रीया कोडाली का जीवन परिचय, फैशन डिजाइनर | Riya Kodali Biography in Hindi, Designer, Entrepreneur, Fashion Blogger

Riya Kodali Biography in Hindi, wiki, age, income, designer and fashion blogger, date of birth, companies, telgu, house, photo, height, Celebrity Stylist, Costume Designer,Entrepreneur and net worth (रीया कोडाली का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ)

आज हम आपको भारत की जानी-मानी फैशन डिजाइनर रीया कोडाली (Riya Kodali) के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने आज फैशन इंडस्ट्री में काफी बेहतर नाम कमाया है और आज उनकी कई सारी कंपनियां है, जिनकी यह आज मलिक बनी हुई है। आइये जानते हैं रीया कोडाली, जीवन की कहानी और उनकी कुल संपत्तियों के बारे में…..

Riya Kodali Biography In Hindi (रीया कोडाली का जीवन परिचय)

रीया कोडाली (Riya Kodali)  का जन्म 8 28 जनवरी 1990 को मैसूर कर्नाटक में हुआ था। वैसे तो इनका जन्म कर्नाटक में हुआ था, पर इनका मूल आंध्र प्रदेश में है और रीया तेलुगु बोलती है l रीया कोडाली का एक भाई है और उनकी एक बहन भी हैं, जिनका नाम सुधीर कोडाली है l यह एक साधारण परिवार की लड़की है जिसे उनके माता-पिता ने काफी मेहनत से पाल पोस कर बड़ा किया है, लेकिन आज वह जिस मुकाम पर उसकी वजह से वह काफी जाना पहचाना नाम बन चुकी है।

Riya Kodali Biography in Hindi
– Riya Kodali Biography in Hindi
नाम रीया कोडाली
नेशनलिटी भारतीय
ऐज 35 Years Old
जन्म तारीख January 28, 1989
जन्म स्थान मैसूर, कर्नाटक
इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स 57.7K Followers

रीया कोडाली शिक्षा (Riya Kodali Education)

रीया कोडाली (Riya Kodali) की शिक्षा की बात की जाए तो, उन्होंने अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई भारत से ही की है और उसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई अमेरिका में हुई है। भारत में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फैशन डिजाइनिंग का शौक रखते हुए उन्होंने आगे की पढ़ाई अमेरिका से की, ओर डेट्रायट की यूनिवर्सिटी आफ मिशीगन से इन्होंने फाइन आर्ट की पढ़ाई पूरी करके खुद के कपड़े डिजाइन करना शुरू की है। उनके डिजाइन किए हुए कपड़े बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हुए और आज उनके कपड़ों को कई हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की हस्तियां पहनते हुए नजर आ रही है।

फैशन डिजाइनिंग में कैरियर (Career in Fashion Designing)

रीया कोडाली (Riya Kodali) को फैशन डिजाइनिंग में बचपन से ही काफी दिलचस्पी थी और उन्होंने कई फैशन डिजाइनिंग प्रोजेक्ट भी किया और उन्होंने कई तरह की ड्रेस को डिजाइन किया, लेकिन उन्हें पहले ऑफिशियल मौका बेंगलुरु फैशन वीक में मिला जहां पर उन्होंने अपना पहला प्रोजेक्ट पेश किया, इन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया और 2013 में लीजा रे अभिनेत्री के साथ उसके बाद उन्होंने कई सारे अभिनेत्री जैसे सोनम कपूर ऐश्वर्या राय, नेहा शेट्टी, श्रीनिधि शेट्टी के साथ काम किया है।

रीया कोडाली एक लक्जरी फैशन डिजाइनर लेबल कि ओनर है, इसके साथ ही वह  सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, उद्यमी, परोपकारी-रिया कोडाली चैरिटेबल ट्रस्ट, ग्लोबल इंडियन कि मैनेजिंग डायरेक्टर भी है l

रीया कोडाली  (Riya Kodali Companies)

रीया कोडाली  (Riya Kodali) के पास आज कई सारी कंपनियां है, इसके साथ ही वह कई सारे ट्रस्ट के साथ मिलकर कम कर रही है। वह आज कई कंपनियों में अपना पैसा इन्वेस्ट कर चुकी है, जिसमे रिया कोडाली इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, रीया कोडाली पोल्ट्री फार्म, रीया कोडाली प्रोडक्शन, डिजाइनर लेबल, रिया कोडाली चैरिटेबल ट्रस्ट, ग्लोबल इंडियन, रिया कोडाली फार्म, अनावेस सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस,  आदि कंपनिया है, जहां से वह आज काफी पैसा कमाते हुई देखी जा सकती है।

Simrat Kaur Biography in Hindi, Gadar 2 Fame | सिमरत कौर का जीवन परिचय

रीया कोडाली पुरुस्कार (Riya Kohli Awards)

रीया कोडाली आज एक जाने-मानी फैशन डिजाइनर बन चुकी है और उन्होंने काफी अच्छा काम किया, इसके लिए उन्हें कई सारे पुरस्कार भी अब तक मिल चुके हैं। वही रीया कोडाली  थाईलैंड में हुए EIA थाइलैंड बेस्ट ब्राइडल वेयर अवार्ड के लिए भी चुना जा चुका है।

फिल्मो में लगाया पैसा –

रीया कोडाली के बारे में बता दे की इन्होंने अब तक कई बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स के साथ भी काम किया है, जिसमें साउथ से लेकर बॉलीवुड के नाम शामिल है। उन्होंने बॉलीवुड में सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय के साथ काम किया है। वही बड़े सितारे में उन्होंने Jr NTR, अल्लू अर्जुन के कपड़ों को भी डिजाइन किया है। रिया ने कई सारे फिल्म में भी पैसा लगाया है जैसे KGF Chapter 1, KGF Chapter 2, RRR, और Julayi  यह फिल्में भी काफी सफल रही है और इससे भी उन्होंने काफी अच्छा पैसा कमाया है।

रिया कोडली शादी (Riya Kodali Marriage)

रिया कोडाली के बारे में बता दे कि, यह Jr NTR और नागार्जुन के परिवार से आती है जो इनके दूर के रिश्तेदार भी है। वही रिया के भाई की शादी मलेशिया में हुई थी, जहां पर उन्होंने काफी भव्य तरीके से इसकी तैयारी की थी, वही अभी तक रिया कोडाली (Riya Kodali Marriage) ने अभी तक किसी से भी शादी नहीं की है और ना ही उनका अभी तक किसी के साथ नाम जुड़ा है।

Riya Kodali Biography in Hindi
– Riya Kodali Biography in Hindi

रीया कोडाली Net Worth (Riya Kodali Net Worth)

रीया कोडाली आज फैशन इंडस्ट्री के साथ-साथ कई और भी काम करते हुए देखी जाती है, जिसकी वजह से आज उनकी संपत्ति लगभग 12000 करोड रुपए के तकरीबन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताई जाती है।

Conclusion

रीया कोडाली का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ के बारे में बताया (Riya Kodali Biography In Hindi, wiki, age, income, designer and fashion blogger, date of birth, companies, telgu, house, photo, height, Celebrity Stylist, Costume Designer,Entrepreneur and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

Leave a Comment