Sana Makbul Biography in Hindi, Big Boss OTT Winner | सना मकबूल का जीवन परिचय

Sana Makbul Biography in Hindi, wiki, big boss ott 3 winner, movies and tv shows, boyfriend, bf now, family, serials, shows, lifestyle, accident and net worth (सना मकबूल का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, नीतियां, परिवार और नेटवर्थ)

सना मकबूल (Sana Makbul) आज के समय में एक जाने-मानी मॉडल और भारतीय अभिनेत्री है जो कि, इस समय बिग बॉस OTT 3 विनर के रूप में जानी जा रही है और इस वजह से काफी चर्चाओं में बनी हुई है. आज हम आपको सनम अब्दुल से जुड़ी हुई तमाम जानकारियां बताने वाले हैं और उनकी पूरी उनसे जुड़ी हुई सभी जानकारी को आप यहां पर देख सकते हैं.

Sana Makbul Biography In Hindi (सना मकबूल का जीवन परिचय)

सना मकबूल का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में 13 जून 1993 को हुआ था, उनका लालन पालन मुंबई में ही हुआ है, उनकी मां का नाम मलय है,  वही उनके पिता का नाम मकबूल खान है वही उनके दो भाई बहन हैं, जिनका नाम सफइ खान है.

Sana Makbul Biography in Hindi, big boss ott 3 winner
– Sana Makbul Biography in Hindi, big boss ott 3 winner
पूरा नाम सना मकबूल
जन्म तिथि 13 जून 1993
जन्म स्थान मुंबई भारत
शिक्षा मास मीडिया में स्नातक
पिता का नाम मकबूल खान
भाई-बहन शफा नईन खान
धर्म इसलाम
राशि चक्र चिन्ह मिथुन राशि
उपलब्धि Big Boss OTT 3 Winner

सना मकबूल जन्म शिक्षा (Sana Maqbool Education)

सना मकबूल (Sana Makbul) की शिक्षा की बात की जाए तो सनम अब्दुल में मुंबई के ही नेशनल कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी की है, इन्होने मास मीडिया में स्नातक किया उसके बाद,  उन्होंने 2011 में पेसे वर्ष रूप से अभिनय और मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी, इसके पहले उन्होंने कुछ प्रिंट शूट्स और टीवी विज्ञापनों में काम किया। लेकिन उनका ज्यादा फोकस अपनी पढ़ाई पूरी करने पर था। BMM की डिग्री हासिल करने के बाद सना ने एक्टिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया.

मॉडलिंग करियर (Modeling Career)

शुरुआती मॉडलिंग करियर की बात की जाए तो, सना मकबूल (Sana Makbul) ने अब तक कई टीवी विज्ञापन और कार्यक्रमों में काम किया है, इसके साथ ही वह 2009 में रिलेटिव सीरीज ईटीवी स्कूटी DIVA में काम कर चुकी है, वही रेड चिल्ली इंडिया इडियट बॉक्स द्वारा निर्मित और डिज्नी चैनल इंडिया द्वारा पर दिखाई जाने वाली किशोर संगीत श्रृंखला “ईशान सपनों को आवाज दे” में भी देखी गई थी, वहीं 15 में 2010 को शुरू हुई और 27 मार्च 2011 को या सीरीज समाप्त हुई थी.

Sana Makbul biography in hindi
– Sana Makbul biography in hindi

 

सना मकबूल का फ़िल्मी कैरियर (Sana Maqbool film Career)

सना मकबूल के बारे में बता दे की, उन्होंने 2014 में तेलुगु फिल्म डिक्कुलू चूडाकु रामय्या और 2017 में तमिल फिल्म रंगून से दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है, इसके साथ ही सना ने 2021 में रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में भी भाग लिया, जहाँ वह सेमीफाइनलिस्ट बनीं थी लेकिन इस शो को जित नही पायी थी। हाल ही में, वह बिग बॉस OTT सीजन 3 में एक प्रतियोगी के रूप में देखि गयी.

खान सर का जीवन परिचय | Khan Sir Patna Biography In Hindi

सना मकबूल म्यूजिक विडियो (Music Video)

सना मकबूल म्यूजिक विडियो में भी काम कर चुकी है. सना सबसे पहले 2019 में गजेंद्र वर्मा के म्यूजिक वीडियो खेलेगी क्या में नज़र आईं थी उसके बाद उन्हें 2019 में देव नेगी के म्यूजिक वीडियो साइको में भी देखा जा चूका है, जो की लोगो द्वाराकफी पसंद किये गये है, इसके बाद अगले साल उन्होंने ईशान खान के साथ गल्लां के प्रमोशनल वीडियो में भी काम किया।

बिग बॉस OTT 3 की विनर

इस समय सना मकबूल (Sana Makbul) टीवी पर आने वाले सबसे चर्चित शो बिग बॉस OTT 3 में नजर आई है, जहां पर यह एक दमदार कंटेस्टेंट के रूप में देखी गई थी. वही हाल ही में इन्होंने इस शो की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है. इसी के साथ 25 लाख का केस प्राइस भी उन्होंने जीता है. इस बार मकबूल बिग बॉस में आते ही लाखों लोगों की लोकप्रिय कंटेस्टेंट बन चुकी थी और इस पूरे सीजन में उन्होंने सभी फैंस का भी दिल जीता था. उन्होंने बिग बॉस फाइनल में कृतिका मलिक, साइ केतन राव, नेजी और रणवीर शोरी भी पहुंचे थे, लेकिन इन सभी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने साबित कर दिया कि, वह एकमात्र दिखने में खूबसूरत ही नहीं बल्कि दिमाग से भी काफी तेज है और वह इस शो की विनर बनी है.

सना मकबूल की कमाई (Sana Makbul Networth)

सना मकबूल की कुल संपत्ति की बात की जाए तो, उनकी पूरी कमाई अब 8 से 10 करोड़ रूपए तक जाती है, जो की उन्होंने मोडलिंग और कई टीवी शो में काम करके एकत्र की है, आज वह शीर्ष टीवी अभिनेत्रियों में से एक हैं और उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी शो में अपने बेहतर प्रदर्शन से जनता का दिल जीत चुकी है।

Sana Makbul biography in hindi
– Sana Makbul biography in hindi

Conclusion

सना मकबूल का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, नीतियां, परिवार और नेटवर्थ के बारे में बताया (Sana Makbul Biography In Hindi, wiki, big boss, movies and tv shows, bf now, family, serials, shows, lifestyle, accident and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

Leave a Comment