

पुलकित सम्राट की शादी (Pulkit Samrat Shaadi or Engagement)

अभिनेता पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने 2015 में अपनी पत्नी श्वेता रोहिरा से तलाक ले लिया उसके बाद इन्होने अपनी प्रेमिका कृति खरबंदा से शादी की योजना के बारे में खुलासा किया है और बताया है कि कैसे दोनों अपने रिश्ते में इस समय अच्छे दोस्त बनकर’ खुश हैं। पुलकित और कृति करीब चार साल से डेट कर रहे थे और हाल के दिनों में दोनों ने एक दुसरे को इंगेजमेंट रिंग पहनाया है, लेकिन अभी तक इन्होने शादी के बारे में किसी तरह का कोई खुलासा नही किया है। यह दोनों वीरे की वेडिंग, तैश और पागलपंती जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा
– पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा बायोग्राफी

पुलकित सम्राट नेट वर्थ (Pulkit Samrat Net Worth)

पुलकित सम्राट के कमाई के जरिए को देखा जाये तो मुख्यतः यह एक्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है, इन सबों के अलावा एक मुख्य जरिया इनके मॉडलिंग को भी जोड़ा जा सकता है। ऐसे तो इन सब के सम्पति को बताना मुश्किल सा है मगर जो सूत्रों से अनुमान निकल कर आया है वो करीब करीब 45 करोड़ से 50 करोड़ के बीच आंका गया है। अलग अलग माध्यम से ये अलग अलग चार्ज करते हैं जिनमें फोटोशूट, ब्रांड एंडोर्स्मेंट और एक्टिंग शामिल है।

पुलकित सम्राट से जुडी रोचक जानकारियाँ

  • आपको बता दे की पुलकित सम्राट को धारावाहिक और टीवी के लिए वर्ष 2006 में बेस्ट फ्रेश न्यू फेस (पुरुष) की श्रेणी में इंडियन टेली पुरस्कार और स्टार परिवार पुरस्कारों में पसंदीदा नया सद्स्य जैसे विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है।
  • इन्होने अपने अभिनय कौशल को बेहतर बनाने के लिए “किशोर नामित कपूर” अभिनय स्कूल से अभिनय सिखा है।
  • इसके साथ ही यह वह सलमान खान और रोनित रोय को अपना आदर्श और स्मृति ईरानी को प्रेरणा स्त्रोत के रूप में मानते हैं।
  • वह एक अच्छे कुक नहीं हैं, लेकिन फिर भी इन्हें खाना बनने का काफी शोक रहा है।
  • पुलकित सम्राट की पहले श्वेता रोहिरा से शादी हुई थी, लेकिन उनसे तलाक हो जाने के बाद इनका वर्तमान में अभिनेत्री कृति खरबंदा के साथ रिश्ता चल रहा है और दोनों की इंगेजमेंट भी हो गयी है।

Conclusion

इस लेख में हमने पुलकित सम्राट की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, उनकी बायोग्राफी, कैरियर, फ़िल्में, उम्र, परिवार और नेटवर्थ के बारे में बताया (Pulkit Samrat Biography in Hindi, Wikipedia, movies, age, ex-wife, relationships, net worth and movies list) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

EkJivani: खान सर का जीवन परिचय | Khan Sir Patna Biography In Hindi

Leave a Comment