Radhika Merchant Biography in Hindi, Wedding with Anant Ambani | राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय

Radhika Merchant Biography in Hindi, age, wiki, family, height, father business, sister, instagram, husband, birthday, profession, wedding with Anant Ambani and net worth (राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, सगाई, शादी की तारीख, परिवार और नेटवर्थ)

आज हम आपको राधिका मर्चेंट  (Radhika Merchant) के बारे में बताने वाले हैं, वही इसके पहले बता दे की, राधिका मर्चेंट उस समय सबसे ज्यादा चर्चाओं में आई जब उनका नाम भारत के सबसे अमीर व्यापारी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ जुड़ा। हाल ही में इन दोनों की शादी हुई है, इसके बाद सभी लोग राधिका के बारे में काफी ज्यादा जानना चाहते हैं, आज हम आपको उनसे जुड़ी हुई तमाम जानकारियां बताने वाले है।

Radhika Merchant Biography In Hindi (राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय)

सबसे पहले बता दे की राधिका मर्चेंट  का जन्म 18 दिसंबर 1994 को महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में ही हुआ था, वर्तमान में आज उनकी आयु 28 साल हो चुकी है और उनका परिवार भी गुजरात राज्य से है, लेकिन भी व्यवसाय के लिए मुंबई आए थे और अब उनका परिवार स्थाई रूप से मुंबई में ही रहता है।

Radhika Merchant Biography in Hindi
– Radhika Merchant Biography in Hindi

राधिका मर्चेंट के पिता का नाम वीरेंन मर्चेंट (Viren Merchant ) है, वही राधिका कोई साधारण परिवार से नहीं बल्कि वह वीरेंन मर्चेंट की बेटी है जो की, एक बहुत बड़े इंडस्ट्रीएल उद्योगपति है। वही उनकी दो बेटियां है मैं दूसरी बेटी का नाम अंजली मर्चेंट है जो अपने पिता के बिजनेस में हाथ बटाते हुए देखी जा सकती है। वीरेंन Encore Healthcare Pvt. Ltd. के सीईओ हैं और अन्य कई कंपनियों के डायरेक्टर भी हैं।

राधिका मर्चेंट की पढ़ाई (Radhika Merchant education)

राधिका मर्चेंट की पढ़ाई की बात की जाए तो इन्होंने स्कूली शिक्षा Cathedral and John Connon School और Ecole Mondiale World School से हुई है, यहा की पढाई पूरी करने के बाद उन्होंने BD Somani International School से अंतरराष्ट्रीय स्तर का डिप्लोमा कोर्स किया है और अपनी आगे की पढाई के लिए राधिका अमेरिका चली गईं। उन्होंने वहा न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से Political Science और Economics में डिग्री हासिल की है।

राधिका मर्चेंट करियर (Radhika Merchant Career)

राधिका मर्चेंट के करियर की बात की जाए तो, इन्होने संयुक्त राज्य अमेरिका से Political Science और Economics में पढाई करने के बाद वह भारत लौट आईं और उसके बाद उन्होंने इंटर्नशिप के लिए 3 महीने के लिए एक रियल एस्टेट फर्म में Real Estate Sales Executive की पोस्ट पर काम किया, इसके बाद वह अपने पिता की कम्पनी Encore Healthcare Pvt. Ltd. में उनके सहत ही काम करने लगी।

राधिका मर्चेंट नेट वर्थ (Radhika Merchant Net Worth)

आज कई लोग राधिका की नेटवर्थ (Radhika Merchant Net Worth) के बारे में भी जानना चाहते हैं. आपको बता दे की, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज उनके परिवार की कुल संपत्ति 700 से 800 करोड रुपए के बीच में देखी जाती है. वहीं राधिका मरचेंट की निजी संपत्ति के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन आंकड़ों के अनुसार बताया जाता है कि उनकी निजी संपत्ति 8 से 10 करोड रुपए तक जाती है.

Manu Bhaker Biography in Hindi, Olympics, Medals | मनु भाकर का जीवन परिचय, मेडल्स, रिकॉर्ड्स

राधिका मर्चेंट शादी (Radhika Merchant Marriage)

राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी मुकेश अंबानी (mukesh ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ में 12 जुलाई 2024 को हुई थी, वही राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग भी काफी चर्चाओं में रही थी, जो की 1 से 3 मार्च तक जामनगर में आयोजित किया गया था, जहां पर देश और दुनिया भर के कई प्रतिष्ठित लोग आए थे. यह शादी उनकी काफी सुर्खियों में भी रही थी और देश दुनिया में शादी की चर्चा होते हुए देखी गई है.

Radhika Merchant Biography in Hindi
– Radhika Merchant Biography in Hindi

Radhika Merchant से जुड़े रोचक तथ्य –

  • राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) के बारे में बताया जाता है कि, यह दोनों स्कूल से ही एक दुसरे को जानते है।
  • यह दोनों बचपन से ही एक दूसरे को जानते हैं और काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करते रहे हैं.
  • राधिका मर्चेंट को लेडी गागा और पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन फिल्म सीरीज काफी ज्यादा पसंद है.
  • राधिका मर्चेंट को पशुओं से भी काफी प्रेम है और उनके पास एक खूबसूरत डॉगी भी है.

राधिका मर्चेंट को अपने दोस्तों के साथ घूमना फिरना और फ्री टाइम में किताबे पढना काफी पसंद आता है।

Conclusion

राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, नीतियां, परिवार और नेटवर्थ के बारे में बताया (Radhika Merchant Biography In Hindi, age, wiki, family, height, father business, sister, instagram, husband, birthday, profession, wedding with Anant Ambani and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

Leave a Comment